For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये 5 ब्यूटी मिसटेक्स आपकी स्किन को पहुंचाएंगी नुकसान

|
 Beauty Mistakes

स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए हम हरसंभव प्रयास करते हैं और इसी चक्कर में कई तरह के उपाय अपनाने में से भी नहीं चूकते। लेकिन हर उपाय आपकी स्किन के लिए एकदम सही हो, यह जरूरी नहीं है। कई बार हम अनजाने में ही कुछ ऐसी मिसटेक्स कर बैठते हैं, जिसका विपरीत प्रभाव हमारी स्किन पर पड़ता है। इसलिए यह कहा जाता है कि किसी भी नुस्खे या प्रोडक्ट को तुरंत बिना सोचे समझे अपनी स्किन पर अप्लाई नहीं करना चाहिए।

हो सकता है कि आप भी अपनी स्किन में पिछले कुछ वक्त से ऐसे बदलाव महसूस कर रही हों, जिन्हें आप कभी नहीं देखना चाहते थे। ऐसा आपके द्वारा की जाने वाली कुछ ब्यूटी मिसटेक्स के कारण हो सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही ब्यूटी मिसटेक्स क बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको वास्तव में बचना चाहिए-

हर दिन स्क्रब करना

स्किन की बेहतर केयर करने के लिए फेस वॉश के साथ-साथ उसे स्क्रब करना भी उतना ही जरूरी है। हालांकि, हर दिन स्क्रब करना किसी भी लिहाज से उचित नहीं माना जाता। ऐसा करने से धीरे-धीरे आपकी स्किन डैमेज होने लगती है। इससे वह बहुत अधिक सेंसेटिव हो सकती है और आपको रेडनेस व जलन का अहसास हो सकता है। इतना ही नहीं, हर दिन स्क्रब करने से स्किन का नेचुरल ऑयल भी निकल जाता है, जिससे वह रूखी और बेजान हो जाती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप दस से पन्द्रह दिनों में एक बार स्किन को स्क्रब करें।

हार्श क्लींजर का इस्तेमाल करना

अमूमन अपनी स्किन की क्लीनिंग करने के लिए हम हार्श क्लींजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यह एक बहुत बड़ी गलती होती है। हार्श क्लींजर आपकी स्किन के पीएच बैरियर को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में स्किन बहुत अधिक रूखी, बेजान और सेंसेटिव हो जाती है। इसलिए, अपनी स्किन की क्लीनिंग करने के लिए आप केमिकल फ्री क्लींजर का इस्तेमाल करें। कोशिश करें कि आप घर पर ही नेचुरल क्लींजर बनाएं और अपनी स्किन का बेहतर तरीके से ख्याल रखें।

रात में मेकअप क्लीन ना करना

कई बार पूरा दिन काम करके हम बहुत अधिक थक जाते हैं और ऐसे में अक्सर फेस पर मौजूद मेकअप को क्लीन नहीं करते हैं। लेकिन रात में मेकअप ना रिमूव करने से आपको ब्रेकआउट्स व एक्ने होने का खतरा काफी अधिक बढ़ जाता है। इतना ही नहीं, मेकअप में मौजूद केमिकल्स आपकी स्किन को समय से पहले बूढ़ा बनाते हैं। इसलिए हर रात सोने से पहले अपनी स्किन से मेकअप रिमूव करना बिल्कुल भी ना भूलें।

मेकअप ब्रश की क्लीनिंग ना करना

अगर आप मेकअप करने की शौकीन है, लेकिन मेकअप ब्रश की क्लीनिंग नहीं करती हैं तो वास्तव में आप अपनी स्किन को डैमेज कर रही हैं। जो महिलाएं मेकअप से पहले और बाद में मेकअप ब्रश व स्पॉन्ज को साफ नहीं करती हैं, तो इससे स्किन पर इंफेक्शन, एक्ने और झाइयों के होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। इसलिए मेकअप करने के साथ-साथ ब्रशेस को भी अच्छी तरह क्लीन करें।

स्किनकेयर प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट को चेक ना करना

अक्सर हम स्किनकेयर और मेकअप प्रोडक्ट तो लेकर आते हैं, लेकिन उसके बॉक्स को ऐसे ही फेंक देते हैं। अमूमन इन बॉक्स पर उनकी एक्सपायरी डेट लिखी होती है। किसी भी प्रोडक्ट को अगर उनकी शेल्फ लाइफ खत्म होने के बाद स्किन पर अप्लाई किया जाए तो इससे ना केवल उनकी इफेक्टिवनेस कम होती है, बल्कि कभी-कभी वे स्किन पर रिएक्ट भी कर सकते हैं। इसलिए, यह जरूरी है कि आप किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले उनकी एक्सपायरी डेट को अवश्य चेक करें। अगर उसकी डेट एक्सपायर हो जाए तो फिर उसे स्किन पर अप्लाई करने से बचें।

Read more about: beauty ब्यूटी
English summary

Common Beauty Mistakes You Should Avoid in hindi

eng sum: If you do these beauty mistakes, if can damage your skin.
Desktop Bottom Promotion