For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बालों को कुछ ही दिनों में मोटा करता है ये नैचुरल ऑइल

बालों को मोटा करने के लिये आज हम आपको ऐसा नैचुरल तेल बताएंगे, जिससे आपको कुछ ही दिनों में लाभ दिखाई देगा।

|

आज कल बालों की समस्‍या काफी आम बन चुकी है। अगर आपके बाल बड़ी ही तेजी के साथ पतले होना शुरु हो गए हैं तो समय आ गया है कि इनकी अच्‍छे से केयर करें।

Get Upto Rs.25000 Cashback on Home & Kitchen Appliances Via Paytm (Only Till 18th Dec)*

बालों को मोटा करने के लिये आज हम आपको ऐसा नैचुरल तेल बताएंगे, जिससे आपको कुछ ही दिनों में लाभ दिखाई देगा।

बालों के लिये कौन सा तेल है सबसे बेस्‍ट - नारियल या बादाम तेलबालों के लिये कौन सा तेल है सबसे बेस्‍ट - नारियल या बादाम तेल

Homemade Natural Hair Oil For Thick Hair

तेल बनाने की सामग्री:
1. नारियल तेल / बादाम का तेल- 1 छोटी कटोरी
2. लहसुन की कलियां -
3. प्याज -
4. टी ट्री ऑइल -

तेल बनाने की विधि -

तेल बनाने की विधि -

  • लहसुन की कलियों को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें। इसके लिये 2 लहसुन की बड़ी कलियों की जरुरत होगी।
  • एक चौथाई प्‍याज लें और उसे छोटे छोटे टुकड़ों में काटें।
  • तेल बनाने की विधि -

    तेल बनाने की विधि -

    • अब एक पैन में नारियल का तेल डालें और जब वह पिघल जाए, तब उसमें लहसुन और प्‍याज डालें। आंच को धीमा ही रखें।
    • इसे तब तक चलाती रहें, जब तक कि प्‍याज गुलाबी ना हो जाए।
    • तेल बनाने की विधि -

      तेल बनाने की विधि -

      • फिर आंच को बंद कर दें और तेल को किनारे ठंडा होने के लिये रख दें।
      • जब तेल पूरी तरह से ठंडा हो चुका हो, तब उसमें टी ट्री ऑइल मिलाएं।
      • उसके बाद तेल को छान कर एक शीशी में भर लें और इस्‍तमाल करें।
      • कैसे करें प्रयोग

        कैसे करें प्रयोग

        • आप इसे अपने साधारण हेयर ऑइल की तरह प्रयोग कर सकती हैं।
        • इस तेल को सिर में लगाने के बाद कम से कम 1 घंटे या फिर ज्‍यदा से ज्‍यादा रातभर के लिये सिर पर रखें।
        • शैंपू और कंडीशनर लगा कर बाल साफ कर लें।
        • फायदे:

          फायदे:

          लहसुन के फायदे

          • लहसुन से बाल दुबारा वापस लौट सकते हैं। साथ ही यह बालों को झड़ने से भी रोकता है। जब सिर पर इसके तेल से मालिश की जाए तो सिर में ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे बाल उगना शुरु होते हैं। इससे रूसी भी दूर भागती है।
          • टी ट्री ऑइल के फायदे

            टी ट्री ऑइल के फायदे

            • टी ट्री ऑइल से रूसी दूर होती है।
            •  प्‍याज के फायदे

              प्‍याज के फायदे

              • प्‍याज के रस से बाल झड़ना रूकते हैं और दुबारा से बाल आते हैं। साथ ही इससे बाल बड़ी तेजी के साथ बढ़ने लगते हैं।

English summary

Homemade Natural Hair Oil For Thick Hair

We will be sharing a hair oil recipe that helps to strengthen the hair and regular use can give you thick hair. Let’s see how to make this:
Desktop Bottom Promotion