For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्या आपके काले बालों का रंग बदलकर हो रहा है भूरा?

|
Black Hair Turning Brown? | आपके बालों का रंग बदलता जा रहा है? तो ये हो सकती है बड़ी वज़ह | Boldsky

क्या आपके बालों का रंग बदलता जा रहा है और अब वो भूरे हो रहे हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने बालों की काली रंगत को वैसे ही बनाए रख सकते हैं। दरअसल इस समस्या का मूल कारण तनाव है। आपके बालों के रंग बदलने की वजह ये तनाव ही है।

जब भी आप ये बात नोटिस करें की आपके बालों का रंग बदलने लगा है तो सबसे पहले काम के रूप में अपने बालों की जड़ों की हल्के गर्म तेल से मालिश करें। सामान्य अंतराल पर सिर की मालिश होने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होगा जो आपकी जड़ों को मज़बूत बनाएगा। इसके लिए सही तेल का चुनाव भी ज़रूरी है। काले बालों की खूबसूरती बनाए रखने के लिए आप नेचुरल या एसेंशियल ऑयल चुनें। धूप में ज़्यादा आने की वजह से भी बालों की रंगत बदलती है। सूरज की यूवीबी और यूवीए किरणें जड़ों में समा जाती हैं और विटामिन डी स्कैल्प के अंदर जाता है और ये एक तरह से बालों को टैन करने का काम करता है। अब से जब भी आप बाहर जाएं तो हैट या फिर स्कार्फ़ से अपने बालों को ज़रूर ढक लें।

अगर आपके बाल भी काले से भूरे होते जा रहे हैं तो इन टिप्स को ट्राई करें।

लिव इन कंडीशनर का लें सहारा

लिव इन कंडीशनर का लें सहारा

अगर आपके बालों का रंग बदल रहा है तो आपको देखना चाहिए कि आप किस तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर ये आपके शैम्पू की वजह से हो रहा है तो आप हेयर वॉश के बाद नेचुरल लिव इन कंडीशनर का कोट लगा कर छोड़ सकते हैं। ये आपके बालों की रक्षा करने के लिए एक लेयर का काम करेगा।

Most Read:हेयर कंडीशनर से जुड़ी ये बातें आपको नहीं होंगी मालूमMost Read:हेयर कंडीशनर से जुड़ी ये बातें आपको नहीं होंगी मालूम

तेल से करें अच्छी मालिश

तेल से करें अच्छी मालिश

अपने बालों की बदलती रंगत को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है ऑयल मसाज करना। आप इसके लिए नारियल या बादाम तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्कैल्प पर जड़ों से मसाज करते हुए बालों की टिप तक पर तेल लगाएं।

सिर्फ नेचुरल शैम्पू का करें प्रयोग

सिर्फ नेचुरल शैम्पू का करें प्रयोग

इस समस्या का समाधान है प्राकृतिक शैम्पू। अगर आपके बाल भूरे होते जा रहे हैं तो ऐसे शैम्पू का इस्तेमाल शुरू कर दें जो बालों की रंगत को बचा कर रखे। इसके लिए आंवले का शैम्पू बेस्ट ऑप्शन है।

केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें बंद

केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें बंद

केमिकल प्रोडक्ट कई तरीकों से आपके बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। सबसे पहला असर तो वो आपके काले बालों को भूरा करके दिखाते हैं। इसके बाद वो सफ़ेद होने लगेंगे और हेयर फॉल की समस्या बढ़ जाएगी।

Most Read:सुबह जागने पर इन चीज़ों को देखने से बचेंMost Read:सुबह जागने पर इन चीज़ों को देखने से बचें

हेल्दी हेयर मास्क लगाएं

हेल्दी हेयर मास्क लगाएं

जड़ों को मज़बूत करने के लिए हेल्दी मास्क का इस्तेमाल बहुत ज़रूरी है। आप अंडे से तैयार मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं जिनमें प्रोटीन लेवल ज़्यादा होता है, ये बालों के नेचुरल कालेपन को बरकरार रखने में मदद करता है।

डाई की जगह करें हिना का इस्तेमाल

डाई की जगह करें हिना का इस्तेमाल

बालों का रंग बदलकर हल्का भूरा होने लगे तो हिना आपके लिए सुरक्षित और बेहतर ऑप्शन है। हिना नेचुरल होता है और इससे कोई नुकसान नहीं होगा। इसके अलावा हिना ठंडक देता है इसलिए इसे लगाने से तनाव कम होता है और आंखों को भी सुकून मिलता है।

ज़्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें

ज़्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें

अगर आपके बाल भूरे होते जा रहे हैं तो ये आपके रोज़ाना नहाने के लिए गर्म पानी के इस्तेमाल की वजह से हो सकता है। गर्म पानी का इस्तेमाल करने की वजह से सिर का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है जिससे स्कैल्प की त्वचा रूखी हो जाती है और बालों का टेक्सचर भी रफ हो जाता है।

Most Read:नारियल का तेल ही नहीं इसका शैम्पू भी है बालों के लिए असरदारMost Read:नारियल का तेल ही नहीं इसका शैम्पू भी है बालों के लिए असरदार

बालों के लिए करें बियर का इस्तेमाल

बालों के लिए करें बियर का इस्तेमाल

बालों का वॉल्यूम बढ़ाने के लिए आप बियर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। बियर एक बेहतरीन हेयर केयर उपचार है जो बालों के उड़ते रंग को संरक्षित कर सकता है।

बालों को धोने के लिए करें सफ़ेद विनेगर का इस्तेमाल

बालों को धोने के लिए करें सफ़ेद विनेगर का इस्तेमाल

जब आपको लगे की आपके बाल धीरे धीरे भूरे होते जा रहे हैं तो उन्हें धोने के लिए सफ़ेद विनेगर का प्रयोग करना शुरू करें। ये आपके बालों के प्राकृतिक रंग को बनाए रखने में मदद करेगा। साथ ही सिर से डैंड्रफ की समस्या को भी कम करेगा।

English summary

Is Your Black Hair Turning Brown?

Is your black hair turning brown? Then here are some of the remedies to prevent this problem. Take a look at these hair care tips.
Story first published: Wednesday, October 3, 2018, 14:35 [IST]
Desktop Bottom Promotion