For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए घर पर ऐसे करें पैराफिन वैक्स मैनीक्योर

By Arunima Kumari
|

अगर आपके हाथ सख्त और शुष्क हैं, तो निश्चित ही आप इसे कोमल और खूबसूरत बनाना चाहती होंगी। वैसे आजकल स्पा जैसे कुछ महंगे ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं, जिससे आप अपने हाथों को मुलायम बना सकती हैं लेकिन अगर आप महंगे ट्रीटमेंट पर पैसा खर्च नहीं करना चाहती हैं या फिर इनमें मौजूद केमिकल आपकी त्वचा को सूट नहीं करते तो आपके पास दूसरे विकल्प भी मौजूद हैं और वो है पैराफिन वैक्स मैनीक्योर।

खास बात यह है कि आप इसे घर पर ही कर सकती हैं। अगर आप इस पैराफिन वैक्स मैनीक्योर के बारे में जानना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े और जानें कि किस तरह से आप घर बैठे अपने हाथों को बना सकती हैं कोमल और खूबसूरत।

how-use-paraffin-wax-at-home

घर पर पैराफिन वैक्स मैनीक्योर बनाना काफी आसान है, इसके लिए आप नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

1. सबसे पहले एक बड़े माइक्रोवेव के कटोरे में वैक्स को गर्म करें। ये सुनिश्चित करें कि वैक्स पूरी तरह से तरल हो।

2. इसके बाद वैक्स के थोड़ा ठंडे होने तक प्रतीक्षा करें और इतनी देर में अपने हाथों को एक अच्छे क्रीम या लोशन से मालिश करें, इसे हाथों पर लगाकर अच्छी तरह रगड़ें ताकि आपके हाथ मॉइस्चराइज्ड हो जाएं।

3. चेक करें कि वैक्स हल्का ठंडा हुआ या नहीं, यानि कि वैक्स इतना गर्म हो कि आप इसमें हाथ डाल सकें। फिर इसमें अपने हाथ को डुबोएं। इसके बाद हाथ को बाहर निकालें, लगभग 5 सेकंड तक प्रतीक्षा करें और दोबारा वैक्स में हाथ को डुबोएं। ऐसा तब तक करें जब तक आपका हाथ वैक्स से पूरी तरह से ढक ना जाए, और आपके हाथ पर वैक्स की लगभग 5 से 7 परतें हों।

4. जब आपके हाथ वैक्स से पूरी तरह से ढक जाएं तो इसे सूखने दें और किसी नरम कपड़े से हाथ को कवर कर इंतज़ार करें। इस बात का ध्यान रखें कि आपका हाथ वैक्स को हल्का गर्म रखने के लिये कवर किया गया हो।

5. बेहतर रिजल्ट के लिए आपको कम से कम 30 मिनट के लिए अपने हाथ पर वैक्स रखना होगा। इसके बाद अपने हाथों से वैक्स को हटा दें फिर अपने हाथ को क्रीम या लोशन से मसाज करें और फिर दस्ताने से अपने हाथ को ढक लें।

6. अब दूसरे हाथ पर भी यही प्रक्रिया करें। एक बार जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तो आप देखेंगे कि आपके हाथ नरम लग रहे हैं और हाथों से ड्राईनेस और खुरदरापन भी दूर हो रहा है। पैराफिन मैनीक्योर की एक और खासियत है कि यह नाखूनों को भी मजबूत करता है।

पैराफिन वैक्स अलग-अलग ब्रांड और फ्रैग्नेंस में आते हैं। कुछ ब्रांड के पैराफिन वैक्स में आवश्यक तेल भी मौजूद होते हैं, जिससे आपके हाथों को औषधीय गुण का फायदा भी मिलता है। पैराफिन वैक्स में इस्तेमाल किये जाने वाले कुछ आवश्यक तेल लैवेंडर, नीलगिरी, वेनिला, रोज़मेरी, मिंट आदि हैं। आप जब घर पर पैराफिन वैक्स मैनीक्योर करती हैं, तो आप खुद भी इसमें ये आवश्यक तेल डाल सकती हैं।

अगर आप घर पर पैराफिन वैक्स मैनीक्योर करना चाहती हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें।

1. यह सुनिश्चित करें कि हाथ पर वैक्स की कोटिंग मोटी हो और इसके लिये आपको पैराफिन वैक्स में अपने हाथों को बार-बार डुबोने के बीच का अंतराल लंबा रखना चाहिए।

2. अपनी अंगुलियों को घुमाने से बचें क्योंकि इससे वैक्स की कोटिंग बिगड़ती है। जब तक संभव हो सके वैक्स को हल्का गर्म रखें और वैक्स कोटिंग के बाद जब आप प्रतीक्षा करती हैं तो हाथों को नरम कपड़े से लपेट लें। जब पैराफिन वैक्स लंबे समय तक गर्म रहता है, तो यह अधिक फायदेमंद और प्रभावी होता है।

3. इस मैनीक्योर के बाद अपने नाखूनों को तुरंत पॉलिश ना करें क्योंकि आपको अपने नाखूनों की सतह से तेल साफ करने की ज़रूरत होगी।

4. हमेशा अच्छे क्रीम या लोशन का इस्तेमाल करें और साथ ही ध्यान रखें कि इनका उपयोग ज़्यादा मात्रा में करें क्योंकि वैक्स की वजह से आपके हाथ क्रीम या लोशन को ज़्यादा अवशोषित करेंगे।

5. यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपके नाखूनों को बहुत अच्छी तरह से हाइड्रेट किया गया है, अपने नाखूनों को क्यूटिकल क्रीम या तेल से ढकें और नाखून के किनारों पर अच्छी तरह से रगड़ें।

6. कहने की ज़रूरत नहीं है, पर इस बात को सुनिश्चित करें कि आप अपने हाथों को वैक्स में डुबोने से पहले वैक्स के तापमान को जांच लें और वैक्स के बहुत ज़्यादा गर्म होने पर अपने हाथ को उसमें ना डालें और इंतज़ार करें।

घर पर पैराफिन वैक्स के उपयोग के समय ऊपर दिये गए इन्हीं बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। चलिए, अब जानें पैराफिन वैक्स हाथों के लिए किस तरह फायदेमंद है।

जैसा कि पहले से ही बताया गया है कि पैराफिन वैक्स केवल सौंदर्य उपचार के लिए ही नहीं बल्कि चिकित्सा राहत के लिए भी बेहतरीन है। यह प्रभावी रूप से दर्द में राहत देता है और रक्त परिसंचरण (ब्लड सर्कुलेशन) में भी सुधार करता है। इस वैक्स के ज़रिए आप हाथ, पैर की थकान मिटा सकते हैं, साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों को भी आराम दे सकते हैं। यह 'हीट थेरेपी’ का एक रूप है, जो विभिन्न परिस्थितियों में ईलाज के लिए बेहद फायदेमंद है।

यहां जानें पैराफिन वैक्स मैनीक्योर के कुछ अहम फायदे:

1. दर्द से राहत

यह फाइब्रोमाल्जिया, गठिया, ऑस्टियोआर्थराइटिस, टेंडोनिटिस, बर्साइटिस, मांसपेशी खिंचाव आदि के कारण होने वाले दर्द से छुटाकारा दिलाने में मदद करता है। वैक्स से शरीर को मिलने वाली गर्मी में चिकित्सकीय गुण होते हैं जो इन विकारों के ईलाज और मांसपेशियों को राहत देने में अत्यधिक प्रभावी होते हैं।

2. मुलायम त्वचा

यह स्क्लेरोडर्मा के कारण होने वाली कठोर त्वचा को नरम करने में मदद करता है, जो एक ऐसी बीमारी है जो त्वचा और अन्य अंगों में कोलेजन के अत्यधिक संचय के कारण होती है। जल्द इसका इलाज नहीं होने पर यह गंभीर परेशानी की वजह बन सकती है।

3. त्वचा के लचीलेपन में बढ़ोतरी

यह त्वचा के लचीलेपन और मूवमेंट को बढ़ाता है, विशेष रूप से हाथों को कवर करने वाली त्वचा पर। पैराफिन वैक्स मैनीक्योर ऐंठन, मांसपेशियों और उंगलियों में खिंचाव को भी रोकने में मदद कर सकता है।

4. शरीर को साफ करता है

यह शरीर के डिटॉक्सिफिकेशन में मदद करता है क्योंकि यह रोमछिद्रों को खोलने में सहायक है, जिससे गंदगी और विषाक्त पदार्थ शरीर से आसानी से बाहर निकलते हैं।

जब ऐसा होता है, तो शरीर के दूसरे अंगों को भी फायदा पहुंचता है और वो अच्छे से काम करते हैं। पैराफिन वैक्स उपचार से डिटॉक्सिफिकेशन की वजह से कई बीमारियां भी दूर रहती हैं।

घर पर पैराफिन वैक्स मैनीक्योर करने के कई फायदों के बारे में आप जान चुकी हैं। ये ना सिर्फ आपके हाथों को कोमल बनाता है बल्कि इससे स्कीन के लचीलेपन में भी बढ़ोतरी होती है। तो, अब आप भी सैलून और स्पा में पैसे खर्च करने के बजाए घर पर कर सकती हैं पैराफिन वैक्स मैनीक्योर और अपने स्कीन को बना सकती हैं कोमल और खूबसूरत।

घर पर पैराफिन वैक्स ट्रीटमेंट करने को लेकर दी गई हमारी जानकारी आपको कैसी लगी? नीचे कमेंट कर हमें बताएं।

English summary

How to Use paraffin Wax at Home?

Paraffin wax comes in a variety of fragrances. There are brands that even add essential oils to it so that you gain amazing therapeutic benefits.
Story first published: Tuesday, May 15, 2018, 11:23 [IST]
Desktop Bottom Promotion