For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हैप्पी फादर्स डे: गर्मियों में इस तरह रखें अपने पापा की त्वचा ख्‍याल

|

फादर्स डे पर लड़कियां अपने पापा को खास गिफ्ट और स्पेशल डे पर उनको खुश करने के लिए तैयारी कर रहे है। फादर्स डे के दिन ज्यादातर लोग इस दिन अपने पापा के लिए मार्केट से खरीदकर देते है, लेकिन इस बार लॉकडाउन है ऐसे में मार्केट से गिफ्ट लेना इतना आसान नहीं है। फादर्स डे के दिन आप अपने पापा को गिफ्ट देने के बदले उनका स्किन केयर, पेडीक्योर, हेयर मसाज कर उन्हें खुश कर सकते हैं। चलिए जानते है फादर्स डे के दिन कैसे करें त्वचा की देखभाल।

डीप क्लीनिंग

डीप क्लीनिंग

गर्मियों में तेज की धूप की वजह त्वचा डल और बेजान हो जाती है। फादर्स डे पर पापा को रिलैक्स करने और त्वचा की देखभाल के लिए डीप क्लीनिंग कर सकते हैं। क्लीनिंग करने के लिए सबसे पहले चेहरे को साफ करें इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाएं। चेहरे की मसाज करें। मसाज करने के बाद चेहरे पर स्क्रब करें। स्क्रब करने के बाद फेस पैक लगाए।

फादर्स डे पर बेटियां इन खूबसूरत संदेशों के साथ अपने पापा को कर सकती हैं विशफादर्स डे पर बेटियां इन खूबसूरत संदेशों के साथ अपने पापा को कर सकती हैं विश

फेशियल

फेशियल

फादर्स डे पर आप अपने पापा की त्वचा की देखभाल के लिए फेशियल कर सकती है। फेशियल करने के लिए आप पापा के चेहरे पर शहद का पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद में एंटी बैक्टीरियल होता है जो कि चेहरे पर ग्लो देना का काम करता है, शहद फेस पैक का इस्तेमाल करने से स्किन फ्रेश लगता है। एक बेसन, एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद को मिक्स करके पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरा धो लें।

Father's Day Gift Ideas: इस साल फादर्स डे पर पापा को इन स्पेशल गिफ्ट्स के साथ करें विशFather's Day Gift Ideas: इस साल फादर्स डे पर पापा को इन स्पेशल गिफ्ट्स के साथ करें विश

हेयर मसाज

हेयर मसाज

मदर्स डे वाले दिन आप अपने पापा की हेयर मसाज कर सकते है। अपने पापा के बालों में नारियल तेल लगाकर चंपी करें। नारियल तेल की चम्पी से आपके पापा को रिलैक्स मिलेगा। हेयर चम्पी करने से आपके पापा को अच्छा फील होगा। नारियल तेल से हेयर मसाज करने बालों को पोषण मिलता है।

Father's Day: इस साल कौन सी तारीख को मनाया जाएगा फादर्स डे, जानें इस दिन से जुड़ा इतिहासFather's Day: इस साल कौन सी तारीख को मनाया जाएगा फादर्स डे, जानें इस दिन से जुड़ा इतिहास

English summary

Happy Fathers Day 2021: Skin Care Tips For Men At Home

Happy Fathers Day Skin Care Tips For Men At Home In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion