For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब मत झेलिये वैक्‍सिंग पेन को

|

Waxing
वैक्‍सिंग करवाना यानी खूब सारा दर्द झेलना। लेकिन अगर कई बार वैक्‍सिंग करवाई जाए तो शरीर को उसकी आदत हो जाती है और तब दर्द थोड़ा कम होता है। अगर आपको वैक्‍सिंग का दर्द प्राकृतिक तौर पर कम करना है, तो हमेशा सॉफ्ट वैक्‍स की जगह पर हार्ड वैक्‍स के लिए ही जाएं। आज हम बात करेंगे कि प्राकृतिक तरीके से वैक्‍सिंग के दर्द को कैसे कम किया जाए, जिससे आप अगली बार हंसते-मुसकुराते वैक्‍सिंग करवा सके।

ऐसे करें दर्द को और कम-

  • वैक्‍सिंग करवाने से 30-40 मिनट पहले एस्‍पिरिन की गोली खा लेनी चाहिये। इससे त्‍वचा कम संवेदनशील हो जाएगी और वैक्‍सिंग पेन नहीं होगा। इसके अलावा कई पार्लरों में ऐसी क्रीम होती हैं, जो हेयर रिमूवल और वैक्‍किंग करने से पले लगा दी जाती है। अपनी पार्लर वाली से इस क्रीम या स्‍प्रे के बारे में जरुर पूंछ लें।
  • पेन को कम करने के लिए वैक्‍सिंग के तुरंत बाद मिंट स्‍प्रे लगा लें। यह त्‍वचा को ठंडक का एहसास देता है, जिससे दर्द का पता ही नहीं चलता।
  • वक्‍सिंग के बाद स्‍किन पर बर्फ लगाएं। इससे जलन कम हो जाएगी और तुरंत ही राहत मिलेगी।
  • जैसे ही वैक्‍सिंग करें, तुरंत ही अपने हाथों से उस स्‍थान को कस के दबा दें। इसके अलावा अगर कोई ठंडी बोतल हो तो उसे लेकर अपने त्‍वचा पर लगा लें। इससे जलन कम होगी।
  • एक तरीका यह भी हो सकता है, कि जिस स्‍थान पर वैक्‍स करवाया गया हो उसको तुरंत ही ठंडे पानी से धो लें। जब आपको लगे कि जलन कम होने लगी है, तो धोना बंद कर दें। इससे जलन बहुत कम हो जाएगी।

English summary

Natural Ways To Reduce Waxing Pain | घरेलू उपचार | त्‍वचा की देखभाल | वैक्‍सिंग | सौंदर्य

To reduce the waxing pain naturally every time you wax, go for hard wax rather than soft wax for sensitive body parts.
Story first published: Thursday, April 5, 2012, 13:27 [IST]
Desktop Bottom Promotion