For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

किचन में रखी सामग्रियों से हटाइये ब्‍लैकहेड

|

ब्‍लैकहेड एक आम समस्‍या है जिससे कई लड़के और लड़कियां परेशान रहते हैं। बहुत से लोग रोज पार्लर जाते हैं तो बहुतों के पास महंगे ट्रीटमेंट करवाने का पैसा नहीं होता तो, वे कुछ घरेलू उपायों से ही काम चलाते हैं। ज्‍यादातर ब्‍लैकहेड को आप नाक पर ही पाएंगे। लेकिन अब इन ब्‍लैकहेड से मुक्‍ती पाना बहुत आसान है।

ब्‍लैकहेड से हमेशा के लिये छुटकारा तो नहीं पाया जा सकता लेकिन किचन में उपयोग की जाने वाली कुछ सामग्रियों से आप इन्‍हें साफ जरुर कर सकते हैं। जैसे, शहद, नमक, चीनी, नींबू, अंडा, ओटमील आदि कई प्रकार की स्‍किन समस्‍याओं को ठीक कर सकती हैं जिसमें से ब्‍लैकहेड मेन है। आइये जानते हैं कि कौन सी हैं वे किचन की सामग्रियां-

 नींबू

नींबू

यह एक प्राकृतिक ब्‍लीच है जिसे मुंह और नाक पर रगड़ने से ब्‍लैकहेड अपने आप ही साफ हो जाएंगे। नींबू में शहद और चीनी भी मिला सकती हैं।

जायफल

जायफल

दूध के साथ जायफल मिलाइये और अपनी नाक को इससे कुछ देर के गोलार्इ में मसाज कीजिये। ऐसा हफ्ते में दो बार करें।

अंडा

अंडा

आप अंडे के सफेद भाग को शहद या नींबू मिला कर प्रयोग कर सकती हैं।

शहद

शहद

अपने चहरे को थोड़ा शहद ले कर मसाज करें। इसमें एंटीबैक्‍टीरियल तत्‍व हैं जो कि स्‍किन के बंद पोर को खोल देते हैं।

हल्‍दी और धनिया

हल्‍दी और धनिया

साबुत धनिया को हल्‍दी पाउडर के साथ पीस लें। उसमें कुछ बूंदे दूध और शहद कि मिलाएं। इसे अपनी नाक पर लगाएं और बिना दबाए ही ब्‍लैकहेड को निकालें।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा

अपनी नाक को हल्‍का सा बेकिंग सोडा और पानी मिला कर उससे अपनी नाक रगड़े, इससे नाक पर जमा ब्‍लैकहेड गायब हो जाएगा।

केला

केला

ब्‍लैकहेड को हटाने के लिये या तो आप पिसा हुआ केला या फिर केले के छिलके को चेहरे पर रगड़ कर इस्‍तमाल कर सकते हैं।

ओटमील

ओटमील

ओट को चेहरे पर लगाने से त्‍वचा की डेड स्‍किन साफ होती है तो, इससे अपनी नाक की टिप पर जमे ब्‍लैकहेड साफ करें।

चीनी

चीनी

अगर आपके पास ज्‍यादा कुछ नहीं है तो घर में रखी थोड़ी सी चीनी ले कर उसमें पानी मिला कर पेस्‍ट बनाइये और ब्‍लैकहेड पर रगडिये।

नमक

नमक

नमक को नींबू रस के साथ मिलाइये और ब्‍लैकहेड पर 5-10 मिनट के लिये लगाइये। फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लीजिये।

English summary

Kitchen Ingredients To Treat Blackheads | किचन में रखी सामग्रियों से हटाइये ब्‍लैकहेड

You can try some kitchen ingredients to treat blackheads naturally. Applying honey, lemon juice, oatmeal, egg, nutmeg etc can help treat many skin problems, including blackheads.
Story first published: Monday, March 4, 2013, 15:41 [IST]
Desktop Bottom Promotion