For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानें, चेहरे पर फेशियल मास्‍क यूज़ करने के क्‍या फायदे होते हैं

|

स्‍किन की केयर करने के लिये ज्‍यादातर लड़कियों की पहली पसंद होती है घर पर तैयार किया गया फेस मास्‍क। सभी लड़कियों को यह सलाह दी जाती है कि वह हफ्ते में कम से कम एक बार फेस मास्‍क जरुर लगाएं, जिससे उनकी स्‍किन की तमाम समस्‍याएं दूर होंगी और चेहरे पर ग्‍लो आएगा।

अब घर पर करें फेशियल, पार्लर जाने की जरुरत नहीं अब घर पर करें फेशियल, पार्लर जाने की जरुरत नहीं

फेस मास्‍क के लिये आप क्‍ले या जैल का प्रयोग कर सकती हैं। इसे पूरे चेहरे पर लगाया जाता है। इसमें जो सामग्रियां यूज़ होती हैं, वह चेहरे के लिये सेफ मानी जाती हैं। ज्‍यादातर फेशियल मास्‍क चेहरे की अंदर से सफाई करते हैं और नमी प्रदान करते हैं।

Beauty Benefits Of Using Facial Mask

जब मास्‍क को चेहरे से साफ किया जाता है तो, वह मास्‍क अपने साथ साथ चेहरे से मृत्‍य कोशिका को भी निकाल देता है, जिससे चेहरे बिल्‍कुल साफ, टाइट और चमकदार बन जाता है।

face mask

इससे चेहरे पर पड़ी महीन धारियां जो कि झुर्रियों के साथ होती हैं, वह भी कम होने लगती है। अगर आप को नेचुरल फेस मास्‍क लगवाना हो तो, आप स्‍पा जा सकती हैं। यहां पर आप रिलैक्‍स हो कर मास्‍क लगवा सकती हैं तथा यहां पर वे लोग आपको एक स्‍पेशल ट्रीटमेंट तथा चेहरे की मसाज भी देंगे।

फेस मास्‍क बनाते वक्‍त जरुर डालें ये सब चीजें...फेस मास्‍क बनाते वक्‍त जरुर डालें ये सब चीजें...

face mask1

चेहरे पर मास्‍क लगाने से पहले उसे साफ करें और फिर हल्‍के गरम पानी से धोएं, जिससे त्‍वचा के पोर्स खुल जाएं और मास्‍क अपना जादू दिखा सके।

English summary

Beauty Benefits Of Using Facial Mask

Facial masks are important for your skin as it helps your skin to glow and makes you look beautiful. Read to know the benefit of facial masks for skin.
Story first published: Saturday, June 11, 2016, 15:11 [IST]
Desktop Bottom Promotion