For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हल्‍दी फेस मास्‍क: स्‍किन टाइट बनाए और झर्रियां मिटाए

|

गेहूं का आटा और हल्‍दी मिला कर फेस पैक बना कर चेहरे पर लगाने से स्‍किन टाइट बनती है और खुले पोर्स बंद होते हैं। यह पैक उन लोगों को लगाना चाहिये जिनकी स्‍किन काफी ऑइली रहती है और इससे उनके चेहरे के पोर्स बंद हो जाते हैं।

अगर आंखों के आस पास बारीक धारियां हैं तो आप हल्‍दी और मलाई युक्‍त पेस्‍ट वहां पर लगा सकती हैं। इस ट्रिक से आपको डार्क सर्कल से भी छुटकारा मिलेगा।

READ: हल्‍दी फेस पैक से बनाएं चेहरा चमकीला

हम आपको एक और ट्रिक बताते हैं कि जब भी आप नहाएं, उससे पहले चेहरे पर हल्‍दी और नारियल तेल के मिश्रण से मसाज करें। इससे चेहरे पर चमक आएगी और त्‍वचा संबन्‍धित संक्रमण और समस्‍या दूर होगी।

THE BENEFITS OF TURMERIC FOR SKIN

सामग्री-

  • 2 चम्‍मच गेहूं का आटा
  • 2 चम्‍मच हल्‍दी पावडर
  • 1 चम्‍मच दूध
  • ½ चम्‍मच शहद

विधि -

  1. सबसे पहले आटे और हल्‍दी पावडर को एक कटोरे में मिक्‍स कर लें। फिर उसमें दूध और शहद मिलाएं।
  2. इस पेस्‍ट को थोड़ा गाढा ही बनाएं जिससे यह चेहरे पर अच्‍छी तरह से लग जाए।
  3. इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं और पूरी तरह से सूखने दें। ऐसा होने में 15 मिनट लग जाएंगे।
  4. जब यह सूख जाए तब चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
  5. इससे आपकी स्‍किन चमकदार और मुलायम बन जाएगी।

English summary

हल्‍दी फेस मास्‍क: स्‍किन टाइट बनाए और झर्रियां मिटाए

Tumeric’s skin benefits are well known. With its inherent antiseptic properties, it’s not just good for overall health, but can also work wonders for your skin. Here is a recipe for Turmeric Face Mask.
Story first published: Saturday, February 20, 2016, 13:19 [IST]
Desktop Bottom Promotion