For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चेहरे के पर लगाएं इमली और फिर देंखे रूप कैसे निखरता है

|

हम में से ज्‍यादातर लड़कियों को इमली का स्‍वाद काफी ज्‍यादा भाता है। साउथ इंडिया में तो इमली का खाने पीने की चीजों में काफी प्रयोग होता है।

सांभर, छोले, चटनी या फिर कैंडी बनाने में मुख्य रूप से इस्तेमान होने वाली इमली के स्वास्थ्य से जुड़े कई फायदे हैं लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि इमली सौंदर्य-निखारने के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती है।

इमली का इस्तेमाल करने से त्वचा के दाग धब्बे भी जल्दी ही ठीक होते हैं। जी हां, यही नहीं आप चाहें तो इमली से आप घर पर ही टोनर, फेस पैक, स्‍क्रब, ग्‍लो पाने के लिये पैक आदि बना सकती हैं।

इमली में भरपूर मात्रा में विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है जो कि चेहरे के लिये कमाल का काम करता है।

 इमली की फेस पैक रेसिपी 1: स्‍किन को अगर बनाना है लाइटर और ब्राइटर

इमली की फेस पैक रेसिपी 1: स्‍किन को अगर बनाना है लाइटर और ब्राइटर

सामग्री-

इमली

गरम पानी

हल्‍दी पावडर

पैक बनाने की विधि -

गरम पानी में 15 मिनट के लिये इमली को भिगो दें।

चम्‍मच की मदद से इमली का बीज निकाल लें।

फिर उसमें चुटकी भर हल्‍दी पावडर डालें और अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर के पैक बनाएं।

इस पैक को चेहरे पर लगाएं।

इसको आधे घंटे के बाद अपनी स्‍किन से पानी से साफ कर लें

इमली की फेस पैक रेसिपी 2: स्‍क्रबर

इमली की फेस पैक रेसिपी 2: स्‍क्रबर

सामग्री-

इमली

गरम पानी

दही

काला नमक

पैक बनाने की विधि -

2 इमली को गरम पानी में 15 मिनट के लिये भिगो दें।

लगभग 1 चम्‍मच के बराबर इमली का गूदा निकाल लें।

उसमें आधा चम्‍मच दही मिक्‍स करें और पेस्‍ट बनाएं।

अब दही और इमली के साथ थोड़ा सा काला नमक मिलाएं।

इस पेस्‍ट से चेहरे की 10 मिनट तक मालिश करें।

अब अपने चेहरे का हल्‍के गरम पानी से धो लें और बाद में मॉइस्‍चराइजर लगा लें।

जिन्‍हें दही से एलर्जी है वे लोग कच्‍चे दूध का इस्‍तमाल कर सकते हैं।

इमली की फेस पैक रेसिपी 3: एक्‍ने वाली स्‍किन के लिये

इमली की फेस पैक रेसिपी 3: एक्‍ने वाली स्‍किन के लिये

सामग्री-

इमली

गरम पानी

नींबू का रस

चीनी

बेकिंग सोडा

पैक बनाने की विधि

गर्म पानी में 3-5 इमली को भिगोकर 15 मिनट के बाद उससे गूदा निकाल लें।

इमली का पल्प लगभग दो चम्मच निकाल लें। फिर उसमें आधा चम्‍मच नींबू का रसर और बेकिंग सोडा मिलाएं।

चीनी के एक चम्मच को इमली पेस्ट में मिलाएं।

इस पेस्‍ट को अपने मुँहासे पर लगाएं।

15-20 मिनट तक प्रतीक्षा करें और फिर, ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।

मुँहासे से ग्रस्त त्वचा के लिए यह इमली पैक एक सप्ताह में तीन बार तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

इमली की फेस पैक रेसिपी 4: स्‍किन टोनर

इमली की फेस पैक रेसिपी 4: स्‍किन टोनर

सामग्री-

इमली

पानी

लेवेंडर इसेन्‍शियल ऑइल

पेस्‍ट बनाने की विधि -

आधा किलो इमली को एक बर्तन में उबाल लें। इसे तब तक उबाले जब तक कि पानी का रंग ना बदल जाए।

फिर इसे ठंडा होने के बाद छान लें।

अब ठंडे इमली के पानी में आपको 5-8 बूद लेवेंडर ऑइल मिक्‍स करना होगा।

आप चाहें तो इस टोनर को फिज में हफ्तेभर के लिये स्‍टोर कर के रख सकती हैं।

आप इस टोनर को रोजाना अपनी स्‍किन पर लगा सकती हैं।

अगर आपके पास लेवेंडर ऑइल नहीं है तो आप टी ट्री ऑइल का भी प्रयोग कर सकती हैं।

इमली की फेस पैक रेसिपी 5: झटपट ग्‍लो पाने के लिये

इमली की फेस पैक रेसिपी 5: झटपट ग्‍लो पाने के लिये

सामग्री-

इमली

मुतानी मिट्टी

चंदन का पाउडर

दही / दूध

रोज़ वाटर

पैक बनाने की विधि -

दस इमली को 15 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगो दें।

फिर इमली के पल्‍प को निकाल कर लें लगभग 3 चम्‍मच होना चाहिये।

अब इमली के पल्‍प में पहले कच्‍चा दूधा या दही मिलाएं और मिक्‍स करे।

उसके बाद इसमें मुल्‍तानी मिट्टी और चंदन पावडर मिक्‍स करें, लगभग 1 चम्‍मच

यह काफी चिपचिपा हो जाएगा और गाढा भी।

अब धीरे धीरे इसमें 10 बूंद गुलाब जल की मिक्‍स करें।

इस पेस्‍ट को अपने चेहरे पर लगाएं और झट पट ग्‍लो पाएं।

आप चाहें तो इसे नहोने से पहले ही लगा सकती हैं और 45 मिनट के बाद नहा सकती हैं।

English summary

Apply Tamarind On Your Skin And See These Changes

Add tamarind to your skincare routine now and you will see a big change in your skin.
Story first published: Thursday, October 12, 2017, 17:52 [IST]
Desktop Bottom Promotion