For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रातभर में पिंपल से निजात पाने के लिए ट्राई करें ये टिप्स

By Shilpa Bhardwaj
|

महिलाएं पिंपल को लेकर काफी परेशान रहती है। पिंपल से सारा लुक खराब हो जाता है। ऐसे में पिंपल को छिपाने के लिए फाउंडेशन का इस्तेमाल किया जाता है।

Pimple Overnight

अगर आप पिंपल की परेशानी से एक राज में निजात पाना चाहती है तो ट्राई करें ये टिप्स।

टूथपेस्ट

टूथपेस्ट

रात भर में पिंपल से निजात पाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे पर कॉटन की मदद से पिंपल पर टूथपेस्ट लगाएं और रातभर पिंपल पर लगा छोड़ दें।

रिंकल्स फ्री फेस के लिए इस्तेमाल करें एलोवेरा और बीटरुट सीरमरिंकल्स फ्री फेस के लिए इस्तेमाल करें एलोवेरा और बीटरुट सीरम

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदों के साथ एक चम्मच ऑलिव ऑयल और जोजोबा ऑयल मिक्स करें। चेहरे को धोने के बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। इससे रात भर में पिंपल का साइज कम हो जाएगा। साथ ही चेहरे की रेडनेस भी कम हो जाएगी।

चमकदार और फैट फ्री स्किन के लिए रोज करें ये योगासनचमकदार और फैट फ्री स्किन के लिए रोज करें ये योगासन

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा

एक रात में पिंपल को अलिवदा करने के लिए आप बेकिंग सोड़ा का इस्तेमाल कर सकती हैं। बेकिंग सोडा के साथ पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को पिंपल पर लगाएं। पांच मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। चेहरे पर टोनर लगाएं। बेकिंग सोडा लगाने के बाद आपको कोई परेशानी होती है तो तुंरत चेहरा धो लें।

ड्राई स्किन के लिए चेहरे पर इस्तेमाल करें ग्लिसरीन, झुर्रियां होगी कमड्राई स्किन के लिए चेहरे पर इस्तेमाल करें ग्लिसरीन, झुर्रियां होगी कम

लहसुन

लहसुन

लहसुन की 3 से 4 कलियां लेकर इसे पीस लें। पेस्ट में पानी मिला लें। इस पेस्ट को पिंपल पर लगाएं। अगर आपको पेस्ट लगाने के बाद चेहरे पर खुजली और जलन होती है तो आप अपना चेहरा तभी साफ कर लें।

बर्थडे स्पेशल: रिया चक्रवर्ती की ग्लोइंग स्किन का राज है एलोवेरा क्रीम, जानें ब्यूटी सीक्रेटबर्थडे स्पेशल: रिया चक्रवर्ती की ग्लोइंग स्किन का राज है एलोवेरा क्रीम, जानें ब्यूटी सीक्रेट

English summary

Use These Tips To Get Rid Of Pimple Overnight

Here We Are Talking About Skin Care, Use These Tips To Get Rid Of Pimple Overnight. Read On.
Desktop Bottom Promotion