For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

यम्‍मी चॉकलेट सैंडविच रेसिपी

बच्‍चों को ब्रेकफास्‍ट में यह चॉकलेट सैंडविच बना कर दें और फिर देंखे वो किस तरह से खुश होते हैं। इस रेसिपी को बनाना काफी आसान है और टेस्‍ट में काफी उंदा भी है।

|

बच्‍चों को ब्रेकफास्‍ट खिलाने में मां-बाप को बहुत ही ज्‍यादा पापड़ बेलने पड़ते हैं। ऐसे में अगर आप उन्‍हीं की मनपसंद ब्रेकफास्‍ट रेसिपी बनाएंगे तो आपके बच्‍चे उसे खुशी खुशी खा लेंगे।

 बच्‍चों का फेवरेट चॉकलेट पराठा बच्‍चों का फेवरेट चॉकलेट पराठा

आज हम आपको यम्‍मी चॉकलेट सैंडविच बनाना सिखाएंगे, जो हर बच्‍चे को पसंद आती है। आइये देखते हैं इसकी आसान सी रेसिपी। इसे बनाने में आप ढेर सारे फलों का प्रयोग कर सकती हैं।

Chocolate Sandwich recipe

कितने- 2
तैयारी में समय- 5 मिनट
पकाने में समय- 5 मिनट

सामग्री-

  • ब्रेड स्‍लाइस- 4
  • चॉको चिप्‍स- 1/2 कप
  • केला- 1
  • बटर- थोड़ा सा

विधि -

  1. सभी सामग्रियों को इकठ्ठा कर लीजिये। केले के पतले स्‍लाइस कर लीजिये और सैंडविच मेकर को गरम कर के उस पर बटर लगा लीजिये।
  2. अब ब्रेड की स्‍लाइस ले कर उस पर बटर लगाइये और चॉको चिप्‍स फैलाइये।
  3. फिर उस पर केले के स्‍लाइस लगाइये और उसे दूसरे ब्रेड से बंद कर के ऊप से थोड़ा बटर लगाइये।
  4. अगर आपको चॉको चिप्‍स नहीं मिलते हैं, तो आप उसकी जगह पर न्‍यूटेला भी प्रयोग कर सकती हैं।
  5. सैंडविच में ज्‍यादा चॉको चिप्‍स ना रखें, नहीं तो वह बहने लगेगा।
  6. सैंडविच पर बटर लगाने के बाद इसे सैंडविच मेकअर में रख कर पकाइये और जब यह तैयार हो जाए, तब इसे फ्रूट जूस या दूध के साथ बच्‍चे को सर्व कीजिये।

English summary

Chocolate Sandwich recipe

A grilled chocolate sandwich is a perfect breakfast recipe for kids. Here is a recipe of Chocolate Sandwich recipe..
Story first published: Wednesday, November 2, 2016, 12:33 [IST]
Desktop Bottom Promotion