For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हेल्‍दी और टेस्‍टी पालक की इडली

|

इडली सुबह के ब्रेकफास्‍ट के लिये सबसे अच्‍छा आहार है। इसे आज की डेट में हर कोई बनाना जानता है। अगर आप चाहें तो इडली में ढेर सारी सब्‍जियां या फिर पालक के पत्‍ते भी मिक्‍स कर सकती हैं।

ऐसा करने से आपकी इडली में टेस्‍ट तो बढ़ता ही है साथ में वह पौष्‍टिक भी हो जाती है। आज हम आपको पालक की स्‍वादिष्‍ट इडली बनाना सिखाएंगे, जिसे आप कभी कभार नाश्‍ते में बना सकती हैं।

सुबह की भूंख मिटाइये वेजिटेबल इडली खा करसुबह की भूंख मिटाइये वेजिटेबल इडली खा कर

पालक एक बहुत ही पौष्‍टिक साग होता है जिसमें ढेर सारा आयरन भरा पड़ा होता है। तो अगर आप अपना और अपने परिवार का स्‍वास्‍थ्‍य चाहती हैं तो पालक की इडली से अच्‍छा नाश्‍ता कुछ नहीं। अब आइये जानते हैं इसे बनाने की विधि-

Spinach Idli Recipe

सामग्री-

  • 1/2 किलो इडली का घोल
  • 2 -3 गुच्‍छे पालक, कटे हुए
  • तेल- केवल ग्रीस करने के लिये

विधि -

  1. सबसे पहले पालक को धो कर बारीक काट लें।
  2. फिर उसे 3 मिनट के लिये गरम पानी में डुबो कर रख दें।
  3. फिर पालक को पानी से निकाल कर ठंडा कर लें और फिर उसे मिक्‍सी में पीस कर पेस्‍ट बनाएं।
  4. और फिर इडली के घोल में मिक्‍स कर दें।
  5. आपका घोत तैयार है, इसे इडली वाले सांच पर डालें।
  6. सांचे पर पहले तेल जरुर लगा लें।
  7. इडली को 15-17 मिनट तक भाप में पकाएं। आंच को पहले 5 मिनट के लिये तेज कर दें और फिर आंच धीमी कर दें।
  8. जब इडली हो जाए तब इसे निकाल कर सांभर या फिर नारियल की चटनी के साथ सर्व करें।

 <strong>नारियल की चटनी की विधि </strong></a><br><strong>READ: <a href=https://hindi.boldsky.com/recipes/veg/vegetable-sambar-recipe-001813.html target=सांभर बनाने की विधि" title=" नारियल की चटनी की विधि
READ: सांभर बनाने की विधि" /> नारियल की चटनी की विधि
READ: सांभर बनाने की विधि

Story first published: Friday, May 6, 2016, 13:01 [IST]
Desktop Bottom Promotion