For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर पर बनाइएं हेल्‍दी डोसा पिज्‍जा

आज हम पिज्‍जा में एक्‍सपैरिमेंट करके आपके लिए डौसा पिज्‍जा की रेसिपी लेकर आएं हैं।

|

आपने पिज्‍जा तो खूब खाएं होंगे, खासकर बच्‍चें जब भी बाहर जाते है तो जंक पिज्‍जा खाने की बहुत जिद करते होंगे लेकिन आप अनहेल्‍दी होने की वजह से उनकी ये जिद मानने से मना कर देती होंगी। आज हम पिज्‍जा में एक्‍सपैरिमेंट करके आपके लिए डौसा पिज्‍जा की रेसिपी लेकर आएं हैं। यह डिश आपके बच्‍चों को जरुर पसंद आएंगी। आइए जानते है इसकी रेसिपी के बारे में-

Pizza Dosa

image source

सामग्री:

  • 2 कप इडली डोसे का बैटर
  • आधा कप कद्दूकस की चीज़
  • एक छोटा कप कटा हुआ बारीक प्‍याज
  • एक छोटा टमाटर बारीक कटा हुआ
  • एक छोटा शिमला मिर्च बारीक कटा हुआ
  • 2 बड़े चम्‍मच स्‍वीट कॉर्न (उबला हुआ)
  • 2 बड़े चम्‍मच गाजर (बारीक कटी हुई)
  • 2 बड़े चम्‍मच चिली सॉस
  • 2 बड़े चम्‍मच टॉमेटो सॉस
  • 1 छोटा चम्‍मच पिसी काली मिर्च
  • 2-3 बड़े चम्‍मच तेल

विधि:

  • सारी सब्जियों को काट के मिला ले।
  • एक तवे या पैन को गरम करें एक बड़ा चम्‍मच बैटर डाल के मोटा डोसा फैलाएं, बशर्ते इसे पतला नहीं होने दें।
  • डोसा के ऊपर टोमेटो सॉस और चिली सॉस डाल के फैला दें।
  • कटी हुई सब्जियां डाल के पूरा फैला दें, फिर काली मिर्च और हल्‍का सा नमक बुरक दें।
  • कद्दूकस करी हुई चीज डाल के फैला दे, तवे को ढक्‍कन से बंद कर दे।
  • धीमी आंच पर एक-दो मिनट तक पकाएं या चीज़ गल जाने तक पकाएं।
  • ढक्‍कन खोल के पिज्‍जा को तवे से प्‍लेट में निकाल लें और टुकड़ों में काट के टॉमेटो सॉर्स के साथ सर्व करें।
  • इसी तरह से सारे बैटर से पिज्‍जा डोसा बना ले और गरम गरम ही सर्व करें।

Read more about: snacks नाश्‍ता
English summary

Pizza Dosa Recipe

Pizza Dosa is a delicious, easy to make treat for kids. Kids love pizzas but it is often seen as unhealthy and junk food.
Desktop Bottom Promotion