For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Bride to Be: मे‍हंदी और हल्‍दी सेरेमनी मे फ्लोरल ज्‍वैलरी से खुद को लगाए चार चांद

By Lekhaka
|

शादी के लिए दुल्हन को हल्दी, संगीत और मेहंदी की रस्मों पर ना जाने कितनी तस्वीरें खिंचवानी पड़ती हैं। अगर आप अपनी शादी की इन रस्मों पर हल्का लहंगा पहन रहीं हैं तो आपको उसके साथ ये ट्रेंडी ज्वेलरी पहननी चाहिए।

पारंपरिक भारी-भरकम सोने के गहने पहनने की बजाय आप इस वेडिंग सीज़न में कुछ अलग करें। आप फ्लोरल नैकलेस, ब्रेसलेट, कान के झुमके और मांगटीका पहन सकती हैं।

 फ्लोरल मांगटीका

फ्लोरल मांगटीका

हल्दी और मेहंदी पर आप फूलों से बना मांगटीका पहन सकती हैं। आजकल इसका खूब ट्रेंड चल रहा है।

हल्दी के लिए

हल्दी के लिए

हल्दी के लिए ताज़े फूलों से बनी ज्वेलरी ट्राई करना ना भूलें।

फूलों को ही चुनें

फूलों को ही चुनें

अगर आप हल्दी पर ज्यादा ज्वेलरी नहीं पहनना चाहती हैं तो इस दुल्हन की तरह खुद को फूलों से सजाएं।

हल्दी -मेहंदी पर अलग हो ज्वेलरी

हल्दी -मेहंदी पर अलग हो ज्वेलरी

आमतौर पर दुल्हनें हल्दी और मेहंदी पर भारी ज्वेलरी पहनती हैं लेकिन आप इस प्रथा को तोड़ते हुए कुछ अलग करें।

होने वाली दुल्हन

होने वाली दुल्हन

होने वाली दुल्हन को कम से कम ज्वेमलरी पहननी है तो उसके लिए फ्लोरल ज्वेलरी बेस्ट है।

फ्लोरल एसेसरीज़

फ्लोरल एसेसरीज़

अगर आपको फूलों से प्यार है तो आप फ्लोरल एसेसरीज़ भी पहन सकती हैं।

English summary

how to deck up for mehendi and sangeet with floral jewellery

Be the fun bride-to-be in floral necklaces, bracelets, earrings and maangtikkas.
Desktop Bottom Promotion