For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घंटों इंटरनेट सर्फिंग मतलब पीठ दर्द को न्योता

By Jaya Nigam
|

लंदन। महिलाओं के घंटों इंटरनेट सर्फिंग करने से उन्हें पीठ दर्द की शिकायत हो सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि मध्यम आयु की महिलाएं इंटरनेट के सामने घंटों गुजार देती हैं तो उन्हें पीठ दर्द की भारी परेशानी हो सकती है।

वेबसाइट 'एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक महिलाएं ऑनलाइन शॉपिंग के लिए घंटों कम्प्यूटर के सामने बैठी रहती हैं, जिसकी वजह से उन्हें यह परेशानी होती है। एक सर्वेक्षण में पाया गया है कि 35 से 50 वर्ष आयु की महिलाएं अपना ज्यादातर समय फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर गुजारती हैं।

यह स्पष्ट हुआ है कि प्रत्येक चार में से तीन महिलाएं या 78 प्रतिशत महिलाएं कम्प्यूटर पर काम करते हुए घंटों गुजार देती हैं। इनमें प्रत्येक पांच में से एक महिला को या 18 प्रतिशत महिलाओं को हर दिन पीठ में दर्द की परेशानी होती है। इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं में से एक तिहाई को थोड़े-थोड़े दिनों में पीठ दर्द की परेशानी होती है।

करीब एक चौथाई महिलाओं को सप्ताह में एक बार या महीने में एक बार यह परेशानी होती है। इनमें से 44 प्रतिशत महिलाएं सामान्य ढंग से चल पाती हैं जबकि 15 प्रतिशत महिलाएं ऐसा नहीं कर पातीं। फिजियोथेरेपिस्ट सैमी मार्गो कहते हैं कि पीठ की दर्द बढ़ सकता है और पीड़ित महिलाओं के घर, काम और सामाजिक जीवन को प्रभावित कर सकता है।

Story first published: Tuesday, October 19, 2010, 14:02 [IST]
Desktop Bottom Promotion