For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सर्दियों के मौसम में घी खाने के हैं बेमिसाल फायदे, अपनी डाइट में ऐसे करें शामिल

|
health benefits of Eating Ghee

सर्दी का मौसम शुरू होते ही लोगों ने अपनी डाइट में बदलाव करना शुरू कर दिया है। इस मौसम में कई लोग घी का सेवन करना पसंद करते हैं। लेकिन कई लोग घी खाने से बचते हैं, क्योकि उन्हें ऐसा लगता है कि घी खाने से उनकी चर्बी बढ़ जाएगी, वो मोटे हो जाएंगे। लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं है। किसी भी चीज को सीमा से अधिक खाने से उसका नुकसान तो होता ही है। लेकिन ठंड के मौसम में घी का सेवन करने से ना सिर्फ आपके स्वाद में बढ़ोत्तरी होती है, बल्कि ये आपके सेहत के लिए भी काफी लाभकारी होता है। घी में हेल्दी फैट होने के साथ इम्यूनिटी बूस्ट करने की क्षमता भी मौजूद होती है।

घी खाने से शरीर को ताकत मिलती है। ये आपके रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में मदद करता है। इतना ही नहीं ये आपकी याद्दाश्त बढ़ाने में भी काफी मददगार होता है। स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने मे भी घी लाभकारी है। अगर आपको ठंड के मौसम में खांसी-जुकाम की समस्या है तो आप इसका इलाज घी की मदद से भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं सर्दियों के मौसम में घी खाने के और क्या-क्या स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं।

विंटर सीजन में देशी घी खाने से शरीर को गर्माहट मिलती है। घी में मौजूद हाई स्मोक पॉइंट ठंड के मौसम में इसमें खाना पकाने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। इसका स्वाद और खुशबू खाने के स्वादों को दोगुना कर देते है। आप गर्म रोटी पर भी घी लगा कर खा सकते हैं।
घी आपके आंतों की सेहत के साथ पाचन में भी सुधार करने में मदद करता है। घी में मौजूद पोषक तत्व गैस्ट्रिक जूस पाचन को दुरुस्त बनाता है। गैस्ट्रिक जूस में एंजाइम होते हैं, जो भोजन को साधारण यौगिकों में तोड़ने में मदद करते हैं। जब भी आप गर्मा-गर्म रोटी खाएं तो एक छोटा चम्मच घी जरूर अपने खाने में शामिल कर लें। इसे खाने से कब्ज की समस्या भी दूर होती है।

सर्दी के मौसम में लोग खांसी, जुकाम के कारण बहुत ज्यादा परेशान होते हैं। घर से बाहर ठंडी हवा के कारण बुखार होने लगता है। नाक बहनी आम बात हो जाती है। घी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो सर्दी-खांसी को ठीक करने में काफी प्रभावी होते हैं। ऐसे में आप अपनी नाक में कुछ बूंदें शुद्ध गाय के घी को हल्का गर्म करके डाले। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।

सर्दी के मौसम में सर्द हवा के कारण अक्सर स्किन को सबसे ज्यादा नुकसान होने लगता है। स्किन ड्राई और डल हो जाती है। ऐसे में घी एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है। जब आप स्किन पर घी लगाते हैं तो यह स्किन की झिल्लियों यानी स्किन मेंब्रेंस को अंदर-बाहर दोनों तरफ से नमी देता है। घी आवश्यक फैट से बना होता है, जो स्किन को मुलायम, नर्म, स्मूद बनाने में मदद करता है। साथ ही बालों में घी लगाने से ड्राई स्कैल्प और बालों को भी नमी मिलती है।
घी के बेमिसाल लाभों का फायदा उठाने के लिए आप इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। आप गर्मा गर्म रोटी पर घी लगाकर खा सकते हैं। सब्जियों को बनाने के लिए भी आप रिफाइंड ऑयल के स्थान पर घी का यूज कर सकते हैं। सब्जियों को घी में स्टर फ्राई करके खाएं। मक्खन की जगह आप ब्रेड सेकने के लिए भीघी का यूज करें।

English summary

Health Benefits of eating ghee in winter in hindi

There are unique benefits of eating ghee in the winter season. Let us tell the benefits of eating it and the way of eating it.
Story first published: Wednesday, November 30, 2022, 14:30 [IST]
Desktop Bottom Promotion