For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मलेरिया से हर साल भारत में 2 लाख मौतें

By Neha Nautiyal
|

Mosquito
अलीगढ़। डब्ल्यूएचओ के आंकड़े बताते हैं कि देश में मलेरिया से प्रतिवर्ष लगभग 205,000 लोगों की मौत हो जाती है। जे.एन. मेडिकल कालेज के प्राचार्य एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. एम. अशरफ मलिक ने बताया कि दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में मलेरिया के कुल मामलों में 70 फीसदी मामले भारत के हैं।

मलेरिया पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मलिक ने कहा कि राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में तकनीकी एवं परिचालन सम्बंधी कारणों से बार-बार बाधा पहुंचती है।

मलिक ने कहा कि किसी की मौत मलेरिया से हुई है, यह साबित करना कठिन है। शरीर में प्रवाहित रक्त में मलेरिया परजीवी का पता लगाना बेहद कठिन प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षो में इस कीट जनित रोग पर 68,600 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े हैं।

English summary

Reoprt: Malaria kills over 2 lakh Indians every year | मलेरिया से हर साल भारत में 2 लाख मौतें

Malaria kills around 2 lakh people every year in India, Reports said.
Story first published: Sunday, December 19, 2010, 12:48 [IST]
Desktop Bottom Promotion