For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मोबाइल टावरों से निकलने वाले विकिरण को कम करने की कवायद

|

mobile tower
मोबाइल टावरों से निकलने वाले विद्युत-चुंबकीय विकिरण के कारण जैविक तंत्रा पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए पर्यावरण मंत्रालय की एक विशेषग्य समिति ने कड़े कदम उठाने और विकिरण को कम करने की जरूरत पर बल दिया है।

मोबाइल टावरों से निकलने वाले विकिरण को कम करने की कवायद इन विकिरणों के कारण वन्य जीवों पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन करने के लिए इस समिति का गठन पिछले साल अगस्त महीने में किया गया था। समिति ने कहा, इससे पहले कि देर हो, इस दिशा में तत्काल और ज्यादा वैग्यानिक तरीके से ध्यान देने की जरूरत है।

सिर्फ जानवर ही नहीं बल्कि इंसान भी इसकी चपेट में जोरों से आ रहें हैं। हाल ही में एक विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शोध में कहा है कि सबूतों की समीक्षा करने पर पता चलता है कि मोबाइल फोन के टावरों से इंसानों में एक विशेष तरह के कैंसर की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

English summary

concern over mobile Radiation | मोबाइल टावरों से निकलने वाले विकिरण को कम करने की कवायद

In order to address the concern of biotic system over Mobile Tower Radiation Hazard a team of Scientist and environmental ministry had taken some necessary measures to control it effectively.
Story first published: Thursday, October 13, 2011, 16:29 [IST]
Desktop Bottom Promotion