For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बीमारी नहीं विकार है OCD

By Super Admin
|

ओसीडी को मजबूरी या ऑब्‍सेशन के रूप में परिभाषित किया जा सकता है क्‍योंकि कई लोग जब इससे ग्रसित होते हैं तो उनकी स्थिति को दूसरा व्‍यक्ति आसानी से समझने का प्रयास करता है।

KEEP YOUR LITTLE ONES AMUSED! Musical Toys now at 40% Cashback

ओसीडी से ग्रसित लोग, उनके जुनूनी आवेगों, विचारों और आग्रहों की अनदेखी करते रहते हैं और खुद को ही सही मानते हैं।

उन्‍हें अंदरूनी भय होता है और वो उससे अकेले ही फाइट करने में जुटे रहते हैं। साधारण शब्‍दों में कहा जाएं, तो ओसीडी से ग्रसित लोग, साधारण बातों में भी बखेड़ा कर देते हैं और अपनी ही सोच को थोपने का प्रयास करते हैं।

ocd

सामान्‍य तौर पर, ओसीडी से ग्रसित लोग खुद को हर समय अकेला महसूस करते हैं, उन्‍हें लगता है कि वो असहाय हैं और किसी को भी उनकी परवाह नहीं है। ये व्‍यवहार उनके मन में दिन में कई बार आ सकता है या वो कुछ-कुछ समय पर इसके शिकार हो जाते हैं। ओसीडी से पीडि़त लोग, अपने मन में सबसे ज्‍यादा मनगंढत कहानियों को बनाते हैं, वो अलग ही पिक्‍चर को क्रिएट करते रहते हैं।

इस प्रकार के रोगियों के तर्क बेहद बेकार और बिना सिर पैर के होते हैं। लेकिन वे दूसरों का जीवन, अपने व्‍यवहार से खराब कर देते हैं।

ओसीडी से बच्‍चे भी प्रभावित हो सकते हैं। टीनएज की लड़कियां या लड़के, अक्‍सर स्‍कूली दिनों में इससे ग्रसित हो जाते हैं। ऐसे में बच्‍चे के माता-पिता को खास ध्‍यान रखना चाहिए।

पिछले दशक में क्‍लीनिकल अध्‍ययन में यह स्‍पष्‍ट हो चुका है कि यह मानसिक विकार, दवाईयां और थेरेपी के माध्‍यम से सही किया जा सकता है। इसके उपचार में कुछ दवाईयों को नियमित रूप से निश्चित समय तक दिया जाता है ताकि व्‍यक्ति खुद को बैलेंस कर सके और अपने मूड स्‍वींग पर काबू पा सकें।

थेरेपी से उसे सही और गलत के बारे में बताया जाता है। यह कोई शर्मनाक बीमारी नहीं है, जो कि लाइलाज हो। यह एक प्रकार का विकार है, जिसे आसानी से ठीक किया जा सकता है।

English summary

Things About OCD You Want To Know

Read to know what is ocd, also what a person feels when he is sufferinfg from ocd.
Desktop Bottom Promotion