For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एक्‍जिमा की खुजली से हैं परेशान तो आजमाएं ये नुस्‍खा

इस नुस्‍खे को आजमाने से खुजली कुछ ही दिनों में खुजली कम होने लगेगी। इसके साथ ही आपको ध्‍यान रखना होगा कि डॉक्‍टर की दवाइयों को टाइम टू टाइम खाएं।

|

शरीर में जब एक्‍जिमा की वजह से खुजली होती है, तब उससे आराम दिलाने के लिये घरेलू उपचार काफी काम आ सकता है।

पढ़ें- एक्‍जिमा (खाज) को दूर भगाने के 10 घरेलू उपाय

यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें इंसान खुजली करते करते थक जाता है इसलिये इसको कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिये।

Try This Soothing Home Remedy For Eczema Itching!

एक्‍जिमा को ठीक करने के लिये लंबे उपचार और दवाइयों की जरुरत होती है। तो अगर आपको इससे प्राकृतिक रूप से छुटकारा चाहिये तो, अपनाइये ये घरेलू नुस्‍खा।

oats

इस नुस्‍खे को आजमाने से खुजली कुछ ही दिनों में खुजली कम होने लगेगी। इसके साथ ही आपको ध्‍यान रखना होगा कि डॉक्‍टर की दवाइयों को टाइम टू टाइम खाएं।

coconut oil

सामग्री-

  • नारियल तेल- 3 चम्‍मच
  • ओट्स- 3 चम्‍मच

बनाने की विधि -
बताई हुई सामग्रियों को एक साथ मिला कर प्रभावित स्‍थान पर लगाएं। इसे लगाने के बाद एक पानी में भिगोया हुआ एक साफ, मुलायम सूती कपड़ा ले कर उस स्‍थान पर बांध लें। फिर इसे 15 मिनट के लिये छोड़ दें। उसके बाद कपड़े को खोल दें और कुछ मिनटों के लिये उस स्‍थान पर हल्‍के हल्‍के मसाज करें। इसके बाद उस स्‍थान को धो लें।

English summary

Try This Soothing Home Remedy For Eczema Itching!

If you want to find relief from the itchiness caused by eczema, the natural way, you can try this home remedy.
Desktop Bottom Promotion