For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍या कॉफी पीने से ही दूर हो जाता है माइग्रेन, जाने कितनी सच है ये बात

|

सिर दर्द और माइग्रेन आपका पूरा दिन ही खराब कर सकते हैं। माइग्रेन की वजह से पूरे दिन आपका मूड भी खराब रहता है और कोई भी काम करने में दिलचस्‍पी नहीं रहती है। हम में से कई लोग सिरदर्द होने पर अगर दवाईयों से बचना चाहते है तो सीधा कॉफी पीते हैं। क्‍या कॉफी पीने से सिर दर्द दूर हो जाता है।

आइए जानते है कि इस बारे में एक्‍सपर्ट की क्‍या राय है? डॉक्‍टर की माने तो अगर कॉफी पीने से माइग्रेन की समस्‍या ठीक हो जाती है तो इससे और भी ज्‍यादा बिगड़ भी सकती है। कॉफी आपके माइग्रेन को दूर कर सकती है ये आपके दर्द की तीव्रता और कैफीन के प्रति आपकी संवेदनशीलता पर भी निर्भर करती है कि ये आपके माइग्रेन को सही कर भी सकती है या नहीं।

व्‍यक्ति पर निर्भर करता है कैफीन का असर

व्‍यक्ति पर निर्भर करता है कैफीन का असर

यह भी याद रखना चाहिए कि कैफीन हर किसी को अलग तरह से प्रभावित करता है और इसलिए सिरदर्द और माइग्रेन का कोई स्‍थाई जवाब नहीं है। ये हर किसी पर अलग तरह से काम करती है। कई लोग होते है जिन्‍हें सुबह आसानी से उठने में परेशानी होती है वजह वो चिंता से घिरे होते हैं आसानी से उठना उनके ल‍िए मुश्किल होता है। ऐसे में कॉफी भी उन्‍हें नींद से उठाने में कोई मदद नहीं करती है। इस तरह कॉफी हर किसी की टेंशन और माइग्रेन को दूर करने में भी पूरी तरह सफल नहीं होती है।

व्‍यक्ति पर निर्भर करता है कैफीन का असर

व्‍यक्ति पर निर्भर करता है कैफीन का असर

यह भी याद रखना चाहिए कि कैफीन हर किसी को अलग तरह से प्रभावित करता है और इसलिए सिरदर्द और माइग्रेन का कोई स्‍थाई जवाब नहीं है। ये हर किसी पर अलग तरह से काम करती है। कई लोग होते है जिन्‍हें सुबह आसानी से उठने में परेशानी होती है वजह वो चिंता से घिरे होते हैं आसानी से उठना उनके ल‍िए मुश्किल होता है। ऐसे में कॉफी भी उन्‍हें नींद से उठाने में कोई मदद नहीं करती है। इस तरह कॉफी हर किसी की टेंशन और माइग्रेन को दूर करने में भी पूरी तरह सफल नहीं होती है।

कॉफी की मात्रा पर भी निर्भर करती है

कॉफी की मात्रा पर भी निर्भर करती है

कभी-कभी कॉफी पीने की मात्रा पर भी न‍िर्भर करता है। नियमित तौर पर आप एक से दो कप ही कॉफी पीते होंगे लेकिन अगर आप एक कप एक्‍स्‍ट्रा पीते हो तो ये आपकी स्थिति में मदद नहीं करता है। बल्कि यह आपकी माइग्रेन की समस्या को बढ़ाते हुए आपको अधिक निर्जलित और चिंतित महसूस करा सकता है।

 दूरी बनाएं कैफीनयुक्‍त पेय से

दूरी बनाएं कैफीनयुक्‍त पेय से

इसके अलावा, जब कभी आपको माइग्रेन की शिकायत हो और हाथ में कोई दवा न हो, तो कभी भी कैफीनयुक्त पेय न लें। वे कॉफी से भी बदतर हो सकते हैं। इनमें से बहुत सारे पेय में न्यूरो उत्तेजक पदार्थ होते हैं जो नसों को उत्तेजित कर सकते हैं जिसकी वजह से चक्कर आना और दौरे की समस्‍या हो सकती है। इसके अलावा, उनमें चीनी और खाली कैलोरी की उच्च मात्रा भी होती है, इसलिए माइग्रेन में ये आपके ल‍िए अच्छा विकल्प नहीं हो सकता है।

नेचुरल रहें

नेचुरल रहें

अगर कॉफी पीने से भी आपको माइग्रेन से निजात नहीं मिलती है तो आपको कोई और थैरेपी इस्‍तेमाल करनी चाह‍िए। आप नेचुरल थैरेपी से भी सिरदर्द को भगा सकते हैं। घरेलू उपाय जैसे कालीमिर्च, पुदीना और शहद के इस्‍तेमाल से पुराना सिरदर्द आप भगा सकते हैं।

English summary

Can coffee really cure headaches?

Depending on the intensity of the pain and your sensitivity to caffeine, coffee may or may not hold the solution to your migraine .
Story first published: Thursday, May 9, 2019, 15:06 [IST]
Desktop Bottom Promotion