For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍या सेन‍िटाइजर आग पकड़ सकता है, इन बातों का रखें ध्‍यान

|

कोरोना वायरस से बचने के ल‍िए लोग धड़ल्‍ले से हैंड सैनिटाइजर का इस्‍तेमाल करने लगे हैं। लेक‍िन लोग बिना सावधानियों के सैनिटाइजर यूज करने लगे हैं। पिछले द‍िनों एक मामला सामने आया है जिसमें हरियाणा के रेवाड़ी के एक शख्‍स ने गलती से हैंड सैनिटाइजर अपने कपड़ों पर गिरा लिया।

असावधानी ये बरती कि रसोई गैस के पास खड़ा था। इस वजह से उसके कपड़ों में आग लग गई। जिसकी वजह से उसे अस्‍पताल में भर्ती करवाना पड़ा। आइए जानते हैं कि क्‍यों हैंड सैनिटाइजर का इस्‍तेमाल सावधानी से करना जरूरी है।

कैसा सैनिटाइजर करें यूज?

कैसा सैनिटाइजर करें यूज?

फिलहाल हर किसी को कोरोना वायरस का खतरा है। ऐसे में हाथ साफ रखना बेहद जरूरी है। डॉक्‍टर्स ने यूं तो 20 सेकेंड तक साबुन से हाथ धोने की सलाह दी है। मगर सैनिटाइजर का यूज खूब हो रहा है। इससे हाथ को डिसइंफेक्‍ट करना आसान तो हो जाता है मगर सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, लोगों को अल्‍कोहल-बेस्‍ड हैंड सैनिटाइजर यूज करने चाहिए। इनमें कम से कम 60% अल्‍कोहल होना चाहिए।

ज्‍वलनशील होता है, सावधानी बरतें

ज्‍वलनशील होता है, सावधानी बरतें

विशेषज्ञों के अनुसार, सैन‍िटाइजर में 75 फीसदी तक एल्‍कोहल होता है यह ज्‍वलनशील होता है। इसका इस्‍तेमाल करते हुए सावधानी बरतनी जरुरी है। हर चीज को सैन‍िटाइज करने क जरुरत नहीं है। हाथ को सेन‍िटाइज करें, क्‍योंक‍ि इसी से नाक और मुंह छुआ जाता है। इसे बच्‍चों से दूर रखें। मुंह में जाने से ये जहर का काम भी कर सकता है। घर में रहते हुए इसके इस्‍तेमाल से बचें। इसके स्‍थान पर पानी और अच्‍छे पीएच वाले साबुन का इस्‍तेमाल करें।

हैंड सेनेटाइज़र को लेकर ये इन बातों को रखें ध्‍यान

हैंड सेनेटाइज़र को लेकर ये इन बातों को रखें ध्‍यान

- सेनेटाइज़र में कई तरह के हानिकारक केमिकल भी होते हैं। इससे खाने से पहले हमेशा हाथ धोएं।

- सेनेटाइज़र जब भी खरीदें, तो देखें कि उसमें Triclosan नाम की चीज तो नहीं है। इससे शरीर की इम्युनिटी यानी रोगों से लड़ने की ताकत को नुकसान पहुंचता है। इससे एलर्जी भी हो सकती है. साथ ही शरीर के हार्मोन्स को भी नुकसान पहुंचता है। अमेरिका में सेनेटाइज़र में इसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध भी लग चुका है।

- सेनेटाइज़र में आइसोप्रोपाइल अल्कोहल (Isopropyl Alcohol) इस्तेमाल होती है। यह शराब में होने वाली अल्कोहल से काफी अलग है। आइसोप्रोपाइल अल्कोहल के शरीर में जाने से नुकसान होती है। इसे बच्चों से दूर रखना चाहिए।

- सेनेटाइज़र लगाने के बाद हाथों को आंखों से दूर रखना चाहिए, नहीं तो हाथों में जलन हो सकती है।

लेकिन कोरोना वायरस के मामले में सेनेटाइज़र कारगर है। इसलिए अगर जरूरी काम से बाहर जा रहे हैं, तो इसे अपने पास रखें। लेकिन घर लौटने पर साबुन से हाथ धोना न भूलें।

English summary

Can Sanitizer Catch Fire?

All alcohol based products are potentially flammable and therefore they should be stored away from high temperatures and flames.
Story first published: Friday, April 3, 2020, 19:12 [IST]
Desktop Bottom Promotion