For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आपकी प्रोडक्टिविटी को इंप्रूव करती हैं ये ईटिंग हैबिट्स

|

क्या अब आपको अपने काम पर फोकस करने में परेशानी होती है? क्या अब धीरे-धीरे आपकी प्रोडक्टिविटी कम होने लगी है? क्या अब आप अपने काम की क्वालिटी से खुद ही संतुष्ट नहीं रहते हैं? क्या आपको ऐसा महसूस होता है कि आप अपने काम के अलावा बाकी सब चीजों के बारे में सोच रहे हैं? अगर इन सभी सवालों का जवाब हां है, तो वक्त आ गया है कि आप अपनी ईटिंग हैबिट्स पर थोड़ा ध्यान दें।

Follow These Eating Habits To Improve Focus in hindi

जी हां, भोजन मात्र पेट भरने का साधन नहीं है, बल्कि यह आपके शरीर और मस्तिष्क के लिए एक ईंधन की तरह काम करता है। आपको यह पता होना चाहिए कि ध्यान केंद्रित करने के लिए, आपको अच्छी तरह से पोषित और हाइड्रेटेड रहने की आवश्यकता है। तभी आपके मस्तिष्क की कोशिकाएं बेहतर तरीके से काम करती हैं। इसलिए, अपनी प्रोडक्टिविटी और ध्यान को केन्द्रित करने के लिए आपको कुछ अच्छी ईटिंग हैबिट्स को अपनाना चाहिए। जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-

मील प्लानिंग की आदत को अपनाएं

जब अच्छी ईटिंग हैबिट्स की बात होती है तो यह शायद वह सबसे पहली आदत है, जिसे आपको अपनाना चाहिए। अक्सर लोग अपनी ईटिंग हैबिट में सिर्फ खान-पान की आदत पर ही ध्यान देते हैं, लेकिन मील प्लानिंग भी उतनी ही अहम् है। दरअसल, जब आप मील प्लॉन नहीं करते हैं तो आप कुछ भी खा लेते हैं या फिर अपने मील को ही स्किप कर देते हैं। लेकिन आपकी यह हैबिट आपकी प्रोडक्टिविटी पर विपरीत असर डाल सकती है। वहीं, मील प्लानिंग करने से आप पहले ही सारी तैयारी कर पाएंगे और अपनी फूड हैबिट्स को इंप्रूव कर पाएंगे।

हेल्दी स्नैकिंग पर करें स्विच

दिनभर के खान-पान की आदतों में स्नैकिंग करना हम सभी की हैबिट में शुमार होता है। लेकिन अगर आप अपने काम में अधिक फोकस होना चाहते हैं तो ऐसे में आप हेल्दी स्नैकिंग पर स्विच करें। मसलन, आप फ्राइड फूड के स्थान पर बेक्ड आइटम्स को प्राथमिकता दें। बिस्कुट, नमकीन की जगह मखाने खा सकते हैं। इसी तरह कोल्ड ड्रिंक या स्पोर्ट्स ड्रिंक की जगह सूप या फ्रेश जूस पीएं।

इन फूड आइटम्स को चुनें

जब आप खाना खा रहे हैं तो इस बात पर ध्यान देना भी बेहद जरूरी है कि आप किन खाद्य पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। दरअसल, ऐसे कई फूड आइटम्स होते हैं, जिन्हें ब्रेन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। मसलन, आप ब्रोकली, हरी पत्तेदार सब्जियां, ब्लूबेरी, नट्स, पम्पकिन सीड्स, अंडा, डार्क चॉकलेट आदि का सेवन कर सकते हैं। इन्हें माइंड के लिए काफी अच्छा माना जाता है। ये आपको अधिक फोकस्ड रहने में मदद करते हैं।

लें फ्रीक्वेंट मील्स

अधिकतर लोगों की आदत होती है कि वे एक बार में पेट भरकर खा लेते हैं और लंबे समय तक कुछ नहीं खाते हैं। हालांकि, यह आदत बिल्कुल भी अच्छी नहीं मानी जाती है। एक बार में हैवी मील लेने से आपका शरीर व माइंड सुस्त हो जाता है और आप अपने काम पर ध्यान नहीं लगा पाते हैं। इससे आपकी प्रोडक्टिविटी पर भी असर पड़ता है। इसलिए कोशिश करें कि आप नियमित अंतराल पर हल्का-फुल्का कुछ खाते रहें। इससे आपके शरीर में एनर्जी बनी रहती है और हैवीनेस फील नहीं होती है। जिससे आप अपने काम में अधिक अच्छे रिजल्ट दे पाते हैं।

खाएं होम कुक्ड फूड

यह भी एक ऐसी ईटिंग हैबिट है, जो ना केवल आपके माइंड बल्कि ओवर ऑल हेल्थ के लिए अच्छी मानी गई है। अधिकतर लोगों को बाहर का खाना खाने की आदत होती है। लेकिन बाहर के खाने में हाइजीन का ख्याल नहीं रखा जाता है। सिर्फ उसे अधिक टेस्टी बनाने के लिए तरह-तरह के मसाले डाले जाते हैं। जिससे आपका पेट अपसेट हो सकता है या हार्ट बर्न की समस्या हो सकती है। इतना ही नहीं, इस तरह के फूड्स से आप मानसिक रूप से भी खुद को विचलित महसूस करते हैं। साथ ही, हाई कैलोरी फूड होने के कारण यह आपकी एनर्जी पर भी नेगेटिव असर डालते हैं। इसलिए, हमेशा घर का बना साफ-सुथरा व हाइजीनिक फूड ही खाएं।

Read more about: health हेल्थ
English summary

Follow These Eating Habits To Improve Focus in hindi

If you want to improve your focus and productivity, then you should follow some good eating habits.
Story first published: Tuesday, January 17, 2023, 16:30 [IST]
Desktop Bottom Promotion