For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बवासीर के मरीज इन चीजों से करें परहेज, वरना हो सकता है भारी नुकसान

|

पाइल्स को आम बोल-चाल की भाषा में बवासीर के नाम से भी जाना जाता है। यह एक दर्दनाक समस्या है। कई लोग इसके बारे में बताने या बात करने से कतराते हैं। इस कारण कई बार स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि ऑपरेशन थिएटर जाना पड़ सकता है।

हालां‍कि पाइल्स एक बार ठीक होने के बाद दोबारा भी हो जाती है लेकिन अगर आप कुछ सावधानियां अपनाएं तो इससे होने वाले दर्द को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

बवासीर की बीमारी में खान-पान का ध्यान न रखने की वजह से कई तरहों की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बवासीर की बीमारी में मल के रास्ते के अंदर और बाहर सूजन और मस्से हो जाते हैं। बवासीर की समस्या दो प्रकार की होती है- खूनी बवासीर, मस्से वाली बवासीर। आइए जानते है क‍ि बवासीर के मरीजों को किन चीजों से परहेज करना चाहिए। बवासीर की बीमारी को पाइल्स भी कहा जाता है।

तीखा और मसालेदार न खाएं

तीखा और मसालेदार न खाएं

बवासीर के मरीजों को तीखे और मसालेदार खाने से परहेज करना चाहिए। तीखा और मसालेदार खाने का सेवन करने से बवासीर की समस्या बढ़ सकती है।

पाइल्‍स में हो रही ब्‍लीड‍िंग, ये घरेलू उपाय‍ दिलाएंगे खूनी बवासीर से छुटकारापाइल्‍स में हो रही ब्‍लीड‍िंग, ये घरेलू उपाय‍ दिलाएंगे खूनी बवासीर से छुटकारा

फ्राइड फूड्स से परहेज करें

फ्राइड फूड्स से परहेज करें

फ्राइड फूड्स का सेवन करने से बवासीर की समस्या बढ़ सकती है। बवासीर के मरीजों को फ्राइड फूड्स के सेवन से परहेज करना चाहिए। बवासीर के मरीजों को खान- पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

अचार से परहेज करें

अचार से परहेज करें

बवासीर की बीमारी में अचार का सेवन करना नुकसानदायक हो सकता है। अचार का सेवन करने से बवासीर की समस्या बढ़ सकती है। बवासीर के मरीजों को अचार के सेवन से परहेज करना चाहिए।

जानिये आखिर कुछ लोंगो को पाइल्‍स क्‍यों होती है? इसके हैं 8 कारणजानिये आखिर कुछ लोंगो को पाइल्‍स क्‍यों होती है? इसके हैं 8 कारण

चाय, कॅाफी से परहेज करें

चाय, कॅाफी से परहेज करें

बवासीर के मरीजों को चाय, कॅाफी के सेवन से भी परहेज करना चाहिए। चाय, कॅाफी का सेवन करने से बवासीर की समस्या बढ़ सकती है।

English summary

Foods to Avoid if You Are Suffering From Piles

FOODS TO AVOID IF YOU ARE SUFFERING FROM PILES.
Desktop Bottom Promotion