For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

केरल में मिला कोरोना वायरस का पहला मरीज, जानें क्‍या एहतियात है जरुरी

|

चीन में कोरोना वायरस का जबरदस्त दहशत है। यह बीमारी अब बेहद जानलेवा बन चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे इंटरनैशनल इमर्जेंसी घोषित कर दी है। केरल के त्रिशूर जिले में कोरोना वायरस के एक मामले की पुष्टि हुई है और संक्रमित मरीज को 'आइसोलेशन' वार्ड में रखा गया है। इसके खबर की पुष्टि होने के बाद से ही केरल और पूरे देश में अलर्ट जारी कर द‍िया गया है। आइए जानते हैं कैसे इस खतरनाक वायरस से आप बच सकते हैं और इसके लक्षण क्‍या हैं।

इस वायरस के लक्षण

इस वायरस के लक्षण

- सिरदर्द

- नाक बहना

- खांसी

- गले में ख़राश

- बुखार

- अस्वस्थता का अहसास होना

- छींक आना, अस्थमा का बिगड़ना

- थकान महसूस करना

- निमोनिया, फेफड़ों में सूजन

कहां से आया कोरोना वायरस

कहां से आया कोरोना वायरस

सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर यह खतरनाक वायरस कहां से और क्यों शुरू हुआ। तो आपको बता दें कि Corona virus कुछ खास प्रजातियों के जानवरों में पाया जानेवाला वायरस है। इनमें सांप और चमगादड़ जैसे जीव शामिल हैं। जब यह वायरस इंसानों में पहुंचा तो इसने अपने आप को इस तरह विकसित कर लिया कि यह इंसानों में भी सर्वाइव कर पाए। यानी इंसानी शरीर में भी ठीक तरीके से पनप सके। इसका यही बदला हुआ स्वरूप मेडिकल एक्सपर्ट्स के सामने चैलेंज बना हुआ है।

क्यों फैल रहा है तेजी से?

क्यों फैल रहा है तेजी से?

मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना वायरस के इतनी तेजी से फैलनी की वजह इसका संक्रमण हो सकता है। माना जा रहा है कि कोरोना वायरस हवा, नमी और सांस के जरिए इंसान से इंसान में ट्रांसफर हो रहा है। इसके तेजी से फैलने की यह भी एक बड़ी वजह बताई जा रही है कि लोग अधपके और कच्चे मांस का सेवन भी करते हैं। जो इसके संचार का माध्यम हो सकता है। वहीं, सी-फूड दुनियाभर में पसंद किया जाता है, जो इस वायरस को फैलने और ग्रोथ करने में मदद कर रहा है।

ये सावधानी बरतें

ये सावधानी बरतें

- पब्लिक प्लेस पर रहने के दौरान कोई भी सामान छूने, बस ट्रेन में जर्नी करने और लोगों से मिलने के बाद अपने हाथ अपने चेहरे पर ना लगाएं।

- स्वच्छता और हाईजीन का पूरा ध्यान रखें।

- खुद को कोल्ड, कफ और फ्लू से बचाकर रखें।

- पालतू या जंगली जानवरों से दूर रहने की सलाह भी दी गई है। कच्चा या अधपका मांस खाने से मना भी किया गया है।

- जितना संभव हो सके किसी भी देश की यात्रा करने के दौरान मीट खाने से बचें और कच्चा या अधपका मीट तो बिल्कुल भी ना खाएं।

- अगर यात्रा करनी ही पड़े मास्क पहनें और खाने-पीने से संबंधी सावधानियां जरूर बरतें।

- चीन से आए यात्री एक बार जरुर अपना हेल्‍थ चैकअप कराएं।

मेडिकल स्‍टाफ रखें इन बातों का ध्‍यान

मेडिकल स्‍टाफ रखें इन बातों का ध्‍यान

- संक्रमित मरीजों को अलग रखें और उनकी गतिविध‍ियों को नियंत्रित करें।

- मेडिकल मास्‍क, दस्‍ताने और गाउन पहनें।

- आंखों की सुरक्षा का भी ख्‍याल रखें

- मरीजों से संपर्क में आने के बाद हाथ जरुर साफ करें।

English summary

India's First Coronavirus Infection Confirmed in Kerala, Know The Symptoms and Precautions

India's first Coronavirus Infection Confirmed in Kerala, Know The Symptoms and Precautions.
Desktop Bottom Promotion