For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मानसून में मौसमी बैक्‍टीर‍िया को दूर रखता है ये ड्रिंक, जाने इसे बनाने की व‍िध‍ि

|

सलाद में प्‍याज खाना हम में से तकरीबन हर क‍िसी को पसंद है। गर्मियों में तो प्‍याज खाने के बहुत से फायदों के बारे में तो आपने खूब सुना होगा लेक‍िन आप जानकर है रानी होगी कि मानसून में भी प्‍याज आपके ल‍िए खूब फायदेमंद होता है। बार‍िश के इस बदलते मौसम के साथ के साथ वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन भी बढ़ जाते हैं। इससे हमारे इम्यूनिटी लेवल कमजोर होता है और हम बीमारियों का शिकार बन जाते हैं।

इस मौसम में खांसी और जुकाम की शिकायत आम होती है। ऐसे में अगर आप प्याज के पानी का इस्तेमाल करके राहत पा सकते हैं। प्याज का पानी इस मौसम में इम्‍यून सिस्‍टम को दुरुस्‍त करने के साथ ही आपके शरीर की एनर्जी बढ़ाकर मौसमी बीमार‍ियों से बचाता है।

प्‍याज का पानी बनाने की व‍िध‍ि

प्‍याज का पानी बनाने की व‍िध‍ि

एक प्याज लें और इसको बारीक टुकड़ों में काट लें। इसके बाद इन्‍हें एक कटोरे में पानी में डाल दें और 6 से 8 घंटे तक छोड़ दें। फिर इस पानी तो दिन में दो बार 2 ले 3 चम्मच ले सकते हैं। यह पानी बच्चों को भी दिया जा सकता है लेकिन बच्‍चों को सिर्फ एक चम्‍मच ही दें। वहीं, इस पानी का स्‍वाद बढ़ाने के ल‍िए थोड़ा शहद मिला सकते है। शहद सिर्फ स्वाद ही नहीं देगा बल्कि फायदा भी करेगा।

Most Read : कच्‍चे अंडे खाने से हो सकता है ये संक्रमण, बरसात में तो ब‍िल्‍कुल भी न खाएंMost Read : कच्‍चे अंडे खाने से हो सकता है ये संक्रमण, बरसात में तो ब‍िल्‍कुल भी न खाएं

वायरल से लड़े

वायरल से लड़े

प्याज में पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो ठंड से बचाव में काफी काम आते हैं। लाल, सफेद या गुलाबी प्याज में औषधीय गुण होते हैं जो वायरल से लड़ने में सहायक होते हैं।

फेफेड़ों से टॉक्सिन्स को बाहर करें

फेफेड़ों से टॉक्सिन्स को बाहर करें

इसके अलावा में सबसे अधिक पाए जाने वाले थायोसल्फेट, सल्फाइड और सल्फोक्साइड भी फायदेमंद होता है। खासकर प्याज के रस में एंटीमाइक्रोबियल तत्व होते हैं जो कफ को बाहर निकालने में मदद करते हैं। इसके अलावा यह फेफेड़ों से टॉक्सिन्स को बाहर करता है।

Most Read : कच्‍चे अंडे खाने से हो सकता है ये संक्रमण, बरसात में तो ब‍िल्‍कुल भी न खाएंMost Read : कच्‍चे अंडे खाने से हो सकता है ये संक्रमण, बरसात में तो ब‍िल्‍कुल भी न खाएं

इम्‍यून‍िटी बढ़ाएं

इम्‍यून‍िटी बढ़ाएं

यह सब इम्यूनटी को बढ़ाता है। अक्सर बीमारी में पानी की कमी होने पर प्याज का पानी उसे भी रोकता है।

English summary

Onion Water Can Help You Stay Protected From Cough This Monsoon

Onion Water Can Help You Stay Protected From Cough This Monsoon.
Desktop Bottom Promotion