For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Products Ban : वे चीजें जो दुनिया के कई देशों में बैन है लेकिन भारत में जमकर बिकती हैं

|

भारत के आम लोग अपनी डेली रूटीन में कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं। कुछ तो ऐसी चीजें हैं जिनको आप बिना दिमाग दौड़ाए ही इस्तेमाल करते हैं क्योंकि आप उसके आदी हो चुके हैं, आप सामान को अपने बचपन से इस्तेमाल करते आ रहे हैं तो उसके लिए आपको कुछ सोंचने की की भी जरूरत नहीं होती है। लेकिन शायद आपको इस बारें में अंजान है, जिन चीजों का इस्तेमाल आप आंख बंद करके करते हैं वो ही चीजें विदेशों में बैन हो चुकी है। आइये जानते हैं वो कौन कौन सी चीजें हैं जिसका आप धड़ल्ले से इस्तेमाल करते आ रहे हैं लेकिन विदेशों में उसे सख्ती के साथ बैन किया हुआ है-

Products Ban :केचप

Products Ban :केचप

आप केचप को आंख बंद करके डेली यूज में लेकर आते हैं। क्योंकि केचप आप समोसे सेलकर चाउमिन, सैंडविच, फिंगर्स, पराठे के साथ भी खाते हैं। कुछ लोग इसे पिज्जा के साथ भी बड़े चाव के साथ खाना पसंद करते हैं, लेकिन केचप का यूज फ्रांस में प्रतिबंधित है।

फ्रांस की सरकार ने बच्चों और किशोरों में इसके अत्याधिक इस्तेमाल और इसके अनहेल्दी होने के कारण इसको स्कूलों और कैफे में प्रतिबंध लगाया हुआ है।

Products Ban : किंडर जॉय

Products Ban : किंडर जॉय

किंडर जॉय जो बच्चों में काफी फेमस है, सभी बच्चों का फेवरेट है क्योंकि इसमें खिलौने भी निकलते हैं। साथ ही ये चाकलेट का बना होता है। ये अंडे की शेप वाला किंडर जॉय अमेरिका में बैन किया गया है क्योंकि इसके बच्चों के गले में फंसने के कई केस वहां पर आए। इसके बावजूद किंडर जॉय भारत में हर किराना की दुकान पर आसानी से मिल जाता है।

Products Ban : समोसा

Products Ban : समोसा

समोसा भारत में आपको हर क्षेत्र में मिलता हुआ दिखाई देता है। शहर से लेकर गांव तक, बड़े फाइव स्टार होटल्स से लेकर मोहल्ले की हलवाई की दुकान पर, आप इसे लेकर आसानी से खा सकते हैं और सभी के फेवरेट होते हैं। लेकिन साउथ अफ्रीकी देश सोमालिया में समोसा 2011 से प्रतिबंधित है। क्योंकि इसके तिकोने आकार को 'अल-शबाब समूह' में ईसाई धर्म का प्रतीक कहा जाता है। सोमालिया में इस कानून को तोड़ने पर कड़ी सजा है।

Products Ban : च्यवनप्राश

Products Ban : च्यवनप्राश

भारत में स्पेशली जाड़ों में एक चम्मच च्यवनप्राश जरूर खाया जाता है। ये पारंपरिक भारतीय इम्यूनिटी बूस्टर के तौर पर खाया जाता है। इसमें जड़ी-बूटियों और घी के मिश्रण से तैयार किया जाता है, साथ ही पोषक तत्वों से भरपूर होता है।

लेकिन, कनाडा में, चवनप्राश की बिक्री और वितरण पर 2005 से प्रतिबंधित है। इस प्रोडक्ट में सीसा और पारा के उच्च स्तर का हवाला देते हुए बैन किया गया हुआ है।

Products Ban : च्यूइंग गम

Products Ban : च्यूइंग गम

च्यूइंग गम आपको यहां पर बड़ी ही आसानी से किसी भी पान की दुकारन, किराना की दुकान पर मिल जाता है। ये अक्सर माउथ फ्रेशनर के तौर पर खाया जाता है। लेकिन बच्चे इसे मजे के लिए इस्तेमाल करते है, कई बार शरारत के लिए च्यूइंग गम का यूज करते हैं। वहीं, सिंगापुर में इसे बैन किया हुआ है। इसके लिए सख्त नियम बने हुए है। यहां पर च्युइंग गम की बिक्री और खपत नहीं है।

Products Ban : डिस्प्रिन

Products Ban : डिस्प्रिन

यहां अधिकतर लोग सिरदर्द से छुटकारा पाने के लिए डिस्प्रिन का इस्तेमाल करते हैं। ये मेडिकल स्बाटोर पर भी बड़े आराम से मिलती है। लेकिन अमेरिका और यूरोप में ये बैन है। ये बॉडी से प्लेटलेट्स को कम करने का काम करती है।

English summary

Products That Are Banned In Many Countries But Sold in India

Let us know which are those things which you have been using indiscriminately but it is strictly banned in foreign countries.
Story first published: Tuesday, January 24, 2023, 14:06 [IST]
Desktop Bottom Promotion