For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

किड्स रूम के लिए परदे

|

Kids Room
घर में अगर हर किसी का कमरा सजता है, तो बच्‍चों का क्‍यों नहीं। बच्‍चों के कमरे को नया लुक देने के लिए परदों का इस्‍तमाल किया जा सकता है। आजकल बाजार में बच्‍चों के कमरे के लिए कई तरह के डिजाइनर परदे मिल रहे हैं। बच्‍चा, लड़क या लड़की इस बात को ध्‍यान में रखते हुए आप उसके कमरे का परदा सेलेक्‍ट करें। परदों को बेबी के कमरे में इंस्‍टॉल करते वक्‍त बच्‍चे की पसंद नापसंद का खास ख्‍याल रखें। बेबी रूम के लिए डिजाइनर परदों में प्रिंटेड, एल्‍फाबेटिकल और कार्टून कैरेक्‍टर के साथ अलग अलग लुभावने थीम पर और भी पैटर्न उपलब्‍ध हैं। यही नहीं परदों को कंप्‍लीट लुक देने के साथ इसमें लगने वाली हर सामग्री बेहद खूबसूरत डिजाइन और रंगों में आ रही है।

कर्टन टाइबेक्‍स

कर्टन टाइबेक्‍स का इस्‍तमाल परदों को खिड़की से बांधने के लिए किया जाता है ताकि कमरे के भीतर ताजी हवा और धूप आ सके। किसी भी फैब्रिक आइटम से आप टाईबेक बना सकते हैं। बेहतरीन लुक के लिए टाइबेक्‍स हमेशा परदे के कॉन्‍ट्रास्‍ट को देखकर ही बनाया गया हो।

टेजल्‍स

बच्‍चों के कमरे के लिए इन दिनों मिलने वाले झब्‍बों का इस्‍तमाल कर सकते हैं, जिन्‍हें परदों को सजाने-संवारने के लिए परदों के किनारों पर या बीचोंबीच लगाया जाता है। आपको ये टेजल्‍स कई डिजाइन्‍स और कलर्स में मिल जाएगें। परदे के लिए हुक-रिंग्‍स कई लुभावने डिजाइन में उपलब्‍ध है।

रॉड्स

रॉड्स परदों को कम्‍पलीट लुक देती है। आजकल क्रिस्‍टल, स्‍टील और कई मैटेरियल में शानदार रॉड्स विभिन्‍न डिजाइन और रंगों में मिल जाएगी।

English summary

Kids Room Curtains | किड्स रूम | परदे

A good idea for decoration your children's room are curtain holders in form of toy figures. Cute animals clasp the curtain in their paws.
Story first published: Tuesday, March 27, 2012, 10:15 [IST]
Desktop Bottom Promotion