For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Decorating Mistakes: जानें सफाई के बाद भी घर क्यों नजर आता है गंदा, ये है कारण

|

खूबसूरत घर के लिए साफ सफाई काफी जरूरी है, लेकिन घर को साफ करना इतना आसान काम नहीं होता है। घर की सफाई के लिए काफी मेहनत लगती है। साफ सफाई करने के बाद भी अगर घर गंदा नजर आएं तो सारी मेहनत खराब लगती है। कई बार गंदे घर की वजह से लोगों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है।

Decorating Mistakes

कई बार घर की सफाई करने के बाद भी घर गंदा नजर है। ऐसे में महिलाओं को समझ नहीं आता है कि उनका घर साफ करने के बाद भी क्लीन क्यों नहीं नजर आ रहा है। दरअसल साफ सफाई के दौरान इन गलतियों की वजह से घर अस्त वयस्त लगता है। आइए जानते हैं घर की साफ सफाई के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

कम जगह वाले घर में ज्यादा फर्नीचर का यूज

कम जगह वाले घर में ज्यादा फर्नीचर का यूज

खूबसूरत और साफ घर के लिए जरूरत के हिसाब से सामान या फिर फर्नीचर रखना चाहिए। बहुत से लोग छोटे घर में ज्यादा फर्नीचर रख लेते है जिसकी वजह से घर साफ होने के बाद भी गंदा नजर आता है। कई बार लोग एक ही रूम में सोफा, बेड और कप्यूटर टेबल रख देते है जिसके कारण रूम में जगह नहीं बचती है ऐसे में घर काफी मेसी लगता है। अगर आपका रूम ज्यादा बड़ा नहीं है तो आप केवल सोफा सेट रखें इससे आपका रूम बड़ा और क्लीन नजर आएगा।

इन कालीन को बनाएं होम डेकोर का हिस्सा, घर लगेगा बेहद ब्यूटीफुलइन कालीन को बनाएं होम डेकोर का हिस्सा, घर लगेगा बेहद ब्यूटीफुल

वॉल हैंगर पर कपड़े रखना

वॉल हैंगर पर कपड़े रखना

घर की साफ सफाई का मतलब सिर्फ धूल मिट्टी साफ करना नहीं होता है। अधिकतर घरों में वॉल हैंगर का इस्तेमाल किया जाता है। वॉल हैंगर में लोग कपड़े टांग देते है जिससे घर गंदा नजर आता है। घर की साफ सफाई के लिए वॉल हैंगर पर आप मास्क, चाबिया जैसी जरुरत का सामान रखें न कि कपड़े। वॉल हैंगर पर कपड़े रखने से आपका रूम मेसी नजर आता है। साफ घर के लिए कपड़े हमेशा अलमारी में रखना चाहिए।

करिश्मा तन्ना और मौनी रॉय की हल्दी सेरेमनी से लें डेकोरेशन आइडिया, शादी बनाएं रॉयल

टेबल पर ज्यादा सामान रखना

टेबल पर ज्यादा सामान रखना

बहुत सी महिलाएं टेबल पर काफी सामान रख देती है जिसकी वजह से साफ घर भी गंदा नजर आता है। रूम में ड्रेसिंग टेबल और डाइनिंग टेबल पर बहुत सारा सामान आपके घर को गंदा दिखेगा। भले ही आप रोज टेबल पर रखे सामान की साफ सफाई करते है इसके बाद भी आपका टेबल मेसी नजर आएंगा। ड्रेसिंग टेबल पर रखे सामान जैसे मेकअप प्रोडक्ट, क्रीम और परफ्यूम जैसी चीजें को किसी बॉक्स में रखकर ड्रेसिंग टेबल के अंदर रखें या फिर अलमारी में रखें। टेबल पर कोई सामान नहीं होना चाहिए। क्लीन और खाली टेबल घर की खूबसूरती बढ़ाने में काफी मदद करता है।

अपने होम डेकोर में शामिल करें मिरर, मिलेंगे यह 3 लाभअपने होम डेकोर में शामिल करें मिरर, मिलेंगे यह 3 लाभ

दरवाजे के ऊपर टावल रखना

दरवाजे के ऊपर टावल रखना

नहाने के बाद अक्सर लोग बेड या फिर दरवाजे के ऊपर तौलिया रख देते है। बहुत से घरों में तौलिया दरवाजे के ऊपर रखा रहता है जिससे उनका घर गंदा लगता है। अगर आपके घर पर भी दरवाजे के ऊपर तौलिया रखा रहता है तो इसे आज से रखना बंद करें। नहाने के बाद तौलिया धूप में रखें। इसके बाद टावल को अलमारी में या फिर बाथरूम में रखें।

इन इंटीरियर टिप्स को अपनाने के बाद आलीशान घर लगेगा और भी ज्यादा शानदारइन इंटीरियर टिप्स को अपनाने के बाद आलीशान घर लगेगा और भी ज्यादा शानदार

गंदे पर्दें और कालीन

गंदे पर्दें और कालीन

कालीन और पर्दों को रोजाना साफ करना आसान काम नहीं होता है। कालीन और पर्दों को रोजाना धोया भी नहीं जा सकता है लेकिन बहुत से घरों में 6 महीने तक पर्दों और कालीन को क्लीन नहीं किया जाता है जिसकी वजह से पर्दें और कालीन गंदे नजर आते है और आपका घर भी गंदा दिखता है। घर की खूबसूरती के लिए पर्दें और कालीन का बहुत बड़ा रोल होता है। ऐसे में पर्दों और कालीन को साफ करना जरूरी होता है। अगर आप कालीन को धो नहीं सकती है तो आप वैक्यूम की मदद से कालीन को रोजाना साफ करें। इससे आपका घर साफ और खूबसूरत नजर आएगा।

मेहमान तारीफ करते नहीं थकेंगे, बस कुछ इस तरह सजाएं डाइनिंग एरियामेहमान तारीफ करते नहीं थकेंगे, बस कुछ इस तरह सजाएं डाइनिंग एरिया

सोफे और बेड पर जरुरत से ज्यादा तकिए का इस्तेमाल

सोफे और बेड पर जरुरत से ज्यादा तकिए का इस्तेमाल

घर की सफाई के बाद भी आपका घर गंदा नजर आ रहा है तो इसका एक कारण तकिए और चादर भी हो सकते है। कई बार रूम डेकोर के लिए सोफे और बेड पर ज्यादा तकिए और चादर का इस्तेमाल करते है। कुछ समय बाद तकिए इधर उधर पड़े रखते है जिससे साफ घर भी गंदा नजर आता है। होम डेकोर और साफ सफाई के दौरान आप तकिए और चादर का सही से इस्तेमाल करें। रोजाना सोफे पर तकिए को अच्छे से सेट करें। टाइम टू टाइम तकिए में नए और साफ कवर लगाएं।

घर में चाहिए अधिक धूप, तो यह होम डेकोर ट्रिक्स आएंगे आपके कामघर में चाहिए अधिक धूप, तो यह होम डेकोर ट्रिक्स आएंगे आपके काम

Read more about: home garden होम
English summary

These Mistakes Make Your Home look Messy In Hindi

Decorating Mistakes: These Mistakes Make Your Home look Messy In Hindi. Read On.
Story first published: Monday, February 14, 2022, 13:15 [IST]
Desktop Bottom Promotion