For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बगीचे में दालचीनी को लगाने के होते हैं ये फायदे

|

हममें से कई ऐसे लोग जो दालचीन के बिना अपने जीवन की कल्‍पना भीं नहीं कर सकते हैं। दालीचीनी की महक बहुत तेज होती है। दक्षिण से लेकर उत्तर भारत तक के लोग दालचीनी का सेवन करते हैं।

पिछले कुछ सालों में दालचीनी के स्‍वाद में थोड़ा बदलाव आया है। अब ना तो इसकी महक पहले जैसी रही है और ना ही स्‍वाद। ब्‍लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने और ह्रदय रोग के खतरे को कम करने के लिए अकसर डॉक्‍टर दालचीनी खाने की सलाह देते हैं। इसके सेवन से सौंदर्य में भी निखार आता है। कई फेस पैक और स्‍क्रब में दालचीनी को मिलाया जाता है।

हालांकि, अब दालचीनी में वो गुण नहीं रह गए हैं जो पहले मिला करते थे। पहले के लोग खुद अपने बगीचे में दालचीनी उगाते थे और फिर ताजा इसका इस्‍तेमाल करते थे। आज हम आपको इस पोस्‍ट के ज़रिए बताने जा रहे हैं कि दालचीनी को आपको अपने गार्डन में क्‍या शामिल करना चाहिए और इसके क्‍या फायदे हैं।

Cinnamon

चीटियां रखे दूर

चींटियां पौधों को खा जाती हैं और इसलिए गार्डन से इन्‍हें हटाना बहुत जरूरी होता है। ये ना केवल पत्तियों को नुकसान पहुंचाकर पौधे को बदसूरत बना देती हैं बल्कि पौधे की सेहत को भी हानि पहुंचाती हैं। अगर आपके बगीचे में भी चींटियां हो गई हैं तो इससे बचने के लिए आपको दालचीनी का पौधा लगाना चाहिए। इससे चीटियों का झुंड नहीं बन पाता है और आपके पौधे सुरक्षित रहते हैं।

फंगस को मिटाए

फंगस भी पौधे के विकास में बाधा उत्‍पन्‍न करता है। भारत में जंगल मशरूम में वृद्धि भी चिंता का एक कारण है। ऐसे में इस काम के लिए आप दालचीनी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। दालचीनी का पाउडर बना लें और इसके बाद जहां भी फंगी हो वहां पर इसके पाउडर को छिड़क दें। इससे फंगस जल्‍दी खत्‍म हो जाएगी।

अंकुरों को बचाए

पौधों के अंकुर भी बहुत नाजुक होते हैं। इसे मौसम में बदलाव, फंगस और कई तरह के रोगों से बचाना होता है। यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि अत्यधिक नमी के कारण अंकुर सड़ नाए जाएं। दालचीनी में एंटीफंगल और एंटीबैक्‍टीरियल गुण होते हैं जो इन सब समस्‍याओं से बचाकर रखते हैं। इसके अलावा बीज वहीं रखना चाहिए जहां पर इसके विकास के लिए अनुकूल वातावरण हो। तब आपको दालचीनी की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ग्राफ्टिंग में मदद

बागवानी करने वाले लोग ग्राफ्टिंग से परिचित होंगें। सामान्‍य सी बात है कि जब किसी पौधे का कोई हिस्‍सा उससे टूटकर गिर जाता है तो वो कमजोर हो जाता है। ऐसे में उसे दोबारा उगने के लिए दालचीनी से शक्‍ति मिलती है। इससे पौधो मजबूती से बढ़ता है।

बीमार पौधों की दवा

अन्‍य जीवों की तरह पौधों को भी चोट लगती है लेकिन ये रिकवर भी बहुत जल्‍दी करते हैं। पौधे पर रोज़ दालचीनी पाउडर छिड़कने से वो फिर से तरोताजा और जिंदा हो जाता है। यह अधिकतम मात्रा में प्रतिधारण सुनिश्चित करने के लिए पौधे को पानी देने के बाद उस पर दालचीनी पाउडर छिडकें। 4-5 दिन में ही पौधे की सेहत में सुधार आ जाएगा।

मच्‍छरों को रखे दूर

ये सिर्फ गार्डन ही नहीं बल्कि आपके लिए भी अच्‍छा होगा। मच्‍छरों को दालचीनी की खुशबू अच्‍छी नहीं लगती है। अगर आप अपने बगीचे में दालचीनी पाउडर छिडक देंगीं जो इससे मक्‍खी-मच्‍छर दूर हो जाएंगें। इस तरह आप डेंगू और मेलरिया जैसी बीमारियों से भी बचे रहेंगें। इससे आपका परिवार भी स्‍वस्‍थ रहेगा और पौधे भी। इससे आपके बगीचे का सौंदर्य भी कई गुना बढ़ जाएगा।

Read more about: cinnamon
English summary

6 Reasons Why You Should Use Cinnamon In The Garden

We all know how healthy cinnamon is. In addition, we present you the 6 reasons to use cinnamon for your indoor and outdoor plants.
Desktop Bottom Promotion