For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आपके एक्‍वेरियम के लिये गुस्‍सा न करने वाली शांत मछलियां

|

क्‍या आपको मछली पालना पसंद है अगर हां, तो हो सकता है कि आपको लड़ने झगड़ने वाली मछली पालना बिल्‍कुल भी न पसंद हो। इसलिये आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी खास 10 मछलियां जो पानी में बहुत ही शांत रहेंगी। पर इन्‍हें पालने में आपको काफी देख रेख रहने की आवश्‍यकता है क्‍योंकि मान लीजिये अगर इन्‍हें किसी गुस्‍सैल मछली के साथ रख दिया गया तो , समझ लीजिये कि इनका जीना मुश्‍किल हो जाएगा।

अगर शांत मछलियां आपके घर में रखी जाएंगी तो समझ लीजिये कि आपकी भी आधी टेंशन खतम हो जाएगी क्‍योंकि इन्‍हें देखने से मन को बहुत ही शांति मिलती है। ऐसी शांत मछलियां बच्‍चों को भी बहुत पसंद आती हैं।

ऐसी मछलियां जिन्‍हें अकेले रहना पसंद हैऐसी मछलियां जिन्‍हें अकेले रहना पसंद है

अगर आपको एक्‍वेरियम में मछली पालने का बिल्‍कुल भी अंदाजा नहीं है तो, आपके लिये ये शांत मछलियां बहुत अच्‍छी रहेगी। तो आइये जानते हैं कि एक्‍वेरियम में पालने के लिये कौन सी हैं शांत मछलियां।

एंजलफिश

एंजलफिश

यह सुंदर और संवेदनशील एंजलफिश नामक मछली बहुत ही शांत होती है। इन्‍हें ऐसी मछलियों के साथ रखना चाहिये जो ज्‍यादा तेज न तैरती हों क्‍योंकि इससे एंजलफिश घबरा जाती है।

गप्‍पी

गप्‍पी

यह मछली बच्‍चों दृारा बहुत पसंद की जाती है। चाइनीज फेंगशुई के हिसाब से ये तब बहुत ज्‍यादा लक्‍की मानी जाती हैं जब इन्‍हें 8 गोल्‍ड फिश के बीच में रख दिया जाए तो।

नीओन टेरा

नीओन टेरा

इस मछली पर जब हल्‍की सी भी रौशनी पड़ती है तब इनका रंग अपने आप ही चमकने लगता है और शरीर से अद्भुत रौशनी निकलती है। यह बच्‍चों और बड़ों दोनों को भी प्रभावित करती है। जब आप इन्‍हें अपने एक्‍वेरियम में रखें तब कोशिश करें कि आपकी टैंक में बहुत सारे पौधे हों क्‍योंकि इन मछलियों को पौधों के पीछे छुपने में बहुत अच्‍छा लगता है।

गोल्‍ड फिश

गोल्‍ड फिश

यह एक ऐसी मछली है जिसे कोई भी नवसिखिया पाल सकता है। अगर इनकी ठीक प्रकार से देखभाल की जाए तो यह करीबन 20 साल तक जिंदा रह सकती हैं।

एक्‍स रे फिश

एक्‍स रे फिश

इस मछली को इस नाम से इस लिये बुलाया जाता है क्‍योंकि इसका अंदरूनी अंग साफ झलकता है। इन मछलियों को अकेले ही रखना चाहिये क्‍योंकि अगर ये किसी छोटी मछली के साथ रहेगी तो ये उन्‍हें खा जाएंगी।

जेबरा डेनियो

जेबरा डेनियो

ये मछली पालने के लिये बहुत अच्‍छी है। अगर इसके शरीर के बीच से कोई रौशनी पास होती है तो यह रंग छोडती है। यह बहुत सारे रंगों में उपलब्‍ध है।

एलीफैंट नोज

एलीफैंट नोज

हाथी की तरह सूंड़ होने की वजह से इसे एलीफैंट नोज फिश बोला जाता है। इन्‍हें अगर एक्‍वेरियम में रखना हो तो इनको केवल केंचुए खिलाइये।

बैंजो कैटफिश

बैंजो कैटफिश

यदि आप इस मछली को पालने की सोंच रहे हैं तो, देख लीजियेगा कि इसके आस पास कहीं कोई गुस्‍सैल मछली ना पाली गई हो।

रैम

रैम

इस मछली को पौधों से बहुत प्‍यार है और इसे पालने के लिये बहुत देखभाल करनी पड़ती है।

English summary

Non Aggressive Aquarium Fish For Fish Lovers!

Tropical non aggressive fish are beautiful and peaceful in nature. They provide a stress-free life to the owner.Looking after tropical non aggressive aquarium fish you are bound to take it easy when it comes to cleaning tanks.
Story first published: Wednesday, July 17, 2013, 15:40 [IST]
Desktop Bottom Promotion