For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इंडिया के 'रबर ब्‍वॉय' यश शाह से, 180 डिग्री तक घुमा लेते है सिर

|

गुजरात के रहने वाले यश शाह को हर कोई रबर ब्‍वॉय कहकर बुलाता है, इसकी वजह है उनके शरीर की फ्लेक्‍सबल‍िटी। यश के शरीर में रबड़ की तरह लचक है जिस वजह से वो बिना किसी परेशानी के अपने शरीर को 180 डिग्री तक घुमा लेते है। इतना ही नहीं वो अपने हाथ और पैरों को भी 360 डिग्री तक मोड़ लेते है।

सूरत के यश के रोल मॉडल अमेरिका के कन्टॉर्शनिस्ट(जो अपने शरीर को किसी भी तरह से ऐंठ सकता हो) डेनियल ब्राउनिंग स्मिथ हैं। टीवी पर डेनियल का शो के देखने के बाद ही यश ने शरीर को रबड़ की तरह मोड़ने की कला सीखने का फैसला किया।

Meet Yash Shah: The Rubber boy Of India

यश अपने रोल मॉडल की तरह अपने शरीर को मोड़ने की प्रैक्टिस पिछले ढाई सालों से कर रहे हैं। यश ने यूट्यूब विडियोज देख-देखकर ये स्किल्स डवलप की हैं।

यश इंडिया के सबसे लचीले इंसान का खिताब दिया जाए। हालांकि अभी ये ख़िताब 17 साल के जसप्रीत सिंह के नाम है।
यश जसप्रीत सिंह का हाइपर फ्लेक्सिबिलिटी का नेशनल रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं। वहीं, अपने रोल मॉडल डेनियल का रिकॉर्ड तोड़ना भी उनका सपना है।

English summary

Meet Yash Shah: "The Rubber boy Of India

young Indian boy who is so flexible with his body that he is breaking all the records and is called the Rubber Man of India! Check out his story.
Story first published: Monday, July 30, 2018, 9:15 [IST]
Desktop Bottom Promotion