For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

10 बातें बताएंगी कि आप अपने काम से बहुत प्‍यार करते हैं

By Super
|

आपको पूरे दिन शेखी बघारना शायद न अच्छा लगता हो, कि आपका काम काफी अच्छा है या फिर आप कितने भागयवान हैं कि आप अपने काम में आनंद लेते हैं। आपको यह जानना चाहिए कि कुछ ऐसे लक्षण हैं जो यह जता देते हैं कि आप अपने काम को पसंद कर रहे हैं और आपके चाहने वाले इस बात पर ध्यान ज़रूर देंगे।

ऐसी कोई भी जॉब नहीं है जो अपने आप में परफेक्ट हो पर कई बार अगर आप किये जाने वाले काम को पसंद करते हैं तो वह इस बात से ज्यादा मायने रखती है कि आपको उसके कितने पैसे मिल रहे हैं। कई बार आपको अपनी जॉब में कोई कमी भी नहीं दिखती। यहाँ पर कुछ ऐसे लक्षण बताये गए हैं जो यह साबित कर देते हैं कि आप अपने काम को पसंद कर रहे हैं:

ऑफिस में खुश रहने के 6 तरीके

10 signs you love your job


10 लक्षण कि आप अपने काम को पसंद करते हैं

1. काम की जगह पर आपके दोस्त हैं। हम उन लोगों के साथ और उनके लिए काम करना चाहते हैं जिन्हें हम प्यार करते हैं और सम्मान देते हैं।

2. आपको अपने सहकर्मियों की मदद करने में मज़ा आता है। आप उनकी सफलता में अपनी सफलता भी मानते हैं।

3. शाम के 4 बज जाने पर आपको आश्चर्य होता है। आप काम में इतने व्यस्त रहते हैं कि समय का पता ही नहीं चलता। आप अपने काम में आनंद लेते हैं।

4. आप जब बीमार हो जाते हैं तो आपको अच्छा नहीं लगता क्योंकि कार्यस्थल पर कई लोग आप पर निर्भर हैं। आप किसी को नीचा दिखाना नहीं चाहते जबकि आपको पता है कि ऐसे लोग हैं जो आपके काम को तब तक सम्भाल सकते हैं जब तक आप ठीक होकर वापस नहीं आते।

5. आप वीकेंड को अपने आप को सोमवार के लिए तैयार करने का साधन मानते हैं। आपको वीकडे में कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि आपका काम आपके लिए सबसे ज़यादा ज़रूरी है।

6. आप दूसरों के साथ श्रेय बांटने में विश्वास रखते हैं। आप काम का सारा श्रेय अपने सर लेकर अपनी काबिलियत नहीं दिखाना चाहते। आप सबको कामयाबी का श्रेय देना चाहते हैं।

7. आपके काम करने के तरीके से समझ आता है कि आप पूरी मेहनत और लगन से काम करते हैं। आपके लिए ज्यादा करना और लोगों की अपेक्षाओं से ऊपर उठना आपके लिए आम बात है।

8. काम में कुछ विशिष्ट मुसीबतें आपको परेशान नहीं करती। इसका सामना करते हैं: काम और आपके आस पास का वातावरण कभी परफेक्ट नहीं हो सकता। छोटी समस्या तब कोई असर नहीं डालती जब आपके पास सोचने के लिए बड़ी समस्याएं हों।

9. आप समस्या को पकड़ने से ज्यादा उसके हल के बारे में सोचते हैं। वाटर कूलर या कॉफ़ी मशीन के पास समस्या के बारे में चर्चा करने से अच्छा यह है कि आप और आपके दोस्त उस समस्या का हल ढूंढें।

10. आपको पता है कि आप जो करते हैं उसका असर आपकी कंपनी पर होता है। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपकी गतिविधियां आपके काम को और बेहतर बना सकती हैं।

English summary

10 signs you love your job

You may not like bragging all day about how wonderful your job is or how lucky you are that you are doing something you really enjoy, but you should know that there are still a few very telling signs you love your job that won’t pass unnoticed among your loved ones.
Story first published: Tuesday, January 28, 2014, 17:18 [IST]
Desktop Bottom Promotion