For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फेसबुक से ज्‍यादा पोकेमोन के दीवाने हो रहे लोग- रिपोर्ट

By Super Admin
|

लोगों की खूब चर्चाएं बटोर चुका पोकेमोन गो गेम ने कई रेकॉर्ड तोड़ दिये हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एंडरोइड पर फेसबुक जितना काम में ली जाती है यह उससे दुगना इस्तेमाल किया जाता है

8 साल पहले एप्पल ने जब आईओएस एप स्टोर लॉंच किया था तो उसे भी इतना डाउनलोड नहीं किया गया था जितना निनाटिक लैब्स के इस प्रसिद्ध गेम को पहले हफ्ते में ही डाउनलोड किया जा चुका है।

<strong>बहुत ज्‍यादा सेल्‍फी लेने वालों को हो सकती है ये बीमारी, अभी पढ़ें </strong>बहुत ज्‍यादा सेल्‍फी लेने वालों को हो सकती है ये बीमारी, अभी पढ़ें

फोर्ब्स डॉट कॉम के अनुसार, 7पार्क डाटा की रिपोर्ट में अमेरिका में बहुत से एंडरोइड यूजर्स पैनल पर रिसर्च से पता चला है कि पहले हफ्ते में ही इसेयूजर्स दिन में 75 मिनट दे रहे हैं जब कि फेसबुक को केवल 35 मिनट दे रहे हैं।

 Pokemon Go Daily Used Twice As Much As Facebook
 Pokemon Go Daily Used Twice As Much As Facebook: Report 3

7पार्क डाटा की रिपोर्ट के अनुसार इसकी लॉंच के एक सप्ताह पहले और बाद का डाटा देखें तो यूट्यूब के रोजाना इस्तेमाल में 9 प्रतिशत की गिरावट हुई और स्नैपचैट के इस्तेमाल में 18 प्रतिशत की गिरावट हुई है।

 Pokemon Go Daily Used Twice As Much As Facebook: Report 1

वर्जे को एप्पल को दी गई जानकारी के अनुसार ये तार्किक रियलिटी गेम एप स्टोर की लॉंच की बाद से आज तक की पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई एप है।

English summary

Pokemon Go Daily Used Twice As Much As Facebook: Report

The massive popularity that the augmented reality game Pokemon Go has generated has broken many a record. While on a daily basis, it is being used twice as much as the Facebook app on Android.
Desktop Bottom Promotion