For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

न्यू बोर्न बेबी के रोने की नहीं समझ पा रहे वजह, इन ट्रिक्स की मदद से बच्चे को कराए शांत

|
calm a crying baby

पेरेंट्स के लिए न्यू बोर्न चाइल्ड को संभालना कई बार मुश्किल हो जाता है। खासकर अगर आप पहली बार पेरेंट्स बने हैं तो रोते हुए बच्चे को शांत करवाना आपके लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। आमतौर पर नवजात बच्चे अपनी बात पेरेंट्स तक पहुंचाने के लिए रोना शुरू कर देते हैं। छोटे बच्चे बोल नहीं पाते ऐसे में बच्चे अपनी भूख, प्यास, दर्द, डर हर चीज रोकर ही अपने माता-पिता को बताने की कोशिश करते हैं। सभी माता-पिता को अपने बच्चे के रोने का कारण अंदाजा लगाकर ही पता करना होता है।

माता-पिता धीरे-धीरे अपने बच्चे के रोने के पीछे के कारणों को समझने लगते हैं। किसी भी नवजात बच्चे का रोना आपके साथ बातचीत करने का एक तरीका है। लेकिन अगर फिर भी आपका बच्चा चुप नहीं होता, तो आप परेशान हो जाते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको रोते हुए नवजात बच्चे को चुप कराने के अलग-अलग तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप अपने रोते बच्चे को शांत करवा सकते हैं। तो आइए जानते हैं रोते बच्चे को चुप करवाने के लिए आप क्या-क्या ट्रिक्स अपना सकते हैं।

रोते नवजात बच्चे को चुप कराने के तरीके

1. उन्हें खाना खिलाएं

कई बार बच्चे भूख या प्यास लगने के कारण भी रोने लगते हैं। ऐसे में मां बच्चे को चुप कराने के लिए सबसे पहले उन्हें स्तनपान करवाएं।

2. गोद में लेकर सीने से लगाए

बच्चों को गोद में रहना बहुत पसंद होता है, क्योंकि ऐसे करने से बच्चों को लगता है कि वो घूम रहे हैं। इतना ही नहीं बच्चों को अपनो का स्पर्श अच्छे से पता होता है। अगर वो किसी और के गोद में रहते हैं, तो भी वो रोना शुरू कर देते हैं। इसलिए आप उन्हें तुरंत अपने गोद में लेकर सीने से लगा लें, ऐसा करने से वो शांत हो जाएंगे।

3. बच्चे की पोजीशन बदलें

न्यू बोर्न चाइल्ड को खुद से करवट लेने में काफी परेशानी होती है। ऐसे में अगर आपका बच्चा सोते हुए रोने लगे, तो सबसे पहले उसकी करवट बदलें।

4. बच्चे के पैरों की करें मालिश

बच्चे काफी सेंसिटिव होते हैं, ऐसे में अगर उनका रोना बंद न हो तो आप उनके पैरों की मालिश भी कर सकते हैं। रोते हुए बच्चे को चुप कराने का ये भी एक प्रभावी तरीका है। अगर आप चाहे तो उनके पैर में गुदगुदी करके भी उन्हें चुप कराने की कोशिश कर सकते हैं।

5. शांत करने की निकाले आवाजें

कई बार आपने देखा होगा, कई पेरेंट्स अपने रोते बच्चे को चुप करवाने के लिए श की आवाज निकालते हैं। ऐसे में आप श की आवाज निकाल कर अपने बच्चे को चुप करवा सकते हैं। अक्सर बच्चे सोते हुए या अकेले रहने पर डर जाते हैं, या उन्हें अकेला फील होता है, ऐसे में आप श की आवाज निकाल कर उन्हे ये बता सकते हैं कि आप उनके पास है।

6. खुली हवा में घुमाएं

कई बार बंद कमरे में बच्चों को घूटन महसूस होने लगती है। जिस कारण वो रोने लगते हैं। इसलिए अगर किसी वजह से बच्चा रोना शुरू कर दें, तो आप उन्हें खुली हवा में घूमाने की कोशिश करें। अगर आप बाहर नहीं जा सकते हैं, तो घर की बालकनी या छत पर भी उन्हें टहला सकते हैं।

7. उनका ध्यान भटकाए

रोते हुए बच्चे को चुप कराने के लिए उनका ध्यान भटकाना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में आप उनके सामने कोई गतिविधि करना शुरू कर सकते हैं। आप टीवी या फोन में कोई कार्टून भी चला कर उन्हें दिखा सकते हैं। ऐसा करने से बच्चे जल्दी चुप हो जाते हैं। लेकिन बच्चों का ध्यान भटकाने के लिए आप अन्य तरीकों का यूज करें, फोन या टीवी की आदत बच्चों के लिए अच्छी नहीं होती है।

8. स्ट्रोलर का करें यूज

रोता बच्चा अगर चुप न हो तो आप उन्हें स्ट्रोलर या झूले में बैठा कर चुप कराने की कोशिश कर सकते हैं। स्ट्रोलर में बैठाकर बच्चे को कमरे में ही घूमा सकते हैं या फिर झूले में बैठाकर आगे-पीछे हिलाकर उन्हें झूला सकते हैं। ऐसा करने से भी बच्चे कई बार चुप हो जाते हैं।

9. गर्म पानी से नहलाए

जैसे बड़े लोग अपने दिनभर की थकान नहाकर दूर करते हैं। ऐसे ही बच्चों को भी नहाने से आराम मिलता है। आप रोते हुए बच्चे को शांत करवाने के लिए हल्के गर्म पानी से उन्हें नहला सकते हैं। ऐसा करने से उन्हें आराम मिलेगा।

10. खिलौनों की लें मदद

मार्केट में न्यू बोर्न चाइल्ड के लिए बहुत सारे खिलौने मिलते हैं। ऐसे में आप बच्चे को रोने से रोकने के लिए रंग बिरंगे खिलौनों का यूज कर सकते हैं। बच्चों को आकर्षित करने वाली आवाज निकालने वाले खिलौने भी आप बच्चे को चुप कराने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

11. लोरी सुनाना

बच्चों को चुप कराने के लिए आप उन्हें लोरी भी सुना सकते हैं। जब आप गाना गाने लगते हैं तो बच्चे रोना बंद कर देते हैं। इतना ही नहीं बच्चे को रोने से रोकने के लिए गाने के साथ आप ताली बजाने के साथ चुटकी या टेबल भी बजा सकते हैं।

12. स्वैडलिंग की करें कोशिश

अगर बच्चा किसी कारण अपने मां के पास नहीं हो, तो आप कोशिश करें की उसे एक कपड़े में लपेट दें। न्यू बोर्न चाइल्ड को मां के गर्भ की ऊष्मा और आराम की आदत होती है। ऐसे में आप बच्चे को किसी आरामदायक कपड़े में लपेट दें। ऐसा करने से बच्चे को मां के पास होने की मां के गर्भ में होने की अनुभव होगा। मार्केट में बच्चे के लिए स्वैडलिंग क्लॉथ भी मिलते हैं।

Read more about: baby parenting crying baby
English summary

Follow these tricks to silence a crying baby in hindi

You can take the help of different methods to calm a crying newborn baby. So let's know what are the tricks you can adopt to make your crying baby silent.
Desktop Bottom Promotion