For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्‍पर्म डोनेट करने से पहले जानें ये आवश्‍यक बातें

By Super
|

हाल ही में हुए एक अध्‍ययन से स्‍पष्‍ट हुआ है लगभग एक मिलियन लोग अभी भी बच्‍चे न होने की समस्‍या से ग्रसित हैं, ऐसे में अगर स्‍पर्म डोनेशन किया जाएं तो यह समस्‍या काफी हद तक सही हो सकती है।

शुक्राणुओं की संख्या (स्‍पर्म काउंट) बढा़ने के लिये टिप्‍स शुक्राणुओं की संख्या (स्‍पर्म काउंट) बढा़ने के लिये टिप्‍स

अगर कोई पुरूष, स्‍वस्‍थ ओर 40 वर्ष से कम आयु का है, तो वह अपने स्‍पर्म को दान कर दें। ऐसा करके वह, महान दान कर सकता है। इसके लिए डोनर को काफी परीक्षणों और स्‍क्रीनिंग से होकर गुजरना पड़ता है जिससे उसके स्‍वास्‍थ्‍य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। आइए जानते हैं कि स्‍पर्म डोनेशन के लिए किसी भी पुरूष में क्‍या बातें अवश्‍य होनी चाहिए:

 Tips To Remember Before You Donate Your Sperm

1. स्‍वस्‍थ -
स्‍पर्म डोनेट करने वाला पुरूष पूरी तरह स्‍वस्‍थ होना चाहिए। उसे एचआईवी, हेपेटाइटिस बी और सी, एड्स या एचटीएलवी या कोई गुप्‍त रोग नहीं होना चाहिए। साथ ही उसे कैंसर या मधुमेह भी नहीं होना चाहिए।

 स्‍पर्म डोनर के पास जाने से पहले ध्‍यान दें स्‍पर्म डोनर के पास जाने से पहले ध्‍यान दें

2. समलैंगिक पुरूष न हो - अगर कोई पुरूष, गे है तो उसे स्‍पर्म डोनर नहीं बनाया जा सकता है क्‍योंकि उसके गे होने की स्थि‍ति में गुप्‍त रोग होने की समस्‍या बहुत ज्‍यादा होती है।

3. 40 वर्ष से कम आयु - स्‍पर्म डोनर्स को अधिकतर युवा ही ढूंढा जाता है। अगर उम्र 40 के पार होती है तो शरीर में स्‍पर्म काउंट कम होने लगता है और ऐसे में सही स्‍पर्म मिलना मुश्किल होता है। इसलिए, स्‍पर्म डोनर की उम्र 40 से कम होनी चाहिए।

शुक्राणुओं की संख्या (स्‍पर्म काउंट) बढा़ने के लिये टिप्‍स शुक्राणुओं की संख्या (स्‍पर्म काउंट) बढा़ने के लिये टिप्‍स

4. अच्‍छी लम्‍बाई - ऐसा माना जाता है कि अच्‍छी लम्‍बाई वाले व्‍यक्ति का स्‍पर्म भी अच्‍छा होता है और इनसे होेने वाली संतान भी अच्‍छी कद-काठी वाली होती है।

5. गुड सैम्‍पल - स्‍क्रीनिंग होने के बाद अगर डोनर को स्‍पर्म देने के लिए हां बोल दिया जाता है तो उसे सैम्‍पल देना पड़ता है। इस सैम्‍पल को या तो सेक्‍स या हस्‍तमैथुन के द्वारा दिया जा सकता है। इससे स्‍पर्म काउंट का पता चल जाता है और स्‍पर्म डोनेट करने से 5 दिन पहले स्‍पर्म सैम्‍पल देने से स्‍पर्म की क्‍वालिटी भी अच्‍छी होती है।

English summary

Tips To Remember Before You Donate Your Sperm

According to recent studies, it is said that men should make an effort to donate their sperm. Here is what you need to do before making a donation.
Desktop Bottom Promotion