For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ओह तो इस वजह से कुछ महिलाओं को प्रेग्‍नेंट होने में होती है देर

By Lekhaka
|

इस बात में कोई शक नहीं है कि पहले के ज़माने में महिलाएं आसानी से गर्भवती हो जाती थीं। आज के समय में महिलाओं को प्रजनन संबंधी परेशानियां ज्‍यादा होने लगी हैं। आधुनिक जीवनशैली और तनाव के कारण अब महिलाओं को कई बीमारियां हो जाती हैं जो उनके मां बनने में भी रुकावटें पैदा करती हैं।

यही स्थिति पुरुषों में भी देखी जाती है। पहले के ज़माने की तुलना में पुरुषों में भी स्‍पर्म के स्‍तर में गिरावट आई है।

आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं कि आजकल क्‍यों महिलाओं को गर्भधारण करने में समस्‍याएं आ रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि महिलाओं को गर्भधारण करने में समस्‍या क्‍यों आती है।

1. गर्भाश्‍य ग्रीवा

1. गर्भाश्‍य ग्रीवा

योनि और गर्भाश्‍य के बीच ग्रीवा एक मार्ग का काम करती है। संभोग के दौरान ग्रीवा के द्वारा ही गर्भाश्‍य तक स्‍पर्म पहुंचते हैं। अगर ग्रीवा में कोई परेशानी हो तो अंडाणुओं का प्रजनन भी रुक जाता है और महिलाओं को गर्भधारण करने में दिक्‍कत आती है।

2. पीएच स्‍तर

2. पीएच स्‍तर

अंडाणुओं के प्रजनन के लिए योनि में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। पीएच स्‍तर का बहुत ज्‍यादा या कम होना अंडाणुओं के प्रजनन में दिक्‍कतें उत्‍पन्‍न करता है।

3. आघात

3. आघात

गर्भाश्‍य फाइब्रॉएड, ऊतकों पर निशान, संक्रमण, फैलोपियन ट्यूब संबंधित कोई समस्‍या, एंडोमेट्रियोसिस, पॉलिप्‍स और प्रजनन संबंधित अन्‍य किसी परेशानी के कारण गर्भधारण करने में देरी आती है।

इन परिस्थितियों में स्‍पर्म कोशिकाओं को अंडाणुओं तक पहुंचने में देरी लगती है जिसके कारण गर्भाधान में समय लग जाता है। इसके दौरान गर्भाश्‍य में अंडाणु विकसित नहीं हो पाते हैं और गर्भधारण से जुड़ी समस्‍याएं जन्‍म लेने लगती हैं।

4. पीसीओस

4. पीसीओस

पॉलीसिस्टिक सिंड्रोम गर्भधारण करने की प्रक्रिया में बाधा उत्‍पन्‍न करता है जिससे गर्भधारण करने में देरी आती है।

5. सामान्‍य समस्‍याएं

5. सामान्‍य समस्‍याएं

महिलाओं को कई तरह की सामान्‍य समस्‍याएं जैसे अत्‍यधिक मात्रा में शराब का सेवन करना, मोटापे, अनियमित माहवारी और सिस्‍ट बनने के कारण भी गर्भधारण करने में समस्‍या आती है।

6. उम्र का असर

6. उम्र का असर

35 उम्र के बाद भी महिलाओं को गर्भधारण करने में समस्‍या आती है। 35 के बाद महिलाएं आसानी से गर्भधारण नहीं कर पाती हैं।

उम्र बढ़ने पर अंडाणुओं का गुणवत्ता में कमी आती है और अंडाणुओं की संख्‍या भी घट जाती है। इसके अलावा गर्भाश्‍य भी अंडाणुओं का निस्‍तार करने की क्षमता खोने लगता है।

7. अन्‍य समस्‍याएं

7. अन्‍य समस्‍याएं

पतली महिलाओं को भी गर्भधारण करने में दिक्‍कतें आती हैं। यौन राग जैसे गोनोरिया, क्‍लेमिडिया और पेल्विक इंफ्लामेट्री रोग के कारण भी महिलाएं गर्भधारण नहीं कर पाती हैं।

English summary

Why Some Women Take Longer To Get Pregnant

It is a fact that women of the previous generation got pregnant effortlessly. Today, the percentage of women suffering from fertility issues is increasing.
Story first published: Monday, August 7, 2017, 12:17 [IST]
Desktop Bottom Promotion