For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इंजॉय करें क्रिस्पी ‘चना दाल कटलेट’

Posted By: Ankita Mathur
|
Chana Dal Cutlets, Kebabs Recipe | ऐसे बनायें चना दाल कटलेट्स | Boldsky

झटपट बनाएं जाने वाले नाश्तों की फेहरिस्त यूं तो बहुत लंबी है। लेकिन जब बात टाइम के साथ-साथ न्यूट्रिशियन की भी आती है तो यही लिस्ट थोड़ी छोटी हो जाती है। ऐसे में अगर आप कुछ नया और फटाफट बनने वाले कुरकुरे नाश्ते के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं 'चना दाल कटलेट’ की रेसिपी। ये बनने में आसान होने के साथ ही न्यूट्रिशियन वैल्यू में भी हाई है और उतनी ही कुरकुरी व टेस्टी भी है। चना दाल की यह टिक्की प्रोटीन और फाइबर से भरी है। साथ ही फोलेट कैल्शियम और ज़िंक का भी बढ़िया स्रोत है। ऐसे में आप इसे बेझिझक बच्चों के टिफिन के लिए भी बना सकती हैं।

साथ ही चूंकि यह दाल कैलोस्ट्रोल लेवल को कम करती है तो आप चाहे तो छोटे-मोटे गेट टुगेदर में इसे स्टार्टर के तौर पर भी परोस सकते हैं। इस क्रिस्पी टिक्की को बनाने के लिए आपको चाहिए सिर्फ चना दाल और कुछ चुनिंदा मसाले। जैसे कि दाल का बैटर बनाने के लिए चना दाल को बढ़िया से भिगोकर, चटपटे मसालों के साथ पीसकर, मनचाहा आकार देकर फ्राई कर गर्मा-गर्म हरी चटनी के साथ परोसे। आपका काम और आसान हो जाए इसलिए हम आपसे पूरी रेसिपी शेयर करने के साथ ही स्टेप बाय स्टेप रेसिपी विडियो भी शेयर कर रहे हैं ताकि आपसे एक भी स्टेप छूट न जाए। इतना ही नहीं एक बार रेसिपी ट्राय करने के बाद अपनी रेसिपी फोटोज को बोल्डस्काई के फेसबुक पेज या फिर इंस्टाग्राम पेज भर भी पोस्ट कर हमें टैग करना न भूले, इन फोटोज में से हम पसंदीदा फोटोज को बाकि रीडर्स के साथ भी शेयर करेंगे। आप चाहे तो #boldskyliving या #cookingwithboldskyliving हैशटैग करें या फिर @boldskyliving पर भी टैग कर सकते हैं।

chana dal cutlet recipe
चना दाल कटलेट रेसिपी। चाना दाल टिक्की रेसिपी। आसान वेज कटलेट रेसिपी। चना दाल कटलेट स्टेप बाय स्टेप। चना दाल रेसिपी वीडियो
चना दाल कटलेट रेसिपी। चाना दाल टिक्की रेसिपी। आसान वेज कटलेट रेसिपी। चना दाल कटलेट स्टेप बाय स्टेप। चना दाल रेसिपी वीडियो
Prep Time
4 Hours0 Mins
Cook Time
10M
Total Time
4 Hours10 Mins

Recipe By: रीना पांडे

Recipe Type: ऐपेटाइज़र

Serves: 2 लोगों के लिए

Ingredients
  • 1. चना दाल (3-4 घंटे भीगी हुई) - 1 कप

    2. हल्दी - ½ छोटा चम्मच

    3. लाल मिर्च पाउडर - ½ छोटा चम्मच

    4. हरी मिर्च - 2

    5. लहसुन - 2-3

    6. तेल - फ्राई करने के लिए

    7. नमक - आवश्यकतानुसार

Red Rice Kanda Poha
How to Prepare
  • 1. एक मिक्सी जार लेकर चना दाल और सभी मसाले मिक्स कर लें।

    2. अब सभी को बढ़िया से पीस लें।

    3. एक पैन लेकर तेल डालें।

    4. जब तेल गर्म हो जाए तो, पैन में तैयार कटलेट्स को अच्छे से तल लें।

    5. हरी चटनी के साथ गर्मा-गर्म परोसें।

Instructions
  • 1. पेस्ट बनाने के लिए पानी का उपयोग न करें।
Nutritional Information
  • सर्विंग साइज - 1 कटलेट
  • कैलोरी - 56 cal
  • फैट - 2.4 g
  • प्रोटीन - 2.1 g
  • कार्बोहाइड्रेट - 6.6 g
  • फाइबर - 1.7 g

स्टेप बाय स्टेप चना दाल टिक्की रेसिपी

1. एक मिक्सी के जार में चना दाल के साथ सभी मसालें और नमक डालें।

chana dal cutlet recipe
chana dal cutlet recipe
chana dal cutlet recipe

2. अब इन सभी को मिक्स कर अच्छे से पेस्ट बना लें।

chana dal cutlet recipe

3. अब एक पैन में तेल डालें।

chana dal cutlet recipe
chana dal cutlet recipe

4. जब तेल गर्म हो जाए तो कटलेट्स को पैन में रखें और बढ़िया से तलें।

chana dal cutlet recipe

5. अब इन तैयार गर्म और कुरकुरे कटलेट्स को, चटपटी हरी चटनी के साथ परोसें।

chana dal cutlet recipe
English summary

Chana Dal Cutlets, Kebabs recipe

Chana dal cutlet is one easy snacks recipe which lends you a number of nutritional benefits along with being super quick to make. Learn how to make chana dal cutlets in a few simple steps by watching the video or step by step pictorial instructions.
[ 4 of 5 - 80 Users]
Desktop Bottom Promotion