For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

केसर इलायची श्रीखंड

By Neha Mathur
|

केसर और इलायची के स्वाद वाला श्रीखंड खाने में बहुत ही टेस्‍टी होता है। इसे बनाना जितना आसान है उतना ही स्वादिष्ट है। श्रीखंड पश्चिम भारत की एक बहुत पारंपरिक स्‍वीट डिश है, जिसको दही के प्रयोग से बनाया जाता है। श्रीखंड को आप पूड़ी के साथ खा सकते हैं। यहां पर जानिये केसर इलायची श्रीखंड को बनाने कि सबसे सरल विधि-

सामग्री-

  • दही- 3 कप
  • पाउडर वाली चीनी- 1/2 कप
  • इलायची पाउडर- 1 चम्‍मच
  • केसर- चुटकीभर
  • दूध- 2 चम्‍मच (गरम)
  • गार्निशिंग के लिये- सूखे मेवे

विधि-

  • दही को मलमल के कपड़े में बांध कर टांग दीजिये। करीबन 4 घंटों के लिये।
  • फिर इसे निकाल लें और एक बडे़ कटोरे में रखें।
  • अब इसमें चीनी, इलायची पाउडर और केसर वाला दूध मिलाएं।
  • श्रीखंड को सर्विंग बाउल में डालें।
  • सूखे मेवे से गार्निश करें।
  • फिर फ्रिज में रख दें जिससे यह ठंडा हो जाए।

English summary

Kesar Elachi Srikhand

Srikhand is a traditional Indian dessert made with hung yogurt. The yogurt is hung in a muslin cloth till it looses most of it's water and then flavorings and sugar is added to it.
Desktop Bottom Promotion