For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा मशरूम पेपर फ्राई

Posted By:
|

अगर आपको मशरूम पसंद है और आप नया नया मशरूम डिश ट्राई करने के लिए तैयार हैं तो आज की रेसिपी आपके लिए है। मशरूम पेपर फ्राई मशरूम, काली मिर्च का पाउडर और कुछ दूसरी सामग्री के साथ तैयार किया जाता है जो हर किचन में आसानी से मिल जाता है। ये डिश थोड़ा स्पाइसी होता है मगर आप अपने स्वाद के अनुसार इसका तीखापन थोड़ा कम कर सकते हैं। मशरूम पेपर फ्राई को आप स्टार्टर या फिर साइड डिश के तौर पर शामिल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं घर पर कैसे बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल पेपर फ्राई।

सामग्री

सामग्री

मसाला के लिए

1 चम्मच काली मिर्च

½ चम्मच सूखा धनिया बीज

½ चम्मच सौंफ

½ चम्मच जीरा

मशरूम पेपर फ्राई के लिए

मशरूम पेपर फ्राई के लिए

300 ग्राम मशरूम

2 चम्मच घी/मक्खन

2 सूखी लाल मिर्ची

8-10 करी पत्ता

1 चम्मच सरसों

1-इंच बारीक कटा हुआ अदरक

1 प्याज कटा हुआ

½ शिमला मिर्च

नमक स्वादानुसार

मशरूम पेपर फ्राई बनाने की विधि

मशरूम पेपर फ्राई बनाने की विधि

1. सबसे पहले सभी सूखे मसालों का मिश्रण तैयार करना होगा।

2. इसके लिए आप मिक्सी में काली मिर्च, जीरा, सौंफ, सूखा धनिया को डालकर पीस लें। इसमें पानी न मिलाएं। इस मसाले को अलग रख लें।

3. अब एक कढ़ाई या पैन में दो चम्मच घी गर्म करें।

4. अब गर्म घी में सूखी लाल मिर्च, 1 चम्मच सरसों दाना और करी पत्ता डालें।

5. एक मिनट तक इसे कर लें और फिर कटा हुआ अदरक और प्याज डाल दें।

6. प्याज को गुलाबी होने तक पकाएं।

7. अब इसमें मशरूम डालें और तेज आंच में पकाएं।

8. मशरूम और प्याज की नमी सूख जाने तक इसे अच्छे से फ्राई करें।

9. अब इसमें कटा हुआ शिमला मिर्च डालें और दो से तीन मिनट तक पकाएं।

10. अब इसमें मिक्सी में [पिसा हुआ मसाला डालें और अच्छे से मिक्स करें।

11. ये सुनिश्चित करें कि सारा मसाला मशरूम में लिपट जाए।

12. अब एक से दो मिनट के लिए और पकाएं।

13.आपका मशरूम पेपर फ्राई सर्व करने के लिए रेडी है।

Read more about: recipe food snacks
English summary

Mushroom Pepper Fry Recipe | How to Make Mushrom Pepper Fry at Home in Hindi

To know how you can prepare mushroom pepper fry at your home, just check out this article.
[ of 5 - Users]
Desktop Bottom Promotion