For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पाव भाजी रेसिपी : कैसे बनाएं मुंबई स्‍टाइल पाव भाजी

मुंबई की लोकप्रिय स्‍ट्रीट फूड पाव भाजी देश के हर हिस्‍से में पसंद की जाती है। इसमें टोस्‍टेड बंस के साथ मसालेदार मिक्‍स वेजिटेबल करी परोसी जाती है। वीडियो और तस्‍वीरों के साथ स्‍टेप बाय स्‍टेप प्रोसी

Posted By: Namrata Shatsri
|

मुंबई की लोकप्रिय स्‍ट्रीट फूड पाव भाजी देश के हर हिस्‍से में पसंद की जाती है। इसमें टोस्‍टेड बंस के साथ मसालेदार मिक्‍स वेजिटेबल करी परोसी जाती है।

सभी को मुंबई स्‍टाइल में बनी पाव भाजी बहुत पसंद आती है। बच्‍चों को एकसाथ कई सब्जियां खिलाने के लिए भी आप ये डिश ट्राई कर सकते हैं। लंच और डिनर में इस टेस्‍टी रेसिपी को खाना मज़ेदार रहता है।

पार्टियों के लिए मुंबई स्‍टाइल पाव भाजी एकदम परफैक्‍ट रेसिपी है और इस बात में कोई शक नहीं है कि सब तरह के लोगों को से डिश पसंद आती है। बड़ी आसानी से घर पर ही पाव भजी बना सकते हैं। वीडियो और तस्‍वीरों के साथ स्‍टेप बाय स्‍टेप प्रोसीजर के ज़रिए जानें पाव भाजी की रेसिपी।

पाव भाजी रेसिपी
पाव भाजी रेसिपी, कैसे बनाएं मुंबई स्‍टाइल पाव भाजी, मुंबई पाव भाजी रेसिपी
पाव भाजी रेसिपी, कैसे बनाएं मुंबई स्‍टाइल पाव भाजी, मुंबई पाव भाजी रेसिपी
Prep Time
15 Mins
Cook Time
1H0M
Total Time
1 Hours15 Mins

Recipe By: रीता त्‍यागी

Recipe Type: मेन कोर्स

Serves: 4

Ingredients
  • आलू ( छिले और टुकड़ों में कटे हुए) - 1

    बींस ( कटे हुए ) 1 कप

    हरे मटर : 3 टेबलस्‍पून

    बैल पेपर ( कटा हुआ ) - 3 टेबलस्‍पून

    शिमला मिर्च - ( कटा हुआ ) - 1 कप

    बंदगोभी (कटी हुई) - 1 कप

    गाजर (कटी हुई) - ½ कप

    पानी - 2 कप

    स्‍वादानुसार नमक

    प्‍याज़ (कटी हुई) - 1

    घी - 2 टेबलस्‍पून

    कश्‍मीरी चिली पाउडर - 1 ½ टेबलस्‍पून

    गरम मसाला - ½ टेबलस्‍पून

    पाव भाजी मसाला - 2 ½ टेबलस्‍पून

    टमैटो प्‍यूरी - 1 कप

    हल्‍दी पाउडर - ½ टेबलस्‍पून

    धनिया (बारीक कटा हुआ) - 1 कप (गार्निशिंग के लिए)

    मक्‍खन - ½ टेबलस्‍पून एक ब्‍लॉक

    पाव बंस - 2 पैकेट

Red Rice Kanda Poha
How to Prepare
  • 1. बींस, असलू और हरे मटर को प्रेशर कुकर में डालें।

    2. इसके बाद इसमें बैल पेपर, शिमला मिर्च, बंदगोभी और गाजर डालें।

    3. एक कप पानी और एक टीस्‍पून नमक डालें।

    4. प्रेशर कुकर में 3 सीटियां लगने के बाद इसे ठंडा होने दें।

    5. अब एक गहरे पैन में घी डालें।

    6. गर्म होने पर इसमें प्‍याज़ और सॉट डालें और इसे हल्‍का भूरा होने तक पकाएं।

    7. अब बचे हुए बैल पेपर और हरे मटर डाल दें।

    8.अच्‍छी तरह से पकाएं।

    9. अब इसमें कश्‍मीरी चिली पाउडर,गरम मसाला, नमक डालकर मिक्‍स करें।

    10. पाव भाजी मसाला डालकर मिक्‍स करें।

    11. टमैटो प्‍यूरी डालकर चलाएं और 4-5 मिनट तक पकने दें।

    12. तब तक कुकर का ढक्‍कन खोलकर एक कप पानी डालें और पकी हुई सब्जियों को मैश कर दें।

    13. अब मैश की कई सब्जियों को पैन में डालकर अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।

    14. इसके हल्‍दी पाउडर डालकर मिक्‍स करें।

    15. अगर सब्जियों में कोई चंक्‍स दिखते हैं तो उन्‍हें दोबारा मैश करें।

    16. कटे हुए धनिये से इसे गार्निश करें।

    17. इसे उबलने दें।

    18. तब तक एक समतल पैन में मक्‍खन डालें।

    19. पाव बंस को बीच में से काट कर उन्‍हें पैन पर सेकें।

    20. हल्‍का भूरा रंग होने के तक इन्‍हें सेकें और भाजी के साथ गरमागरम सर्व करें।

Instructions
  • 1. आप अपनी पसंद अनुसार कोई भी सब्‍जी डाल सकते हैं।', 2. टमैटो प्‍यूरी की जगह बारीक कटे हुए टमाटर भी डाल सकते हैं।', 3. अलग स्‍वाद और अरोमा के लिए आप मक्‍खन की जगह घी में भी पाव टोस्‍ट कर सकते ळैं।', 4. सर्व करते समय भाजी पर नीबू निचोड़ना और प्‍याज़ डालना ना भूलें।
Nutritional Information
  • सर्विंग साइज़ - 1 प्‍लेट
  • कैलोरी - 200 कैलोरी
  • फैट - 12 ग्राम
  • प्रोटीन - 7 ग्राम
  • कार्बोहाइड्रेट - 47 ग्राम
  • शुगर - 7 ग्राम
  • फाइबर - 2 ग्राम

स्‍टेप बाय स्‍टेप - कैसे बनाएं पाव भाजी

1. बींस, असलू और हरे मटर को प्रेशर कुकर में डालें।

पाव भाजी रेसिपी
पाव भाजी रेसिपी
पाव भाजी रेसिपी

2. इसके बाद इसमें बैल पेपर, शिमला मिर्च, बंदगोभी और गाजर डालें।

पाव भाजी रेसिपी
पाव भाजी रेसिपी
पाव भाजी रेसिपी
पाव भाजी रेसिपी

3. एक कप पानी और एक टीस्‍पून नमक डालें।

पाव भाजी रेसिपी
पाव भाजी रेसिपी

4. प्रेशर कुकर में 3 सीटियां लगने के बाद इसे ठंडा होने दें।

पाव भाजी रेसिपी

5. अब एक गहरे पैन में घी डालें।

पाव भाजी रेसिपी

6. गर्म होने पर इसमें प्‍याज़ और सॉट डालें और इसे हल्‍का भूरा होने तक पकाएं।

पाव भाजी रेसिपी
पाव भाजी रेसिपी

7. अब बचे हुए बैल पेपर और हरे मटर डाल दें।

पाव भाजी रेसिपी
पाव भाजी रेसिपी

8.अच्‍छी तरह से पकाएं।

पाव भाजी रेसिपी

9. अब इसमें कश्‍मीरी चिली पाउडर,गरम मसाला, नमक डालकर मिक्‍स करें।

पाव भाजी रेसिपी
पाव भाजी रेसिपी
पाव भाजी रेसिपी
पाव भाजी रेसिपी

10. पाव भाजी मसाला डालकर मिक्‍स करें।

पाव भाजी रेसिपी

11. टमैटो प्‍यूरी डालकर चलाएं और 4-5 मिनट तक पकने दें।

पाव भाजी रेसिपी
पाव भाजी रेसिपी

12. तब तक कुकर का ढक्‍कन खोलकर एक कप पानी डालें और पकी हुई सब्जियों को मैश कर दें।

पाव भाजी रेसिपी
पाव भाजी रेसिपी
पाव भाजी रेसिपी

13. अब मैश की कई सब्जियों को पैन में डालकर अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।

पाव भाजी रेसिपी

14. इसके हल्‍दी पाउडर डालकर मिक्‍स करें।

पाव भाजी रेसिपी
पाव भाजी रेसिपी

15. अगर सब्जियों में कोई चंक्‍स दिखते हैं तो उन्‍हें दोबारा मैश करें।

पाव भाजी रेसिपी

16. कटे हुए धनिये से इसे गार्निश करें।

पाव भाजी रेसिपी

17. इसे उबलने दें।

पाव भाजी रेसिपी

18. तब तक एक समतल पैन में मक्‍खन डालें।

पाव भाजी रेसिपी

19. पाव बंस को बीच में से काट कर उन्‍हें पैन पर सेकें।

पाव भाजी रेसिपी

20. हल्‍का भूरा रंग होने के तक इन्‍हें सेकें और भाजी के साथ गरमागरम सर्व करें।

पाव भाजी रेसिपी
Read more about: मसाला
English summary

पाव भाजी रेसिपी, पाव भाजी स्‍टेप बाय स्‍टेप, मुंबई स्‍टाइल पाव भाजी पाव भाजी वीडियो रेसिपी

pav-bhaji
Story first published: Thursday, February 15, 2018, 10:14 [IST]
[ 4.5 of 5 - 22 Users]
Desktop Bottom Promotion