For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लंच बॉक्‍स के लिये बनाएं मिंट पास्‍ता

|

पास्‍ता एक बहुत ही आसान सी डिश है, जो कि रंग-बिरंगी सब्‍जियों को डाल कर पकाई जा सकती है। पास्‍ता को आप लंच बॉक्‍स में भी ले कर जा सकती हैं। पास्‍ता बनाने के लिये पहले आपको इसके लिये सॉस तैयार करना होगा। आप पास्‍ता को क्रीम और चीज डाल कर और भी ज्‍यादा क्रीमी बना सकती हैं। इस बनाते वक्‍त पास्‍त को अच्‍छी प्रकार से उबाल कर तुरंत ही ठंडे पानी से धो लें। अगर यह ज्‍यादा पक जाएगा तो यह खराब हो जाएगा और टूट जाएगा। आप इसका टेस्‍ट अपने हिसाब से बढ़ और घटा सकते हैं। तो चलिये जानते हैं मिंट पास्‍ता बनाने की विधि। पास्‍ता विध मशरूम सॉस रेसिपी

तैयारी में समय- 20 मिनट
पकाने में समय- 20 मिनट

Mint Pasta - Lunch Box Recipe

सामग्री-

  • 1 1/2 कप पास्‍ता
  • 2 चम्‍मच ऑलिव ऑइल
  • 1/2 शिमला मिर्च, बारीक कटी
  • 5-6 बेबी कार्न, स्‍लाइस
  • 1 बड़ी गाजर, क्‍यूब में कटी
  • नमक- स्‍वादअनुसार
  • 1 चम्‍मच क्रीम
  • 1 चम्‍मच चीज स्‍प्रेड
  • 1 चम्‍मच पास्‍ता सीजनिंग या ऑरीगेनो

सॉस बनाने के लिये

  • 3 बडे टमाटर
  • 1/2 कप पुदीने की पत्‍ती
  • 5 कलियां लहसुन
  • नमक और मिर्च- स्‍वादअनुसार

विधि-

  1. गैस पर एक बर्तन में नमक, तेल और पानी मिला कर पास्‍ता डालें। इसे ढंक कर पकाने के लिये रखें।
  2. दूसरी ओर बेबी कार्न और गाजर को काट लें और माइक्रोवेव में 2 मिनट के लिये थेाड़ा सा पानी और जरा सा नमक डाल कर रख दें।
  3. जब तक यह सभी चीजें पक रही हैं, तब तक मिक्‍सर में सॉस की सभी सामग्रियों को डाल कर पीस कर बारीक पेस्‍ट तैयार कर लें।
  4. उबलते पास्‍ता को बीच में चला दें और जब हो जाए तब इसे ठंडे पानी के नीचे रख दें।
  5. एक पैन में ऑलिव ऑइल गरम करे, उसमें चॉप की हुई शिमला मिर्च डालें।
  6. माइक्रोवेव की साब्‍जियों को बाहर निकाल कर शिमला मिर्च के साथ मिक्‍स करें।
  7. अब सब्‍जी के साथ सॉस को तैयार कर लें।
  8. इन्‍हीं सब्‍जियों के बीच में पिसे हुए पेस्‍ट को डालें। ढक्‍कन को ढंक कर दो मिनट पकाएं। फिर इसमें क्रीम और चीज डालें।
  9. अब इसमें थोड़ा सा नमक मिलाएं क्‍योंकि आपने पहले भी पास्‍ता और सब्‍जियों में नमक मिक्‍स किया हुआ है।
  10. पास्‍ता सॉस को पतला बनाने के लिये आप इसमें थोड़ा सा दूध या फिर पानी भी मिक्‍स कर सकती हैं।
  11. फिर इसमें पास्‍ता डाल कर मिक्‍स करें। ऊपर से ओरीगेना छिड़के और सर्व करें।

English summary

Mint Pasta - Lunch Box Recipe

If you have mint in the fridge, left over after making mint chutney than here is the mint pasta recipe for you. Once you start making it by yourself, you would never shell out that crazy amount in the restaurants for a single serving of pasta!
Story first published: Monday, May 12, 2014, 11:27 [IST]
Desktop Bottom Promotion