For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वीडियो देख सींखे पंजाबी स्‍टाइल आलू मटर

अगर आप आज दोपहर के लिये कोई सिंपल सी सब्‍जी ढूंढ रही हैं, तो इस पंजाबी स्‍टाइल की आलू मटर को बनाना ना भूलें। आइये पढ़ते हैं और साथ ही देखते हैं इस रेसिपी का वीडियो।

|

आलू मटर की सब्‍जी भला किसे पसंद नहीं होती। खास कर तब जब सर्दियों का मौसम आने लगे तब। जी हां, यह सब्‍जी बनाने में तो आसान है ही साथ में इसका स्‍वाद भी गजब का लगता है। यह सिंपल सी सब्‍जी अगर वीडियो देख कर सीखी जाए तो इसे बनाना और भी आसान हो जाता है।

अमृतसरी पनीर टिक्का जो मुंह में ला दे पानीअमृतसरी पनीर टिक्का जो मुंह में ला दे पानी

तो अगर आप आज दोपहर के लिये कोई सिंपल सी सब्‍जी ढूंढ रही हैं, तो इस पंजाबी स्‍टाइल की आलू मटर को बनाना ना भूलें। आइये पढ़ते हैं और साथ ही देखते हैं इस रेसिपी का वीडियो।

कितने- 4 सदस्‍यों के लिये
तैयारी में समय- 10 मिनट
पकाने में समय- 20 मिनट

सामग्री-

  • तेल- 2 चम्‍मच
  • जीरा- ½ चम्‍मच
  • प्‍याज- ¾ कप (कटी हुई)
  • लहसुन- 1 चम्‍मच
  • अदरक- 1 चम्‍मच
  • हरी मिर्च पेस्‍ट- 1 चम्‍मच
  • टमाटर- 1 कप
  • पानी - जरुरत अनुसार
  • हरी मटर- 1 कप उबली हुई
  • उबले हुए आलू- 1½ कप
  • नमक- स्‍वादअनुसार
  • लाल मिर्च पावडर- 1½ चम्‍मच
  • गरम समाला - ½ चम्‍मच
  • हल्‍दी- चुटकीभर
  • धनिया पत्‍ती- 1 चम्‍मच

बनाने की विधि -

1. एक नॉन स्‍टिक पैन लें और उसमें तेल गरम करें। फिर इसमें जीरा डालें। उसके बाद इसमें कटी हुई प्‍याज डाल कर गोल्‍डन ब्राउन होने तक भूनें।

pic 1

2. अब इसमें लहसुन अदरक, टमाटर और हरी मिर्च का पेस्‍ट मिलाएं।

pic 2

3. जब सभी मसाले पक जाएं तब इसमें हरी मटर और उबले आलू डालें।

pic 3

4. फिर इसमें नमक, लाल मिर्च पावडर, हल्‍दी पावडर और गरम मसाला पावडर मिक्‍स करें।

pic 4

5. अब इसमें 1 कप पानी मिक्‍स करें और करी को उबालें।

6. इसके बाद इसमें पड़े आलुओं को मैश कर लें, जिससे सब्‍जी की ग्रेवी थोड़ी गाढ़ी हो जाए।

pic 6

7. आपकी आलू मटर की सब्‍जी अब तैयार है। इसे गरमा गरम रोटी या फिर चावल के साथ सर्व कीजिये और हां, ऊपर से हरी धनिया से गार्निश करना ना भूलिये।

English summary

Quick Punjabi Style Aloo Matar Recipe: Video

Now who doesn't like Aloo Matar ki sabji? Aloo matar is one of the best gravy recipes that you can prepare for rotis or chapati.
Desktop Bottom Promotion