For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नवरात्रि के व्रत में जरुर बनाएं साबूदाने के ये 7 फलाहार

|

साबूदाना एक ऐसी चीज है जिसे नवरात्रि के व्रत में जरुर बनाया जाता है। अगर बात करें कुछ पॉपुलर साबूदाना रेसिपी के बारे में तो उनमें से साबूदाना खिचड़ी, साबूदाना वड़ा, साबूदाने की खीर और साबूदाना थालीपीठ काफी ज्‍यादा लोंगो दृारा खाया और पसंद किया जाता है।

साबुदाना एक ऐसी खाई जाने वाली चीज है जिसे आप कई विधियों से पका सकती हैं। यह सेहत के लिहाज से भी बहुत फायदेमंद होता है और आराम से पच भी जाता है।

नवरात्र में रहें उपवास, खांए कुछ खास नवरात्र में रहें उपवास, खांए कुछ खास

आज हम आपको साबूदाने से बनने वाली कुछ टेस्‍टी फलाहारों के बारे में बताएंगे जिसे आप नवरात्रि के व्रत में बना कर परिवारजनों के साथ खा सकती हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में..

साबूदाने की खिचड़ी

आसानी से बनने वाली यह साबूदाने की खिचड़ी आपके परिवार के सदस्‍यों को बहुत पसंद आएगी। इसका एक प्‍लेट भी खाएंगी तो आपका पेट आराम से भर जाएगा।

रेसिपी पढ़ें रेसिपी पढ़ें

साबूदाना वडा

साबूदाना वड़ा बनाने में आसान और खाने में बहुत ही क्रिस्‍पी और टेस्‍टी लगता हैं। लोग इसे व्रत में भी फलाहार के रुप में बनाते हैं।

रेसिपी पढ़ें रेसिपी पढ़ें

साबूदाने की पूड़ी

इस दिन आपको अब फल और आलू खाने की जरुरत नही है। लेकिन अब ऐसा करने की जरुरत नहीं है क्‍योंकि अब आप साबूदाने की पूड़ी भी आराम से बना सकती हैं।

रेसिपी पढ़ें रेसिपी पढ़ें

साबुदाना थालीपीठ

यह डिश महाराष्‍ट्रा में बहुत पसंद की जाती है। यह कम तेल से बनाया जा सकता है और इसके लिये नॉन स्‍टिक पैन का ही यूज करें। आइये जानते हैं यह किस विधि से बनाया जाता है।

रेसिपी पढ़ें रेसिपी पढ़ें

साबूदाना खीर

अगर आपने कभी भी साबूदाना खीर खाई है पर इसे घर पर बनाना नहीं जानते हैं तो परेशान ना हों। आज हम आपको साबूदाने की खीर बनाने की विधि बताएंगे।

रेसिपी पढ़ें रेसिपी पढ़ें

साबूदाना डोसा

आज हम आपको साबुदाने से तैयार होने वाला डोसा बनाना सिखाएंगे। यह साबुदाना डोसा आप ब्रेकफास्‍ट में बच्‍चों और परिवारजनों को खिला सकती हैं। इसे तुरंत बना कर सर्व करें नहीं तो अगर यह ठंडा हो गया तो यह बिल्‍कुल भी अच्‍छा नहीं लगेगा।

रेसिपी पढ़ें रेसिपी पढ़ें

साबूदाना कटलेट

साबूदाने के कटलेट स्‍वाद में बहुत ही लाजवाब लगते हैं। साबूदाना कटलेट में उबला आलू डाला जा सकता है। अगर आपको यह कुरकुरा चाहिये तो इसमें बेकिंग सोडा भी डाल सकती हैं।

रेसिपी पढ़ें रेसिपी पढ़ें

English summary

sabudana vrat recipes | sabudana fasting recipes

sabudana recipes are often made during religious fasting or vrat days. popular sabudana recipes are sabudana khichdi, sabudana vada, sabudana kheer and sabudana thalipeeth.
Desktop Bottom Promotion