For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानिए कहीं आप प्यार में डेमीसेक्सुअल तो नहीं है?

By Salman khan
|

सेक्स एक बहुत ही प्राइवेट क्रिया होती है। कई लोग ऐसे होते है जो किसी को भी देखकर सेक्स करने का ख्याल मन में ले आते है। अगर आपको भी किसी अजनबी के साथ समय बिताकर ऐसा लगता है कि आप ऐसा नहीं कर सकते तो आप डेमीसेक्सुअल हो सकते हैं।

इन संकेतों से जानिए कि आपकी Kissing टेक्निक अच्‍छी नहीं हैइन संकेतों से जानिए कि आपकी Kissing टेक्निक अच्‍छी नहीं है

डेमीसेक्सुअल शब्‍द का इस्‍तेमाल उन लोगों के लिए प्रयोग होता है जिसके दिल में किसी को सिर्फ देखकर सेक्‍शुअल आकर्षण पैदा नहीं होता है। ऐसे लोग पहले किसी अजनबी से भावनात्‍मक रूप से जुड़ना पसंद करते हैं और फिर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने के इच्‍छुक होते हैं।

कपल्‍स ध्‍यान दें, तांत्रिक सेक्‍स के इन 5 स्‍टेप से अपनी सेक्‍स लाइफ को बनाएं एनर्जेटिककपल्‍स ध्‍यान दें, तांत्रिक सेक्‍स के इन 5 स्‍टेप से अपनी सेक्‍स लाइफ को बनाएं एनर्जेटिक

ऐसे लोग बहुत ही कम पाए जाते हैं। डेमीसेक्सुअल शब्‍द का पहली बार इस्‍तेमाल एक वेबसाइट द्वारा किया गया था। उसके बाद ये शब्‍द काफी लोकप्रिय होता चला गया क्‍योंकि इसके बाद ऐसे बहुत लोगों की पहचान हुई जो इस तरह की सेक्‍शुएलिटी रखते हैं। इस बात से ये पता चलता है कि इस शब्द का मतलब क्या है। आइए जानते हैं इसके बारे में...

love, romance, relationship, रिश्‍ते, प्‍यार, रोमांस

अगर आपके अंदर आकर्षण पैदा नहीं होता है

एक रिसर्च के दौरान ये पता चला है कि डेमिस्क्सुअल आप है या नहीं ये आ कैसे पता लगाएगें तो उसमें हुआ ये कि एक 24 वर्षीय लड़की ने बताया कि किसी पुरुष को देखने भर से उसके अंदर आकर्षण पैदा नहीं होता है।

अपने बारे में बताते हुए युवती ने लिखा कि मेरे दोस्‍त सिलेब्रिटीज़ के बारे में बात करते थे कि वो कितने हॉट हैं लेकिन मेरी समझ में नहीं आता था कि किसी इंसान को जाने बगैर आप उसके प्रति कैसे आकर्षित हो सकते हैं। ये कुछ बातें है जो आपको औरों से अलग बनाती है।

इसकी ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप ये सोचने लगें कि क्या ये चीज खराब है। बिल्कुल नहीं ये आपका नेचर है जो आपको औरो से अलग करता है।

love, romance, relationship, रिश्‍ते, प्‍यार, रोमांस

पुरुषों में कम होते हैं डेमीसक्सुअल

महिलाओं तो अधिकतर डेमी सेक्सुअल ही होती है पर ये प्रभाव लड़को में ज्यादा देखने को मिलता है। वैसे देखा जाए तो पुरुषों में डेमीसेक्सुअल कम ही देखे जाते है क्‍योंकि वो तो किसी भी खूबसूरत महिला को देखकर फिसल जाते हैं लेकिन इस मामले में लड़कियों की संख्‍या ज्‍यादा हो सकती है।

क्‍योंकि वे पुरुषों को अच्‍छी तरह से जानने और उनसे भावनात्‍मक रूप से जुड़ने के बाद ही शारीरिक संबंध बनाना या आकर्षण महसूस करती हैं। पुरुषों के अंदर महिलाओं से अलग तरह के हार्मोन्स होते है। जो कि ये निश्चित करते है कि आप किस कैटेगिरी में आते हैं।

love, romance, relationship, रिश्‍ते, प्‍यार, रोमांस


इन बातों का रखें ध्यान

सेक्स के मामले में देखा जाता है कि सभी लोगों कि अपनी पसंद होती है। ये भी देखा जाता है कि कौन किससे और कैसे प्‍यार करता है। किसी को पहली नज़र में ही प्‍यार हो जाता है तो कुछ लोगों को इसमें बहुत समय लग जाता है।

वैसे भी प्‍यार के मामले में थोड़ा संभलकर ही चलना चाहिए क्‍योंकि ये आपकी पूरी जिंदगी का सवाल होता है। प्यार के मामले में जल्दबाजी आपको पूरी जिंदगी मंहगी पड़ सकती है। इसलिए आप जिससे प्यार करते है उसके बारे में जरूर जान लें।

English summary

These things you need to know about demisexual

Sex is a very private action. There are many people who take care of having sex by looking at anyone. If you too spend time with a stranger and feel that you can not do this then you can be a demi-zany.
Story first published: Saturday, October 14, 2017, 16:51 [IST]
Desktop Bottom Promotion