For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अगर आपके साथ ये सब हो रहा है तो गर्लफ्रेंड को अलविदा कहना ही बेहतर है

By Gauri Shankar
|

किसी के साथ लगाव और भावनाओं का जुड़ना आप सब जानते हैं। खास तौर पर, लड़के ज़्यादा भावनात्मक होते हैं। आप शायद समझ गए होंगे कि हम क्या कहना चाह रहे हैं। हम सीधे पॉइंट पर आते हैं।

आज की जनरेशन बहुत स्मार्ट है और सब जानती है कि उन्हें क्या चाहिए। आपके दिमाग में भी अपनी ड्रीम गर्ल की इमेज होगी। कई लड़कियों में वो गुण होंगे जो आप अपनी गर्लफ्रेंड में ढूंढ रहे हैं। लेकिन कई बार आप गौर नहीं कर पाते हैं।

आखिर, आप प्यार में हैं और अपने रिश्ते से खुश हैं। लेकिन क्या आपकी लव-लाइफ में कुछ रोड़े हैं? निःसन्देह आप अपने रिश्ते को पुनर्जीवित करने के लिए बहुत कुछ करते हैं।

लेकिन आप रिश्ते को लड़ाई के साथ खत्म करते हैं क्यों कि आपकी गर्लफ्रेंड ने अजीब व्यवहार किया है। आखिर, आपके प्रयास खराब हो जाते हैं। लेकिन क्या यह समय अलग होने का है? हम बताते हैं...

इन कारणों से छोड़ें अपनी गर्लफ्रेंड को

इन कारणों से छोड़ें अपनी गर्लफ्रेंड को

ज़्यादा पजेसिव होना या आपके संभावनाएं ज़्यादा रखना

किसी रिश्ते में पजेसिव होना अच्छी बात है, पर अगर यह ज़्यादा हो तो? इसलिए आपकी गर्लफ्रेंड अगर हर समय चाहती है कि आप उसके पक्ष में रहें तो यह ओवर पजेसिव होने का लक्षण है। वाकई में, ऐसा संभव नहीं है क्यों कि आपको ऑफिस के और साथ ही और भी कई तरह के काम देखने होते हैं।

आपकी गर्ल फ्रेंड आपकी जासूसी करती है

आपकी गर्ल फ्रेंड आपकी जासूसी करती है

कई बार प्यार का भूत उसके दिमाग में बैठ जाता है और उसे शक होने लगता है कि आप किसी और से रिश्ते में हैं। ऐसे में वो आपसे सीधा इस बारे में बात नहीं करती है। लेकिन, उसे इस बात की चिंता सताने लगती है और आपकी हर कदम पर जासूसी करने लगती है। कोई हमारा पीछा करता है तो हमें पता तो चल ही जाता है।

भविष्य को एक साथ नहीं देखते

भविष्य को एक साथ नहीं देखते

क्या आपकी गर्लफ्रेंड आपके भविष्य से गायब है? यदि हाँ, तो अपने रास्ते बदल लेना ज़्यादा बेहतर है। ऐसे रिश्ते से कोई मतलब नहीं जिसका कोई भविष्य ही नहीं है। सोचें कि इस रिश्ते से आपको क्या मिलने वाला है? आपको भावनाओं को समझना होगा। क्या आपकी आत्मा इस रिश्ते में खुशी महसूस करती है, शायद नहीं। तो ऐसे में रिश्ते को क्यों झिलाना, ब्रेक अप करें और निकल लें।

आपकी सेक्स लाइफ एक्टिव नहीं है

आपकी सेक्स लाइफ एक्टिव नहीं है

हमने कई बार बताया है कि सेक्स, रिश्ते का एक अभिन्न अंग है। आप देखें कि आपकी गर्लफ्रेंड प्यार करने से दूर क्यों भागती है? हकीकत है कि हम उस व्यक्ति के साथ सेक्स करना चाहते हैं जिससे हम रिलेशनशिप में होते हैं। लेकिन यदि आपकी गर्लफ्रेंड के दिमाग में कुछ और है तो ध्यान रखें। हो सकता है उसकी लाइफ में कोई और हो! इस कारण से हो सकता है कि वो आपसे यौन संबंध नहीं बना रही हो।

वह आपकी कदर नहीं करती है

वह आपकी कदर नहीं करती है

हर रिश्ते में एक दूसरे की कदर करना बेहद ज़रूरी है। लेकिन यदि आपकी गर्लफ्रेंड सबके सामने आपकी बेइज्जती कर देती है तो मामला गड़बड़ है। हम सभी अपने पार्टनर से आदर चाहते हैं लेकिन यदि नहीं पाते हैं तो दुख होता है। इसलिए, सबसे पहले, उससे बात करें और समझाएँ कि उसे आपका आदर करना चाहिए। यदि वह लगातार बेकार व्यवहार करती है तो उसे अलविदा कह दें।

ड्रग की लत

ड्रग की लत

ड्रग्स और नशा शरीर के लिए नुकसानकारी है। क्या आपकी गर्लफ्रेंड को नशा करने की आदत है? पहले आप उसे नशा मुक्ति केंद्र ले जाएँ। यह भी बेहतर होगा कि आप ऐसी लड़की को अपनी ज़िंदगी से दूर रखें। यह हर्ट कर सकता है और आपको दुख होगा। बॉयफ्रेंड होने के नाते ड्रग की बात आपके दिमाग में घर कर सकती है। इस आदत को छोडने में उसकी मदद करें और फिर उससे दूरी बना लें। ऐसे मामलों में गर्लफ्रेंड से रिश्ता तोड़ना ही ज़्यादा बेहतर है।

उसके बिना ज़्यादा मजा लेते हैं

उसके बिना ज़्यादा मजा लेते हैं

क्या आप उसे बिलकुल भी मिस नहीं कर रहे हैं? क्या उससे दूर रहने पर आपको खुशी मिलती है? ऐसे में रिश्ते को खत्म करना ठीक है। जिसके दूर जाने पर आपको उसकी कमी ही महसूस नहीं होती तो ऐसे रिश्ते को निभाने के क्या फ़ायदा। अपनी गर्लफ्रेंड से नाता तोड़ने का यह एक बड़ा कारण है।

मान्यताओं का टकराना

मान्यताओं का टकराना

निःसन्देह, हम सब हर चीज को अलग तरीके से सोचते हैं, सबका दिमाग अलग होता है। लेकिन, हर बार सहमत ना हो पाना, कुछ और कहानी कहता है। एक स्वस्थ बहस और चर्चा करना अच्छी बात है। लेकिन बेकार में बहस करने का क्या मतलब है। उसे बता दें कि आप कभी कभार गलत हो सकते हैं लेकिन हर बार नहीं।

English summary

Reasons To Dump Your Girlfriend

You know all about attachment and attachment to someone. Especially, boys are more emotional. You might have understood what we are trying to say. We come straight at the point. Today's generation is very smart and everyone knows what they want.
Story first published: Tuesday, December 5, 2017, 10:49 [IST]
Desktop Bottom Promotion