For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हेल्‍दी प्रेग्‍नेंसी के लिए महिलाओं को फॉलो करने चाहिए ये वास्‍तु टिप्‍स

|

हर गर्भवती महिला चाहती है उसका आने वाला नन्‍हा मेहमान स्‍वस्‍थ हो, लेकिन इस समय महिला का शरीर अतिसंवेदनशील और कमजोर रहने के कारण उसे बहुत ज्‍यादा देखरेख और आराम की जरूरत होती है। महिलाएं प्रेग्‍नेंसी के दौरान भी खान पान के अलावा पूजा अर्चना में भी बहुत ध्‍यान लगाती है।

ऐसे में वास्‍तु टिप्‍स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। क्‍योंकि वास्‍तु प्रकृति के विभिन्‍न तत्‍वों में भागीदारी दिखाकर हमारे जीवनशैली में मौजूद पांच तत्‍वों के संतुलन और संचालन में मदद करते हैं।

Vastu Tips to remove Miscarriages defect, हो रहा है गर्भपात तो अपनायें ये वास्तु टिप्स | Boldsky

गर्भावस्था जीवन के बदलाव का अनुभव है और एक महिला के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण चरणों में से एक है। सकारात्मक ऊर्जा की उपस्थिति गर्भावस्था या गोदभराई के दौरान महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण होती है।

आइए आज हम आपको हेल्‍दी प्रेग्‍नेंसी के लिए वास्‍तु टिप्‍स बता रहे हैं।

वास्‍तु एक्‍सपर्ट के अनुसार, घर में कुछ परिवर्तन करने से न केवल आपके गर्भधारण करने के चांस बढ़ते हैं बल्कि गर्भावस्‍था भी बिना किसी परेशानी से गुजर सकती है। आइए इस लेख के माध्‍यम से गर्भावस्‍था के दौरान वास्‍तु के महत्‍व के बारे में जानते हैं। गर्भवती वास्‍तु के कुछ महत्‍वपूर्ण सिद्धांतों को अपनाकर बच्‍चे के जन्‍म के समय होने वाली और अनावश्‍यक समस्‍याओं से बच सकती है।

दक्षिण-पश्चिम कमरे में ही सोना चाहिए

दक्षिण-पश्चिम कमरे में ही सोना चाहिए

प्रेग्नेंसी बिना किसी परेशानी के आसानी से गुजर जाए इसके लिए प्रेग्नेंट महिला को हमेशा दक्षिण-पश्चिम कमरे में ही सोना चाहिए। अगर ऐसा संभव ना हो तो उत्तर-पूर्व दिशा का कमरा भी बेहतर रहेगा। लेकिन गर्भावस्‍था के अंत में गर्भवती महिला को उत्तर-पश्चिम दिशा के कमरे का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।

वायलेट रंग की लाइटें

वायलेट रंग की लाइटें

नीला रंग बेहद आरामदेह माना जाता है, इसलिए गर्भवती के कमरे में हल्की नीली या वायलेट रंग की लाइटें लगाना बेहतर रहता है।

गर्भवती महिला को हमेशा कमरे की दक्षिण दिशा की ओर ही सिर करके सोना चाहिए।

लाल, काले और नारंगी रंगों से बचे

लाल, काले और नारंगी रंगों से बचे

गर्भवती को लाल, काले और नारंगी जैसे गहरे रंगों के इस्‍तेमाल से बचना चाहिए फिर चाहे वह कमरे का रंग हो या कपड़ों का। क्‍योंकि गहरे रंगों के इस्तेमाल से गर्भवती महिला डिप्रेशन का शिकार हो सकती है जिसका मां और बच्चे दोनों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

गहरे रंगों की बजाय हल्के रंग जैसे- हल्का नीला, पीला, सफेद और हल्के गुलाबी रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए।

प्रेरणादायक किताबे पढ़े

प्रेरणादायक किताबे पढ़े

पढ़ना एक अच्छी आदत है और गर्भावस्‍था के दौरान सकारात्मक और प्रेरणादायक किताबें पढ़ना और भी अच्छा होता है।

डिप्रेशन से दूर रहें

डिप्रेशन से दूर रहें

बेडरूम में बच्चों की तस्वीरें भी लगाएं। इससे गर्भवती महिला हमेशा पॉजिटिव रहती है और होने वाला बच्चा भी स्वस्थ रहता है। गर्भवती महिला को अंधेरे या बेरंग कमरे में नहीं बैठना चाहिए क्‍योंकि इससे उन्‍हें डिप्रेशन हो सकता है।

नकारात्मक वाइब्स से बचे

नकारात्मक वाइब्स से बचे

गर्भवती को नकारात्मक वाइब्स से बचने के लिए सीढ़ियों के नीचे बने टॉयलेट में जाने से बचना चाहिए। घर के ठीक मध्य में सीढ़ी गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती है।

English summary

Vastu tips for a healthy pregnancy!

here are some useful vastu tips for you to ensure a healthy pregnancy.
Story first published: Friday, August 18, 2017, 17:28 [IST]
Desktop Bottom Promotion