For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्‍किन और बालों के लिये वरदान है लहसुन की कली, जानें कैसे करें प्रयोग

|

लहसुन के गुणों के बारे में जितनी चर्चा की जाए उतनी ही कम है। हर किसी के घर की रसोई में लहसुन जरुर मौजूद होता है। यह छोटा सा लहसुन सिर्फ खाने का जायका ही नहीं बढ़ाता है साथ ही इसके बहुत सारे औषधिय गुण भी हैं।

लहसुन में एन्टी-फंगल और एन्टी-ऑक्सिडेंट गुण सबसे ज्‍यादा होता है इसलिए यह सौदर्य निखारने के बड़े काम आता है। यह त्‍वचा और बालों की समस्‍या को पल भर में ठीक कर सकता है। इसमें इतने सारे गुण होने की वजहसे बहुत सारे ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट इसे अपनी सुंदरता निखाने की सामग्री मे यूज़ करने के लिये कहते हैं।

यदि चेहरे पर बहुत ज्‍यादा मुंहासे हो रहे हों तो, लहसुन के रस को लगाइये, आप पाएंगी कि वह गायब होने लग जाएंगे। आप इसके रस में वाइट वेनिगर भी डाल कर लगा सकती हैं। ऐसे ही लहसुन के कई ब्‍यूटी बेनिफिट हैं, जो आपके चेहरे तथा बालों की सारी समस्‍याओं को हल कर सकते हैं। लहसुन को स्‍किन पर यूज़ करने से पहले इसका एक पैच टेस्‍ट जरुर कर लें।

स्‍किन और बालों के लिये वरदान है लहसुन की कली

1. त्‍वचा के लिये

1. त्‍वचा के लिये

बंद स्‍किन पोर्स में वाइटहेड्स और झाइयां हो जाती हैं। इसलिये ये बहुत जरुरी है कि आपकी स्‍किन के पोर्स हमेशा साफ रहें। इस वजह से लहसुन काम में आ सकते हैं। यह आपके पोर्स से गंदगी को दूर रखते हैं।

2. एक्‍ने से मुक्‍ती दिलाए

2. एक्‍ने से मुक्‍ती दिलाए

बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन और गंदगी की वजह से एक्‍ने की समस्‍या हो सकती है। ऐसे में लहसुन में एंटीबैक्‍टीरियल और एंटीऑक्‍सीडेंट गुण होने के नाते आपके पिंपल्‍स ठीक हो सकते हैं। आप हफ्ते में एक बार इसका यूज़ कर सकती है।

3. ब्‍लैकहेड्स से मुक्‍ती

3. ब्‍लैकहेड्स से मुक्‍ती

ब्‍लैकहेड्स ज्‍यादातर नाक पर ही होते हैं। इनकी वजह से आपकी स्‍किन गंदी और भद्दी दिख सकती है। लहसुन में एंटीऑक्सिडेंट आपकी त्वचा की सतह तक पहुंच सकते हैं और बैक्टीरिया से मुकाबला कर सकते हैं जो इन ब्लैकहैड्स का कारण बनता है। इसलिए, लहसुन को नियमित त्‍वचा पर लगाने से आपकी त्वचा ब्लैकहेड फ्री हो सकती है।

4. बारीक धारियों को मिटाए

4. बारीक धारियों को मिटाए

उम्र बढ़ने के प्रमुख लक्षणों में से ये कुछ को ठीक कर देता है, जैसे चेहरे पर बारीक रेखाएं। बस आपको अपने साप्ताहिक दिनचर्या में लहसुन को शामिल करना होगा।

5. स्‍ट्रेच मार्क से छुटकारा

5. स्‍ट्रेच मार्क से छुटकारा

आखिरी अविश्वसनीय बात यह है कि लहसुन आपकी त्वचा से स्‍ट्रेच मार्क को काफी हद तक कम कर सकते हैं। यह नए स्‍ट्रेच मार्क को आने से रोकता भी है। आपको बस इसे किसी प्राकृतिक तेल में मिलाकर प्रभावित क्षेत्र पर मालिश करना होगा।

6. बालों के झड़ने का इलाज

6. बालों के झड़ने का इलाज

बालों के झड़ने की समस्या से लगभग 10 में से 8 लोग पीड़ित हैं। हालांकि, लहसुन को लगाने से आपको इस समस्‍या में काफी हद तक आराम मिल सकता है। लहसुन ना केवल बालों के टूटने को रोकता है बल्‍कि यह दुबारा ऐसी कोई समस्‍या पैदा भी नही होने देता।

7. लहसुन में एंटीबैक्‍टीरियल गुण होते हैं

7. लहसुन में एंटीबैक्‍टीरियल गुण होते हैं

जो कि रूसी से मुक्‍ती दिलाने में मदद करते हैं। रूसी से बहुत लोग परेशान हैं ल‍ेकिन लहसुन इसे हटाने में मदद कर सकता है।

8. बालो की जड़ों को मजबूती दे

8. बालो की जड़ों को मजबूती दे

लोहे और विटामिन से भरपूर होने के नाते, लहसुन आपके निर्जीव बालो की जड़ों को मजबूत बना सकता है। आप लहसुन के रस को या तो अकेले ही लगाएं या फिर से जैतून तेल या शहद के साथ मिक्‍स कर के लगाएं।

9. स्‍कैल्‍प को स्‍क्रब करे

9. स्‍कैल्‍प को स्‍क्रब करे

आपके बाल हमेशा स्‍वस्‍थ हो इसलिये लहसुन आपकी स्‍कैल्‍प को Exfoliate कर के सारी गंदगी को निकाल सकता है। यह आपके बालों और खोपड़ी के लिए बहुत अच्छे परिणाम दे सकता है।

10. बालों को मोटा बनाए

10. बालों को मोटा बनाए

यदि पतले बालों की समस्या है, तो लहसुन आपके बचाव में आ सकता है। आप लहसुन को अन्य घरेलू उपायों के साथ मिला कर प्रयोग कर सकती हैं।

English summary

Here's What Garlic Can Do To Your Skin and Hair

Regular application of this wonder herb can transform the state of your skin and hair. Because of its many benefits, several skin care experts are urging people to incorporate this natural remedy in their beauty routine.
Story first published: Thursday, October 19, 2017, 12:30 [IST]
Desktop Bottom Promotion