For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बाजारू स्‍क्रब से अच्‍छा है बनाइये घरेलू स्‍क्रब, जानें तरीका

|

चेहरे की डेड स्‍किन को साफ करने के लिये घर पर ही प्राकृतिक स्‍क्रब बनया जा सकता है। आप चाहें तो स्‍क्रब को बना कर फ्रिज में ही कई दिनों तक रख सकती हैं और इस्‍तमाल कर सकती हैं।

स्‍क्रब न केवल चेहरे के लिये ही बल्‍कि हाथ, पांव और होंठों के लिये भी बनाया जा सकता है। बाजारू स्‍क्रब में कई तरह के कैमिकल्‍स मिले हुए होते हैं इसलिये कोशिश करनी चाहिये कि इसे घर पर ही प्राकृतिक चीजों से ही बना लिया जाए।

Homemade Exfoliating Scrubs That Are More Effective Than Scrubs Sold At Beauty Stores
Body Srub for Beautiful Skin | DIY | शरीर को निखारेगा ये उबटन | BoldSky

चेहरे पर अगर झुर्रियां पड़ गई हैं तो आप चीनी का स्‍क्रब लगा कर चेहरे को टाइट कर सकती हैं। आज हम आपको ऐसे स्‍क्रब बनाना सिखाएंगे जिसमें केले, कॉफी, खीरे जैसे साधारण चीजों का प्रयोग होगा।

 #1. रिफ्रेशिंग खीरे का स्‍क्रब

#1. रिफ्रेशिंग खीरे का स्‍क्रब

खीरे के रस में हल्‍का ब्‍लीचिंग एजेंट होता है जो कि शरीर से टैनिंग को मिटाने में मदद करता है। इसके साथ अगर आप ऑलिव ऑइल मिलाएंगी तो यह आपकी स्‍किन को नमी पहुंचाएगा और ड्रायनेस से बचाएगा।

सामग्री-

  • खीरे का जूस
  • एलो वेरा जैल
  • पावडर वाली शक्‍कर
  • जैतून का तेल
  • बनाने की विधि -

    1. खीरे को घिस कर उसका रस निकाल लें। फिर इसमें एलो वेरा जैल, शक्‍कर और दो बूंद ऑलिव ऑइल की मिलाएं।
    2. आपका टैन रिमूवल स्‍क्रब तैयार है, इसे आप अब यूज कर सकती हैं।
    #2. केले का स्‍क्रब

    #2. केले का स्‍क्रब

    यह केले का स्‍क्रब vitamins A, B and E तथा पोटैशियम से भरा है। इसमें हर एक ऐसी चीज़ मिली हुई हैं, जो स्‍किन को टोन करती है।

    सामग्री:

    • 1 पका हुआ केला
    • 2 चम्मच दानेदार चीनी
    • शहद के 2 चम्मच
    • बनाने का तरीका:

      1. एक कटोरे में केला मैश करें।
      2. चीनी और शहद के साथ मिलाएं।
      3. फ्रिज में एक एयरटाईट कंटेनर में रखें।
      4. शेल्फ लाइफ: 2-5 दिन
      #3. हनी लिप स्‍क्रब

      #3. हनी लिप स्‍क्रब

      रूखे सूखे होंठों के लिये स्‍क्रब खरीदना काफी महंगा पड़ जाता है। आप इसके लिये घर पर ऐसे बनाएं स्‍क्रब।

      सामग्री-

      • 2 टीस्‍पून चीनी
      • 2 टीस्‍पून नारियल तेल
      • 1 चम्मच शहद
      • तरीका:

        1. एक कटोरे में सभी चीजों को मिलाएं और इन्‍हें दानेदार ही रहने दें।
        2. रेफ्रिजरेटर में एक ग्लास जार में स्टोर करें और जब भी आपके होंठ फटें तो इसे लगाएं।
        3. शैल्फ जीवन: 2-3 सप्ताह

        #4. सिल्‍की पैरों के लिये लेमन स्‍क्रब

        #4. सिल्‍की पैरों के लिये लेमन स्‍क्रब

        यह एक बहुत ही सिंपल स्‍क्रब है जो आपके पैरों को बहुत ही कोमल बनाएगा।

        सामग्री:

        • 1 ¼ कप चीनी
        • ½ कप नारियल तेल / बेबी तेल / जैतून का तेल
        • नींबू के रस के 3 बड़े चम्मच
        • तरीका:

          1. एक कटोरा लें और सभी सामग्री को एक साथ मिलाएं।
          2. इसे एक छोटे जार में डज्ञल कर ठंडा करें।
          3. अपने पैरों पर मिश्रण को लगाएं और रगड़े।
          4. शैल्फ जीवन: 2-3 सप्ताह
          #5. हाथों के लिये स्‍क्रब

          #5. हाथों के लिये स्‍क्रब

          हाथों को सूपर साफ्ट रखना है और अच्‍छी खुशबू पानी है तो इसे इस्‍तमाल करें।

          सामग्री-

          • 1 बड़ा चमचा नारियल तेल
          • 1 बड़ा चमचा पिसी हुई कॉफी
          • 1 बड़ा चमचा ब्राउन शुगर
          • 2 चम्मच मिठाई बादाम का तेल
          • 1 चम्मच विटामिन ई तेल
          • बनाने की विधि -

            1. एक कटोरे में ब्राउन शुगर और कॉफी को मिलाएं।
            2. दूसरे कटोरे में विटामिन ई, बादाम मेल और नारियल तेल मिक्‍स करें।
            3. फिर ब्राउन शुगर वाले मिश्रण को उसके साथ मिक्‍स कर के गाढा स्‍क्रब तैयार करें।
            4. इस मिश्रण को किसी एयरटाइट कंटेनर में डाल कर फ्रिज में रखें और इस्‍तमाल करें।

English summary

Homemade Exfoliating Scrubs That Are More Effective Than Scrubs Sold At Beauty Stores

Here we have 10 exfoliating scrub recipes for you that you can whip up in just no time.
Story first published: Wednesday, September 13, 2017, 16:18 [IST]
Desktop Bottom Promotion